Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बूंदी का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बूंदी का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बूंदी का.

    PopularLatestVideo

Mamta choudhary

मैं उसका बूंदी का लड्डू वह मेरी काजू कतली हो रही #शायरी

read more
मैं उसका बूंदी का लड्डू वह मेरी काज्जू कतली हो रही उसने कहा कहां रखोगे मुझे मैंने कहा जेब में अब तो घणी पतली हो रही

©mamta choudhary मैं उसका बूंदी का लड्डू वह मेरी काजू कतली हो रही

JALAJ KUMAR RATHOUR

प्लेसमेंट-एक सफल असफलता पार्ट-10 लगभग 4:30 बजे थे। कोई कमरे का गेट जोर से खटका रहा था।भानू ने उठकर देखा तो वार्डन सर थे। तेजी से बोले" उठ जा #जलज

read more
प्लेसमेंट-एक सफल असफलता
पार्ट-10
लगभग 4:30 बजे थे। कोई कमरे का गेट जोर से खटका रहा था।भानू ने उठकर देखा तो वार्डन सर थे। तेजी से बोले" उठ जाओ आशिको और जल्दी से असेमब्ली में चलो " ,वार्डन के जाने के बाद उनके लिए चार गालियाँ देने के बाद सभी लोग तैयार हुए और पहुँच गए ग्राउंड को साफ करने।हमने लगभग 6:30 तक ग्राउंड को साफ कर दिया था। उसके बाद वापस हॉस्टल जाते टाईम अवनी मिल गयी उसने कहा "स्वप्निल, मैं और राशि आज कॉलेज की परेड के बाद मूवी देखने जायेंगे तुमको भी चलना है " मैंने कहा यार मुझे कपड़े धुलने है "वो हँसी और बोली, प्लीज यार चल ना अब दिन ही कितने बचे है साथ मे बिताने को " मैंने कहा "ठीक है चलूँगा ", दस बजे मैं कॉलेज आ गया था। ध्वजारोहण के समय  राष्ट्रगान हमेशा से मेरे खूबसूरत पलो में शुमार था। क्युकी यह पल प्रत्येक भारतीय के दिल सबसे करीब होता है।कुछ कार्यक्रम होने के बाद बूंदी के लड्डू का वितरण हुआ। ये बूंदी के लड्डू भी हमें जाने अंजाने मे  एक सीख दे जाते है। कि एक बार टूटने के बाद किसी भी चीज में वो पुरानी बात नही रहती। फिर चाहे दोबारा उसे कितने भी प्यार से संवारा जाए। 
मैं लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहा था तभी अवनी ने सामने आकर इशारा किया पर मैंने उसको कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा 5 मिनट बाद मुझको बूंदी के लड्डू का प्रसाद मिल गया, अवनी बोली यार इतना क्या जरूरी था। ये लड्डू के लिए 5 मिनट बर्बाद करना। मैंने उससे कहा चलते चलते बताता हूँ " अवनी तुझे पता है। कि हमारे यहाँ दिवाली, होली पर अगर कुछ चीज बांटी जाती है। तो लोग उस प्रसाद समझ कर लेते है "तभी अवनी बोली " ऐसा तो मेरे यहाँ भी होता है पर इससे इसका क्या संबंध " मैंने कहा ये भी तो राष्ट्रीय पर्व है। तो ये बूंदी का लड्डू भी तो प्रसाद ही हुआ। तभी अवनी थोड़ी उदास हुई और उसने मेरे हाथो से थोड़ा लड्डू लेकर खा लिया । हमारे सामने राशि आ गयी थी। मैंने पूछ कौन सी टॉकीज में  चलना है। तो अवनी बोली "पी वी आर मे  और मैंने टिकिट भी बुक कर ली है " अवनी की यही बात अच्छी थी। वो हमेशा हर काम के लिए पूरा प्लान बना के रखती थी। हम लोग पी वी आर पहुँच चुके थे। मैने पोस्टर की तरफ देखा तो मूवी का नाम लिखा था "हाफ गर्ल फ्रेंड" बेस्ड ओन चेतन भगत बेस्ट सेलिंग नोवेल . 
.#जलज कुमार प्लेसमेंट-एक सफल असफलता
पार्ट-10
लगभग 4:30 बजे थे। कोई कमरे का गेट जोर से खटका रहा था।भानू ने उठकर देखा तो वार्डन सर थे। तेजी से बोले" उठ जा

Anil Siwach

।।श्री हरिः।। 45 - खायेगा? 'खायेगा!' कन्हाई के हाथ में मोदक है। केशर-पीत, खूब बड़ा-सा मोदक! बूंदी का बना ऐसा मोदक जिसे देखकर ही क्षुधा जाग

read more
।।श्री हरिः।।
45 - खायेगा?

'खायेगा!' कन्हाई के हाथ में मोदक है। केशर-पीत, खूब बड़ा-सा मोदक! बूंदी का बना ऐसा मोदक जिसे देखकर ही क्षुधा जाग

प्रतिभा त्रिपाठी

बूंद का भाग्य #कविता

read more
एक बूंद नेह की
 आंखों से गिरी ही थी
गिर गयी 
स्नेह रूपी सीपी में 
बन गयी 
मोती और कितने  हृदयों का
 हार हो गयी।
वही दूसरी ओर 
एक बूंद 
गिरी 
 अभिलाषाओं से लिप्त
 स्वार्थ की मैली सोच पर । 
अब आँखों मे क्रोध है
 कंचोट है
उद्विघ्न मन उलाहने 
सुनकर  
विरोध कर रहा है ।
बूंद अब विषैली हो चली है 
विषधरों के उद्देश्यों 
की कुंठाओं की 
बेदी पर चढ़ने को 
अस्तित्व खोने को बूंद का भाग्य

R.m.@singh

बिंदी का नजारा 😍

read more
प्यारे से मुखड़े पर वो खुबसूरत बिंदी का नजारा
जैसे चांद के पास बैठा हो सितारा बिंदी का नजारा 😍

Jitendra KumarYadav ( jitu)

एक बूंद का घडा #nojotophoto

read more
 एक बूंद का घडा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile