Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कराची सिटी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कराची सिटी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कराची सिटी.

    PopularLatestVideo

Shubhangi Sutar

पर्वा न कशाची करावी

read more
व्हावं मी ही या कलियुगात 
सावित्रीची लेक अन 
निघाव साऱ्या या 
गोरगरिब दीन दलितांची
सेवा कराया 
पर्वा न कशाची करावी
सुरवात तर करून पहावी

नकोच या घरातल्या रूढी 
परपरांना बळी पढाया
नाही सहन करणार 
मी तो अन्याय 
लढेन मी आयुष्यभर
आत्मविश्वासान 
उभ आयुष्य मी
जगेन स्वाभिमानान
पर्वा न कशाची करावी
सुरवात तर करून पहावी 

व्हावं थोड ध्येयासाठी
वेढं अन जगावं 
आपल्या धुंदीत
नको कोणासोबत स्पर्धा
नको ते अहंकार आणि इर्षा
पर्वा न कशाची करावी
सुरवात तर करून पहावी

©Shubhangi Sutar पर्वा न कशाची करावी

जगदीश निराला Jagdish Nirala

कराची मॉटी #विचार #happychildrensday

read more
#HappyChildrensDay  शिल्पी के खिलोने
***************
बच्चें वो मिट्टी हे जिससे देश का निर्माण 
किया जा सकता है,
कच्ची मिट्टी को शिल्पकार जैसा आकार प्रकार
 देगा वैसा ही पात्र चरित्र तैय्यार होगा ही!
यही सोच जवाहरलाल नेहरू जी की थी.आज का बालक कल का हिन्दुस्तान होगा!
शिल्पी तो असल में मॉ बाप वगुरू होते पर आज ऐसा देखने को ही नही मिल रहा है!
बच्चों को केवल पैसा कमाने की मशीन भर बनाने की होड़ चल पड़ी है इसी का परिणाम. परिवारों में बिखराव हो गया है!
सुन्दर सपना टूट सा गया लगता है
जगदीश निराला
मॉगरोल कराची मॉटी

Sumit Sharma

mute video

Surekha Patel(Angel)

सिटी #कविता

read more
mute video

suryakant sahu 'sahaj'🙏

#ग्रीन सिटी

read more
फिर फिर लौट आतीं हैं पुरवाइयां ,
तुम्हारे विशाल पाषाण भवन के 
फौलादी दरवाजों, खिड़कियों से टकराकर ,
तुमने बंद कर लिये हैं,सारे झरोखे,
जिनसे वायु का एक झोंका भी ,
नहीं घुस सके अनुमति के बिना,
फिर तुम इसे 
वातानुकूलन कहते हो !
खड़े किये जा रहे हैं कंकरीट के जंगल,
प्लास्टर से बने 
नकली पेड़,ग्रीन लाइट्स ,
नकली पेड़ों पर रखे जा रहे हैं 
जल पात्र युक्त कार्ड बोर्ड से बने 
नकली बर्ड हाउसेज,
मैदानों में टर्फ बिछाई जा रही है,
बालकनी में,बैठक में सजाई जा रही हैं 
नकली फूल पत्तियां ,
और इन कालोनियों को तुम  
ग्रीनसिटी कहते हो !
सिकुड़ता जा रहा है तुम्हारा हृदय,
संकीर्ण होती जा रही हैं 
तुम्हारी रक्त नलिकाएं निरंतर,
तुम्हारी धूर्तता लंपटता लोलुपता दंभ ,
तुम्हारे मस्तिष्क पर हावी
होते जा रहे हैं लगातार,
और तुम इसे ही 
एक सफल जीवन कहते हो  ! #ग्रीन सिटी

Shoyabkhan

जयपुर सिटी #ज़िन्दगी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile