Nojoto: Largest Storytelling Platform

New यस्तो रुप Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about यस्तो रुप from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, यस्तो रुप.

    PopularLatestVideo

Arun Rai

मलाई यस्तो लाग्छ । #Poetry

read more
mute video

Mohan Somalkar

mute video

जगदीश निराला

रुप चौवदस #कविता

read more
चेहरा है या चाँद खिला है, रुप चौवदस
कीच के बीच जब कंज खिले.
दौड़ै भ्रमर गुंजार करे।
जब रुप मिले भले नीचन मेंं भी.
 सुर जायके वांको वरण करे।
पुराणों के अनुसार असुर जाती की कन्या लक्ष्मी को.
देवाधिदेव श्री विष्णु ने
इसीलिए वरण कर उदाहरण प्रस्तुत किया कि
सौन्दर्य कहीं भी मिल सकता है
वो अपनाने योग्य है।
।
जगदीश निराला मांगरोल रुप चौवदस

Vrishali G

तुझे रुप

read more
mute video

Sulabh Mishra

रुप सौंदर्य #कविता

read more
हे रूप सुंदरी कहां से हो और क्या शुभ नाम तुम्हारा है
स्वर्ग लोक से लगती हो यह अनुमान हमारा है 
देखने वाला देखता होगा रूप तेरा मनमोहक सा
जिस पर राधा नाचे थी उस मुरली के सम्मोहन सा
 है छटा बिखेर रहा सौंदर्य जिसका द्वितीय नहीं संभव
 गर एक बार सोचा जाए तुम जैसा मिलना ना संभव 
रूप तेरा ऐसा मानो एक हुस्न की रानी आई है 
लगता है प्रेम की वर्षा की वह नई कहानी लाई है 
उस प्रेम के मादकता विशेष की गरिमा की अनुकंपा है 
कुछ हुआ नहीं है अभी प्रिये उस बात की मुझको शंका है
दूर तलक की सोच ने मुझको किस मंजिल पर घेरा है 
आगे बढ़ने की सोच नहीं बस चारों तरफ अंधेरा हैै
 मैं प्रेम की माला का मोती वह उस माला का धागा है 
यदि रहा इसी स्थिति में तो हृदय बड़ा अभागा है रुप सौंदर्य

RAVI KUMAR®*

दो रुप #nojotophoto

read more
 दो रुप

RAVI KUMAR®*

नया रुप #nojotophoto

read more
 नया रुप

Deep Shikha

रंग और रूप रंग और रूप कि धूप में ,
जल रहा ये जहान है 
एक रंग रुप कि आग से हीं तो
बन रहा ये जग विरान है #रंग#रुप

Nitin Agarwal (Nick)

ज़िन्दगी का रुप !!

read more
हम से ज़िन्दगी हैँ, 
ज़िन्दगी से हम नहीं !!


©सच्ची बातें, अच्छी बातें ज़िन्दगी का रुप !!

Nitin Agarwal (Nick)

समय का रुप !!!

read more
"ए मंजिल के, सफर के राही,
जी ले अपनी ज़िन्दगी अपनी शर्तों पर, 
मिला हैँ यह जन्म तुझे तेरा,
कुछ कर गुजरने के लिए, 

रास्तों मे मिलेंगे तुझे कुछ लोग,
उन कंकड़ और चिकनी मिट्टी की तरह,
जो खेचेगे तुझे अपनी ओर,
तेरी मंजिल के रास्तों से,

लेकिन तेरा आत्मविश्वास ही लेगा,
तेरे मुकदर का फैसला,
तुझे जाना हैँ उस जगह,
जहाँ तुझे कोई ना देखता हो,
या उस जगह जहाँ,
तुझे देख सके हर कोई वहां"!!!!!!

(नितिन अग्रवाल ) समय का रुप !!!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile