Nojoto: Largest Storytelling Platform

New क्रीया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about क्रीया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, क्रीया.

Related Stories

    PopularLatestVideo

#maxicandragon

#मुर्गा_लडाना अर्थ बताकर समझाईए इसका मतलब किसी बात को गलत ढंग से बताकर एक दूसरे मे मनमुटाव की स्थती पैदा करना है जैसे एक बार एक घर मे विपत #Sadharanmanushya

read more
#मुर्गा_लडाना अर्थ बताकर समझाईए

इसका मतलब किसी बात को गलत ढंग से बताकर एक दूसरे मे मनमुटाव की स्थती पैदा करना है

जैसे एक बार एक घर मे विपत्ती आने के पश्चात भूरी सूर्पनखा कल्लो और मोटी मे ऐसी स्थित उत्पन्न हुई, पहले सब कुछ ठीक दिखाई देता था परंतु वैसा था नही, चारो के मन का भेद एक मनुष्य जानता था,पर वो कहते नही था, काकी किसी का आत्मसम्मान न टूटे, समय गुजरता गया, औरभेद सामने आते गए 
विकट परिस्थिति मे जब आसमान टूटा, तब जो समीप था वो दूर भाग गया, जो बुरा था वो सज्जन निकला, जो सज्जन था वो दुर्जन निकला, जो हितैषी था वो चतुर निकला
जो जैसा था स्थिति के बदले पर ही सामने आए
लेकिन इसमे वो लोग भिन्न थे, जो मुर्गा लडाने का कार्य कर रहे थे
जिसने मुख्य भूमिका भूरी  की थी
भूरी भिन्न भिन्न परिस्थिति मे खेलना जानता थी
इस खेल मे पारंगत होने के साथ साथ जब्बराई भी थी
झूठ,  फरेब, रोना, मनाना, चिल्लाना इत्यादि कलाओं मे माहिर थी
इस परिस्थिति मे भूरी ने सभी पात्र मे षडयंत्र के ही बोना शुरू किए
सारे साम्राज्य पर आधिपत्य स्थापित किया
सभी को अलग अलग तरह से बरगलाना, झूठ फैलाना, डराना, चुप करवाना इत्यादि क्रीयाओ को सम्पन्न किया
जो वस्तु भूरी के पास होती, वो उसे लुप्त बताती
या किसी और को पास बताती
किसी और से न पूछा जाए, उसका भी इंतजाम करती
ली हुई वस्तु को नकारना, किसी और का बताना, दूसरे से वस्तुओ का अधिग्रहण करना, और सब होने के उपरांत रोना, ये भूरी की चालबाजीयो का खून था

आपने इस कहानी से समझा की मुर्गा लजाना किसे कहते है
#SadharanManushya

©#maxicandragon #मुर्गा_लडाना अर्थ बताकर समझाईए

इसका मतलब किसी बात को गलत ढंग से बताकर एक दूसरे मे मनमुटाव की स्थती पैदा करना है

जैसे एक बार एक घर मे विपत

Nitish Mishra, what's aap,7238952541

योगासन क्रिया

read more
 योगासन क्रिया

okesh sonwal

पतली कमरीया #कॉमेडी

read more
mute video

HP

उल्लास और क्रीड़ा

read more
सत्तर का हो अथवा सत्रह का-प्रत्येक के हृदय में रहस्यों के प्रति आश्चर्य तथा नक्षत्रों और नक्षत्रों जैसी वस्तुओं के प्रति मधुर आकर्षण होता है। 
तभी वह घटनाओं की निर्भीक चुनौती को बच्चों की अतृप्त जिज्ञासा के समान उल्लास और जीवन की क्रीड़ा समझता है।


(प.श्रीराम शर्मा आचार्य) उल्लास और क्रीड़ा

NEERAJ SIINGH

#neerajwrites काम क्रीड़ा

read more
काम क्रीड़ा और तुम 
ना जानें कैसी ये मादकता हैं 
जो धुँध सी आखों पर छाती हैं
और धूप सी सफेद धुएँ में मंद मंद 
सुगंध तुम तक पहुँच जातीं हैं बात 
उभारों सी उभर के हर जगह सिहरन
सी कौंध जाती हैं , पानी यूँ टपकता 
हैं जैसे सावन की झड़ी तेरे प्रेम में 
छाती है वो जो छूकर तुम पूरा 
कर देते हो मुझें क्या यही प्यार है #neerajwrites काम क्रीड़ा

Anjali Jain

#क्रिया - कलाप 08. 06.20

read more
जब हम अस्वस्थ होते हैं
तो स्वस्थ होने के लिए तरसते हैं
और जब स्वस्थ होते हैं तो
अस्वस्थ हो सकें
ऎसे क्रिया -कलाप करते हैं!! #क्रिया - कलाप #08. 06.20

जगदीश कैंथला

क्रिया का पद परिचय #बात

read more
mute video

ज़िन्दगी 😍

छूना एक क्रिया है, 
महसूस करना एक जीवन 
#ज़िन्दगी #छूना #ज़िन्दगी #जीवन #क्रिया

ख्वाबों में तू

जीवन क्रीडा है। #Dark #خیالات

read more
क्या लिखूं ऐ जीवन तेरे विषय में?
जीवन है तू किंतु मृत्यु ही सत्य में,
जीवन है तु बलवानों के परिचय में,
जीवन होकर मृत्यु है पीड़ितों के हाई में।

तु्च्छ है तू गुरु के विद्यालय में,
तू ही सब कुछ है आलस्य के राज्य में,
तू ही श्रेष्ठ है कुछ विशेषज्ञ्य में,
क्रीडा के अतिरिक्त कुछ भी नहीं वास्तव में।
                                                 असाकिर

©Asakiruddin जीवन क्रीडा है।

#Dark

Shahab

यूं तो वह शख्स अपना भी बहुत लगता है ,

मन और खयालों में समाया भी बहुत लगता है 

उससे मिलने की तमन्ना तो रोज़ करती है मगर

आने-जाने में किराया भी बहुत लगता है ! #किराया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile