Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पोंगा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पोंगा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पोंगा.

Related Stories

    PopularLatestVideo

prince rajput

पोंगा पण्डित जी #कॉमेडी

read more
mute video

VEER NIRVEL

नये वर्ष में =-=-=-=-=- नये वर्ष में शिक्षक सारे सतत ज्ञानदान देंगे आशा है विद्यार्थी वतन को नई पहचान देंगे बिल्ली गर राह काटे तो नहीं रुके #शायरी #Chai_Lover

read more
नये वर्ष में
=-=-=-=-=-
नये वर्ष में शिक्षक सारे सतत ज्ञानदान देंगे 
आशा है विद्यार्थी वतन को नई पहचान देंगे
बिल्ली गर राह काटे तो नहीं रुकेंगे पढ़े-लिखे
पोंगापंथी मानस को हम तार्किक विज्ञान देंगे
अफसर समझेंगे संविधान के ३९५ अनुच्छेद 
सेवक बनकर नागरिक को सही सम्मान देंगे
लोकतंत्र को प्राणतत्व राजनीति से मिलता है 
बन दधीचि नेता मुल्क हित में अस्थिदान देंगे
चिकित्सक, सैनिक, सिपाही और मैं भी
तिरंगे को ऊँचाइयाँ का नया आसमान देंगे
-मधुसूदन चौबे

आप सभी को नव वर्ष कि सुभकामनये

#Chai_Lover

©VEER NIRVEL नये वर्ष में
=-=-=-=-=-
नये वर्ष में शिक्षक सारे सतत ज्ञानदान देंगे 
आशा है विद्यार्थी वतन को नई पहचान देंगे
बिल्ली गर राह काटे तो नहीं रुके

रजनीश "स्वच्छंद"

कटु-सत्य।। सच्चाई का भान जिसे वो सच ही तो कह जाएगा। पर पोंगा पंडित तुम देखो पन्ने रंगता रह जाएगा। कलम लिए जो हाथ खड़ा तलवारों से कब डरता है #Poetry #कविता #nojotophoto

read more
 कटु-सत्य।।

सच्चाई का भान जिसे वो सच ही तो कह जाएगा।
पर पोंगा पंडित तुम देखो पन्ने रंगता रह जाएगा।

कलम लिए जो हाथ खड़ा तलवारों से कब डरता है

vishnu prabhakar singh

देखना एक दिन सभी प्लास्टिक को अछूत मानेंगे।जब ज्ञान बढेगा अभी अज्ञानी हैं।क्षमा अज्ञानी कहने हेतु।जीविका ही जंजाल है और,जिनका नहीं है उन्हें #musings #yqdidi #YourQuoteAndMine #रातकाअफ़साना #miscellaneous #विप्रणु

read more
पूर्णिमा का चाँद
अद्भुत भौगोलिक मासिक दृश्य
छटा बिखेरती,निहारते लोग
कुछ आंनद वश,अनेक आदर पूर्वक
मैं तसमई हेतु,अनायास जुड़ा परंतु,
पुनरावृति ने परम्परा का अंग बना दिया
अब व्याकुल रहता हूँ,प्रश्नों के स्वाद से भी
प्रथम प्रश्न,क्या प्रतिष्ठित करने की सोच रही होगी?
अखिल भारत महो,महो है
ये संयोग वश हो पाता तो,
कम से कम प्लास्टिक का तो, 
नामोनिशान नहीं रहता,हालांकि कई प्रयास हुए
क्षमा भटकाव के लिए
(भटकाव ही है,जो अगर सभी स्तब्ध ही हो जाएं)
प्लास्टिक छोड़ प्रश्न पर आते हैं कि
क्या प्रतिष्ठित करने की सोच रही होगी?
हटिये महाराज,पोंगा पंडितों की सूझ-बूझ!
हें?
और क्या।
तो प्लास्टिक भी उन्हीं से हटवा लो।तुम भी !! देखना एक दिन सभी प्लास्टिक को अछूत मानेंगे।जब ज्ञान बढेगा अभी अज्ञानी हैं।क्षमा अज्ञानी कहने हेतु।जीविका ही जंजाल है और,जिनका नहीं है उन्हें

रजनीश "स्वच्छंद"

गज़ब दुनिया।। बड़ी गज़ब दुनिया है भैया, गदहा ज्ञान बताता है, ज्ञान पड़ा कोने में सड़ता, धन ही मान बढ़ाता है। चौखट चौखट आवाज़ है लगती, #Poetry #Quotes #Life #Politics #kavita #hindikavita #hindipoetry

read more
गज़ब दुनिया।।

बड़ी गज़ब दुनिया है भैया,
गदहा ज्ञान बताता है,
ज्ञान पड़ा कोने में सड़ता,
धन ही मान बढ़ाता है।

चौखट चौखट आवाज़ है लगती,
दिन तेरे फिरने वाले हैं,
बातों से आज मैं दे दूं छतरी,
फिर ओले गिरने वाले हैं।

लोकतंत्र का पर्व अनोखा,
वादों की लड़ी लगाई है,
पांच साल से टिक टिक करती,
फिर से घड़ी जगाई है।

आज मैं उनका वो मेरे,
एक दिन रिश्ता निभ पायेगा,
आज लगाया हमने अंगूठा,
ये नेता कल बिक जाएगा।

बड़ी सरल गिनती इनकी,
हम बूंदों में बिखरे मिलते हैं,
गागर में भर सागर ये,
फिर निखरे निखरे मिलते हैं।

जो आज कहुँ तुमको सच मैं,
तो दुश्मन मैं कहलाऊंगा,
एक दिन के विद्व बने तुम,
पोंगा पंडित मैं बन जाऊंगा।

तुम जागे हो तो फिक्र नहीं,
गर सोये तुम्हे जगाऊंगा,
जो सोने का ढोंग किया,
फिर काम तेरे न आऊंगा।

पेट से ऊपर माथा तेरा,
सोच जरा तू अक्ल लगा,
तुझमे पशु में अंतर क्या फिर,
मानव का तू शक्ल जगा।

शब्द मेरे तो चुभते होंगे,
दिल चीर पार हो जाएंगे,
जिनको तू कांटे समझ रहा,
कल तीर यार हो जाएंगे।

©रजनीश "स्वछंद" गज़ब दुनिया।।

बड़ी गज़ब दुनिया है भैया,
गदहा ज्ञान बताता है,
ज्ञान पड़ा कोने में सड़ता,
धन ही मान बढ़ाता है।

चौखट चौखट आवाज़ है लगती,

sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3

पंगा

read more
कोई सच कह दे तो कितना पंगा होता हैं...
हर शख़्स तो अपनी नज़र में नंगा होता हैं..।

                      - ख़ब्तुल
                   संदीप बडवाईक पंगा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile