Nojoto: Largest Storytelling Platform

New समेद शिखरजी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about समेद शिखरजी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, समेद शिखरजी.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Sohit Jain

सम्मेद शिखर जी

एक   आवाज    स्वराज्य    की
सम्मेदशिखर   तीर्थ   राज    की
मिलकर  एक   संगठन   बनाओ
सम्मेदशिखर   जी  को   बचाओ
बात  है  तीर्थो  के  तीर्थराज  की
पवित्रता     के     साम्राज्य    की
स्वाभिमान   को   चोट   लगी   है
एक   होने   की   यही     घड़ी  है 
बात है  आस्था  और  विश्वास की
बारी   है  जैनों  के   आगाज   की
सम्मेद  शिखर   है   पर्यटक  नही
सिद्ध  भूमि ,  सिध्दों    से     बनी
बात है  पवित्रता  के साम्राज्य की
गवाह ,धर्म के साक्षात प्रमाण की
अनादिकाल   के   इतिहास   की
 क्षेत्र  सम्मेदशिखर  तीर्थराज की।

sakshi jain "ख्वाहिश"

©Sohit  Jain #शिखरजी

Jindeshna

#leaf शिखरजी #समाज

read more
सावधान सावधान सावधान

सम्मेद शिखरजी के सम्बन्ध में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। यह सारा मामला केंद्र सरकार का है, राज्य सरकार का नहीं। गहरी साजिश के तहत पूरे देश में आन्दोलन कमजोर करने के लिये यह भ्रम फैलाया गया है।

©Jindeshna #leaf शिखरजी

"Kumar शायर"

#कर्जा सूद समेद

read more
कभी फुर्सत से बैठो तो दिल का हाल हम सुनाएंगे,                                               दर्द कितना है इस सीने में दिल का दरवाजा खोल कर तुमको हम दिखाएंगे, मतलब से मतलब का साथ निभाने की किमत तुमको हम चुकाएंगे,                                             जितनी तकलीफ दी है मुझ से मुझ को दूर कर के तूने,                                        उसका भी अहसान समझ सूद समेत कर्जा तुमको हम चुकाएंगे.✍️✍️✍️                              "Written:- By Umesh kumar" #कर्जा सूद समेद

Sandesh Ravindra Gawai

@#उमेद@#

read more
स्वप्नात जरी उमेद नसली तरी चालेल पण अस्तित्वात मात्र उमेद पाठीमाग फिरली पाहीजे.
          -रवि पूष्प @#उमेद@#

Rajneesh Ranjan

सफेद रंग

read more
Truth सफेद रंग 
शान्ति का प्रतिक ।
अपने अन्दर सभी
रंगो को समाहित 
करने का रंग।
इन्सान , भले ही मन का 
काला क्यूं नही हो 
परंतु तन तो चहता है 
सफेद ही।
ये जो , सफेदपोश होते हैं,
उनके ही हाथ
काले कारनामओं से
रंगे होते हैं ।
मानो तो काले काम की
लिबास है सफेद रंग।
बदनाम ना हो जाए 
इसकी चिंता सताती है।
मगर दुसरे की 
बदनामी समझ नही आती ।
मतलबपरस्ती की दुनियाँ में ,
उलझनें अनेक हैं, 
सभी एक दुसरे को 
इस्तेमाल की चीज़ समझते हैं ।
ऐसे मे कौन अपना है, 
कौन पराया
कहना कठिन ।
कितने भी काले सफेद 
में बदल दिये जाएँ 
मगर अन्त मे गालियाँ 
ही मिलती है। 
खाने को
यारों , किसी को रुपये 
दे दो।
मगर बुद्धि नही।

                    रजनीश रंजन सफेद रंग

Rajneesh Ranjan

सफेद रंग #poem

read more
सफेद रंग 
शान्ति का प्रतिक ।
अपने अन्दर सभी
रंगो को समाहित 
करने का रंग।
इन्सान , भले ही मन का 
काला क्यूं नही हो 
परंतु तन तो चहता है 
सफेद ही।
ये जो , सफेदपोश होते हैं,
उनके ही हाथ
काले कारनामओं से
रंगे होते हैं ।
मानो तो काले काम की
लिबास है सफेद रंग।
बदनाम ना हो जाए 
इसकी चिंता सताती है।
मगर दुसरे की 
बदनामी समझ नही आती ।
मतलबपरस्ती की दुनियाँ में ,
उलझनें अनेक हैं, 
सभी एक दुसरे को 
इस्तेमाल की चीज़ समझते हैं ।
ऐसे मे कौन अपना है, 
कौन पराया
कहना कठिन ।
कितने भी काले सफेद 
में बदल दिये जाएँ 
मगर अन्त मे गालियाँ 
ही मिलती है। 
खाने को
यारों , किसी को रुपये 
दे दो।
मगर बुद्धि नही।

                    रजनीश रंजन सफेद रंग
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile