Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ज्यों चकमक में आग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ज्यों चकमक में आग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ज्यों चकमक में आग.

    PopularLatestVideo

Ansh Rajora

जैसे तिल में तेल है,ज्यों चकमक में आग तेरा साईं तुझमें है जाग सके तो जाग कबीर साहब- #yqdidi #fakeera_series

read more
मुक्ति मार्ग मात्र एक 
हृदय बांधो धीर
जाग सके तो जाग रे 
रख चुनौती कहे कबीर जैसे तिल में तेल है,ज्यों चकमक में आग
तेरा साईं तुझमें है जाग सके तो जाग
कबीर साहब-
#yqdidi #fakeera_series

@thewriterVDS

mute video

रजनीश "स्वच्छंद"

ज्यों ज्यों मैं मशहूर हुआ।।

read more
ज्यों ज्यों मैं मशहूर हुआ, अपनो से कतरा कतरा दूर हुआ।
जिनके लिए कमाने निकला था रोटियां, वहीं जा मगरूर हुआ।
जिन्होंने थामी थी उंगलियां, राह दिखाने जिंदगी समझाने को।
आज जिंदगी का नशा सर पे चढ़ा, बिन पीये ही सुरूर हुआ।
आज अपने ही लगते है अपने नही, खुद को दोषमुक्त किया।
साया भी चलता संग नही, वो सोचता उससे क्या कुसूर हुआ।
मिन्नतें अब ज़िद्द हुईं, प्यार में अब एहसान ही मैं देखता।
कल तलक था भाई बेटा पति, आज उम्मीदतन हज़ूर हुआ।

रजनीश "स्वच्छंद" #NojotoQuote ज्यों ज्यों मैं मशहूर हुआ।।

NEERAJ SIINGH

#neerajwrites उम्र ज्यों ज्यों बढ़ती है

read more
उम्र ज्यों ज्यों जो बढ़ती है
ऐनक आखों पर चढ़ती है
बालों पर जिंदगी लिए 
सफेदी बड़ा खूब 
निखरती है
शरीर धीरे धीरे 
अंगड़ाइयां लेता है
कहता जरा देख 
आईना और 
खुदको क्या 
खूब कहता है 
दिल दिनों दिनों जवां और 
चमड़ी झुर्रियों पर रँवा होता है
उम्र ज्यों ज्यों बढ़ती है
चेहरे पर जिंदगी के हर पन्ने को
गढ़ती है  #neerajwrites उम्र ज्यों ज्यों बढ़ती है

KK Mishra

पानी में आग #nojotophoto

read more
 पानी में आग

Pankaj Priyam

आग दिल में #शायरी

read more
ग़ज़ल
आग दिल में लगाते गये,
दर्द को फिर जगाते गये।

जख़्म देकर मुझे बेकदर,
घर किसी का सजाते गये।

प्यार में खुद ख़ता कर मुझे
बेवजह फिर सज़ा दे गये।

दर्द दिल में भरा इस कदर,
हर पहर गम बहाते गये।

ख़्वाब में रोज आये मगर,
घर कहाँ कब बुलाये गये।

प्यार की महफ़िलो में सदा
तोड़कर दिल उछाले गये।

प्यार में टूटकर क्यूँ "प्रियम",
रोज फिर ख़्वाब पाले गये।
©पंकज प्रियम आग दिल में

S Ram Verma (इश्क)

वो जो अपनी देह में आग मगर
अपने सीने में ठंडक रखती है ;    
वही तो है जो चांद को सुलगाकर
सुरज बनाने का माद्दा रखती है ! #देह #में #आग

Mamta Ware SM

चिता में आग,,, #शायरी

read more
धड़कन तेज़ हुई ,सांसे बढ़ भी गई 
इतना रोई रोते रोते मै मर भी गई 
अब तक उसकी खबर ही नहीं आई 
मेरी चिता को आग लग भी गई

©Mamta Ware SM चिता में आग,,,

Bhagirath Chaliya

आग में नरते #समाज

read more
mute video

Sunny Lakhiwal

ज्यों-ज्यों खाने में #मिठास कम होती गई । त्यों-त्यों #रिश्तो में #कड़वाहट बढ़ती गई।। #सनी लाखीवाल #शायरी

read more
 ज्यों-ज्यों खाने में #मिठास कम होती गई ।
त्यों-त्यों #रिश्तो में #कड़वाहट बढ़ती गई।।
#सनी लाखीवाल
#शायरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile