Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सर्वोत्तम भूमिपुत्र pdf Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सर्वोत्तम भूमिपुत्र pdf from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सर्वोत्तम भूमिपुत्र pdf.

    PopularLatestVideo

Hasanand Chhatwani

उत्तम ## सर्वोत्तम ##

read more
 उत्तम ## सर्वोत्तम ##

JAWEED HUSSAIN

PDL of JK PDD #News

read more
mute video

Parasram Arora

सर्वोत्तम उपहार #विचार

read more
जिनके पास देनेके लिये  बहुत थोड़ा सा है
फिर भी वे सारा का सारा  दे ड़ालते हैँ
शायद ये वही लोग है  ज़ो जीवन  की सम्पन्नता  में
आस्था  रखने वाले लोग है
ऐसे लोगो का  भंडार हमेशा खाली होते हुए भी भरा
रहता है.. ज़ो अपना सबकुछ  प्रसन्न होकर दे डालते हैँ
और यही प्रसन्नता  उनके लिये सर्वोत्तम उपहार भी है

©Parasram Arora सर्वोत्तम उपहार

Mantu Mantu Turi

BC pdf pdf #ज़िन्दगी

read more
mute video

Madhusudan Shrivastava

भूपुत्र

read more
मैं  किसान   भूपुत्र  निरक्षर,
अक्षर   ज्ञान  कहाँ  मुझको।
धर्म योग की  गणित कठिन,
है अंक सुजान कहाँ मुझको।
अनुभव   से   जीना   सीखा 
विज्ञ   हूँ   मैं,  अविज्ञ   नहीं ।
छला  गया   मैं   नीतिज्ञों  से
मौन  हूँ   मैं, अनभिज्ञ  नहीं।
          विज्ञ हूँ मैं, अविज्ञ नहीं ।

वायु-दिशा,  नभ, धरा  देख 
मौसम  का  पता  लगाता हूँ।
बीज लगा, सिंचित  कर भू,
निजकर्म मैं करता जाता हूँ।
ऋतु-पूजन कर सत्कर्मों से,
उपजाता हूँ  जीवन  अमृत।
यह धरा, प्रकृति है माँ मेरी।
मैं धरा-पुत्र, ऋतुविज्ञ नहीं।
          मौन हूँ मैं, अनभिज्ञ नहीं।
          विज्ञ  हूँ  मैं, अविज्ञ नहीं ।

जब करश्रृंगार भू-धूल का मैं,
स्वेद-सिक्त   हो  कर्म  किया।
तब  हो  प्रसन्न  धरती  माँ  ने
जीवनदायी  यह  अन्न   दिया।
मैं   कर्म-देव   का  साधक हूँ,
पर  धर्म  का  हूँ  मर्मज्ञ   नहीं।
मुझे  अर्थ  धर्म  का  ज्ञान नहीं
भू-सेवक    हूँ    धर्मज्ञ    नहीं।
          मौन हूँ मैं, अनभिज्ञ नहीं।
          विज्ञ  हूँ  मैं, अविज्ञ नहीं । भूपुत्र

Akhil Kael

#Prem सर्वोत्तम है #Thoughts

read more
प्रेम जताया नहीं जाता, प्रेम तो किया जाता है,
प्रेम इंसान द्वारा बनाई गई, हर सीमा से परे होता है, प्रेम तो ईश्वर का अंश है,
प्रेम सामाजिक, जाति, देश, प्रदेश, अमीर,
गरीब जैसे भेदभावों से परे और श्रेष्ठ है,
किंतु आज इसका घोर अपमान हो रहा है,
जहां नर और नारी एक दूसरे को पूर्ण करते हैं,
वहां आज दोनो ही आपस में एक दूसरे की 
बराबरी करने के लिए झगड़ रहे हैं,
इस बात से अंजान कि दोनो बराबर ही हैं,
जहां ये दोनो एक दूसरे की शक्ति हैं,
वहीं आज एक दूसरे के समक्ष शक्ति प्रदर्शन 
करते लड़ रहे हैं।
लड़ना है तो समाज की उन बेड़ियों से लड़ो,
जिन्होंने इन दिनों के बीच ऊंच नीच का
माप दंड बना रखा है,
और शर्म आती है उन लोगों पर जो 
यह कहकर सत्य के ज्ञान से मुंह मोड़ लेते हैं,
कि अब तो ऐसा ही होता है,
यह प्रेम की वाणी नहीं,
काम वासना हवस और कायरों की वाणी है,
जिसने प्रेम जैसे पवित्र बंधन को मज़ाक बना दिया है,
प्रेम तो शिव पार्वती है, राधा कृष्ण है, राम और सीता है।

©Akhil Kael #Prem सर्वोत्तम है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile