Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कार्यकुशलता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कार्यकुशलता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कार्यकुशलता.

    PopularLatestVideo

Shravan Goud

कार्यकुशलता पर जोर दीजीये ना कि धन पर।

read more
जो इंसान काम के पीछे दौडता है, पैसा
पीछे पीछे आता है। उसमें तुरंत निर्णय
लेने की क्षमता होती है। कार्यकुशलता पर जोर दीजीये ना कि धन पर।

Shravan Goud

कार्य पर विश्वास ही कार्यकुशलता को बढ़ावा देता है।

read more
अपनी निर्भरता कार्य पर रहनी चाहिए ना
कि व्यक्ति पर। कार्य पर आपका पुर्ण
विश्वास रहना चाहिए, तभी आपकी
कार्यक्षमता का विकास होता है।
 कार्य पर विश्वास ही कार्यकुशलता को बढ़ावा देता है।

RituRaj Gupta

सूर्य:- ----- उगता सूरज, नए जोश, नए दिन और नए संचार का आगाज़ है, दोपहर का सूरज, अपनी कार्यकुशलता, अभिमान #positivity #livinglife #positiveAttitude #liveyourlife #poetryhub #eveningthought #riturajgupta

read more
सूर्य:-
-----
उगता सूरज, 
नए जोश, नए दिन
और नए संचार का आगाज़ है, 

दोपहर का सूरज,
अपनी कार्यकुशलता, अभिमान
का प्रतीक है, 

ढलता सूरज,
अपनी आत्मीयता, बड़प्पन
कि दिखाता पहचान है !! सूर्य:-
-----
उगता सूरज, 
नए जोश, नए दिन
और नए संचार का आगाज़ है, 

दोपहर का सूरज,
अपनी कार्यकुशलता, अभिमान

Insprational Qoute

खुद ऐसे 10 से 15 rule लिखो, जिससे भारत में किसी को रोड पर भीख न मांगनी पड़े" आप कैप्शन में भी लिख सकते हैं (don't remove hashtag) 1)सर्व शि #YourQuoteAndMine #apni_rah #apnirah #apniraah #apnirah_team

read more
1)सर्व शिक्षा अभियान अपनाकर,
2)भेदभाव ख़त्म कर के,
3)सभी का सम्मान करना,
4)भ्रष्टाचारी को खत्म कर के,
5)समान वितरण करना,
6)मातृभाषा का ज्ञान कराना,
7)सभी विद्यालयों में सुविधाओं को उपलब्ध कराना,
8)सभी बच्चों की शिक्षा के लिए प्रेरित करना,
9)अपने आस पास के सभी जरूरतमंद को शिक्षित करना,
10)भुखमरी को मिटाना,
11)सभी युवाओं को कौशलों में प्रशिक्षित करना,
12)ग़रीबी को मिटाना,
13)ख़ुद पर भरोसा करना चाहिये। खुद ऐसे 10 से 15 rule लिखो, 
जिससे भारत में किसी को रोड पर भीख न मांगनी पड़े"
आप कैप्शन में भी लिख सकते हैं (don't remove hashtag)

1)सर्व शि

Amit Mishra

प्रेम एक क्रूर राजा है जो दिल को कैद करके उस पर अपनी हुक़ूमत चलाता है। मन दिल के राज्य का मंत्री है जो अपनी वफ़ादारी निभाते हुए दिल की इच्छा #yqbaba #yqdidi #Amit #amitmaun

read more
|। बेड़ियों के निशान ।| प्रेम एक क्रूर राजा है जो दिल को कैद करके उस पर अपनी हुक़ूमत चलाता है। 

मन दिल के राज्य का मंत्री है जो अपनी वफ़ादारी निभाते हुए दिल की इच्छा

Satya Prakash Upadhyay

मध्यम वर्गीय परिवार का हाल रस्सी पर करतब दिखाती उस लड़की के जैसा होता है जिसको हाथों में पकड़े डंडे में एक ओर जिम्मेवारी तो दूसरी ओर अपने सपन #middleclassfamily

read more
मध्यम वर्गीय परिवार 

   का हाल रस्सी पर करतब दिखाती उस  लड़की के जैसा होता है जिसको हाथों में पकड़े डंडे में एक ओर जिम्मेवारी तो दूसरी ओर अपने सपनों के बीच संतुलन बना कर निरंतर आगे बढ़ना होता है,अगर गिर गई तब सब कुछ बर्बाद। 
         अपनी जरूरतों को सीमित करना,जुगाड़ तकनीक से बजट सम्हालना,अनावश्यक और अतिआवश्यक चीजों में भेद कर पाना ये सभी प्रबंधन की बारीकियां उन्हें बचपन से सीखने को मिलतीं हैं।
            पारिवारिक जिम्मेवारियों को समझते हुए वे कब बड़े हो जातें हैं,और कब जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ जाती है इसका तो उन्हें पता भी नहीं चलता,ये समाज का वो सबसे बड़ा वर्ग है जिसको सीमित संसाधनों के साथ सामाजिक,आर्थिक,धार्मिक और राजनैतिक पक्ष को मजबूत करने की अलिखित बाध्यता रहती है,जिसके लिये वे हर संभव प्रयत्न भी करते हैं।
              लेकिन विडम्बना तो ये है कि ये जब ये अपने बुरे दौर से गुज़र रहे होते हैं तब यही समाज,तथाकथित धार्मिक लोग और राजनेता इन्हें इनके हाल पर छोड़ देते हैं। जब यह हालातों का सामना कर निखरता है तो फिर एक बार अपने कर्तव्य पथ पर लग जाता है।
            इन सब के बावजूद यही वो एकमात्र तबका है जो दो समय अपने परिवार के साथ भर पेट भोजन कर सकता है,अपने परिवार के साथ सुख में आनंद और ग़म में दुःख बाँट सकता है,हर रिश्तों की अहमियत को समझ सकता है,अतिथि को देवता की भाँती पूज सकता है और समाज के हर वर्ग को अपने कार्यकुशलता,दक्षता,यथासंभव दान एवं सेवा भाव से संतुष्ट कर सकता है। मध्यम वर्गीय परिवार का हाल रस्सी पर करतब दिखाती उस  लड़की के जैसा होता है जिसको हाथों में पकड़े डंडे में एक ओर जिम्मेवारी तो दूसरी ओर अपने सपन

AK__Alfaaz..

#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे.. #पहला_अक्षर स्त्रियाँ, ​बाँधती हैं, ​बालों में अपने, ​कल्पना का जूड़ा, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #bestyqhindiquotes

read more
स्त्रियाँ,
​बाँधती हैं,
​बालों में अपने,
​कल्पना का जूड़ा,
​एवं..
पिरो लेती हैं,
​​जूही के फूलों सा प्रेम,
​व..
नम ​नैनों की कोरों पर,
​सजाती हैं,
ख्वाहिशों के ​काजल की,
​इक पतली सी धार,
​
​ #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे..

#पहला_अक्षर

स्त्रियाँ,
​बाँधती हैं,
​बालों में अपने,
​कल्पना का जूड़ा,

Deep Poetry - Breath of Poem

wod #मेरी_कलम_से_दोस्ती मेरी कलम से दोस्ती शायद तृतीय वर्ग में हुई थी।काफी खुश था मन उल्लास से झूम रहा था,की अब पेंसिल से जान छुट्टी, अब

read more
कलम #मेरी_कलम_से_दोस्ती

मेरी  कलम से दोस्ती शायद तृतीय वर्ग में हुई थी।काफी खुश था मन उल्लास से झूम रहा था,की अब पेंसिल से जान छुट्टी, अब मुझे पेंसिल को बार बार नहीं छिलना होगा,ना ही उसके लाव- लश्कर को साथ लेजाना होगा,अब बात कलम तक आ पहुंची थी, उम्र उस वक़्त शायद 6 वर्ष की रही होगी,बिल्कुल अबोध बालक,चंचल मन ,स्फूर्ति से भरा सब का समावेश था मेरा बालपन
इस बात जी अब खुशी थी कि मेरी लिखी हुई चीजें अब आमिट रहेगी ,उसे बारिश की बूंदे या अन्य कोई भी चीज मिटा नहीं सकेगी,,,ये मेरी पहली दोस्ती रही कक्षा 6 तक चली।,,
         दूसरी दोस्ती मेरी कलम से कक्षा 7 में हुई जब मै अपने बल्यपन को त्याग कर युवावस्था में कदम रख चुका था,तब मुझे एक छोटी सी डायरी मिली जो कि मैंने अपने मामू जी से लिया था,मैंने उससे मांगते ही उसके मुख्य पृष्ठ पर कुछ तस्वीरें चिपका दी थी,,,अब यहां से शुरू हुई थी मेरे रचनाओं का दौड़,,यूं तो सच कहूं तो मेरे अंदर लिखने की प्रवृत्ति भगवान द्वारा प्रदत्त है,,,अब मेरे अलग अलग भावनाओ का ज्वार भाटा आने लगा था ,मेरा बालमन ने इसपर बारीकियों से सोचना शुरू किया तोह पाया शायद ये मेरी आत्मीय आवाज़ है,,अब क्या था रचनाएं लिखी जाने लगी,,
दिल इशारा किया करता था , मन हामी भरा करता था ,दिमाग की कार्यकुशलता मेरे हाथो में कलम थमने पर मजबूर करता था,फिर हाथो की उंगलियों तक बात पहुंचती थी,तोह कलम चल पड़ते थे,अपनी टूटी फूटी भावनाओ को जोड़कर एक खूबसूरत सी रचनाओं का प्रार्दूभाव हुआ था,,,फिर मेरी कलम से दोस्ती और गहरी होती गई ,धीरे धीरे मेरा दोस्त मेरी छोटी सी डायरी पर अपना छाप छोड़ते हुए आगे बढ़ता चला जाने लगा,दोस्ती ऐसी थी कि जब से वो मेरे हाथ को गले लगाया तब से मेरी रचनाओं को अधूरा रहने नहीं दिया ,,ना थका ना कभी रुका,हमेशा मेरी रचनाओं को बरी सिद्दत से मुकाम तक पहुंचाया,,मेरी दोस्ती कलम से कुछ इस प्रकार की है।,,मै उम्मीद करता हूं कि मेरा विश्वशनीय दोस्त कलम मेरा साथ ऐसे ही उम्र के हर पड़ाव में देता रहे।।।।
    ✍️✍️कुमार प्रिंस/कवि सिंह #wod #मेरी_कलम_से_दोस्ती

मेरी  कलम से दोस्ती शायद तृतीय वर्ग में हुई थी।काफी खुश था मन उल्लास से झूम रहा था,की अब पेंसिल से जान छुट्टी, अब
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile