Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आत्मनिर्भरता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आत्मनिर्भरता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आत्मनिर्भरता.

    PopularLatestVideo
c5184d5bfe9f16d834a3f3ee02876a23

jayanti bajpai

जीवन वही उत्तम है जो आत्मनिर्भर हो
दूसरों पर निर्भर जीवन तो एक कुत्ते के जैसा होता है जो एक रोटी की उम्मीद में अपनी सारी जिंदगी मालिक के कदमों में गुजार देता है।

©jayanti bajpai
  आत्मनिर्भरता

आत्मनिर्भरता #Motivational

228 Views

eea7f3cbdab49ef3e5626a5b9e04ec32

Kumar Harish

जीवन में स्वावलंबन की इच्छा रखना भी सर्वोत्तम गुण है।  लेकिन पहले इस बात को समझें और खुद से एक सवाल पूछें कि आपके जीवन में असल निर्भरता क्या है।

©Kumar Harish आत्मनिर्भरता

#OneSeason

आत्मनिर्भरता #OneSeason

10 Love

3aa62a4f440097b74bac99a3ab50ccb3

Ravindra

ख़ुद ही इक दर पे मैं ने दस्तक दी,
ख़ुद ही लड़का सा मैं निकल आया😝
 @आरजे








                               #आत्मनिर्भरता #आत्मनिर्भरता
91a64559ed4626701264ae1f376e55fc

Pushpmala_pandey_mrs.mishraa

आत्मनिर्भरता

#Aatmnirbhar2021#Strings

आत्मनिर्भरता #Aatmnirbhar2021#Strings #बात

353 Views

80a6fd252f3652868706cef7eb16dc7d

river_of_thoughts

यह शब्द-धुन्धुकारी हिन्दी के बहुतेरे शब्दों को कलंकित और अशुभ बना चुका है, उनका अर्थ बदल चुका है, अवमूल्यन कर चुका है ! इसका नया शिकार बनने वाला शब्द है,"आत्मनिर्भरता !"

एक नर-संहारक यदि समाज में प्रतिष्ठित और शक्तिशाली हो जाए, और उसके पीछे एक विचारहीन उन्मादी भक्तों का सैलाब उमड़ रहा हो और उसके पास एक वर्चस्वशाली प्रचार-तंत्र हो; तो वह मनुष्यों के अतिरिक्त विचारों और भावनाओं का भी संहार करता है और भाषा को लाशों से पटे एक युद्ध के मैदान सरीखा, या एक सांय-सांय करते मरघट जैसा, बना देता है !

शब्दों को अर्थ-वंचित या अर्थ-विकृत करके अत्याचारी शासक  लोगों से सोचने, सपना देखने और संवाद करने की क्षमता छीन लेने की कोशिश करता है, ताकि उसके प्राधिकार को कभी भी चुनौती न दी जा सके !

सभी तानाशाहों ने, सभी फासिस्टों ने, ऐसा करने की कोशिश की !

अन्ततोगत्वा, सभी विफल हुए !

#kavita_krishnapallavi #आत्मनिर्भरता #कविता_कृष्णपल्लवी
85522d7c95df5a7fc6ed0bd1083050cf

maharishi originals

विचारों की आत्मनिर्भरता

#Aatmnirbhar2021

विचारों की आत्मनिर्भरता #Aatmnirbhar2021

877 Views

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

भारत के वस्त्र समेत तमाम स्थानीय उत्पादक आरंभिक सदियों से लेकर 18 वीं शताब्दी तक के आरोपी मनोवैज्ञानिक इस तरह प्रभावित जमाए रखें कि प्रत्येक आलखंड में पश्चिम बुद्धिजीवी किसी ना किसी तरह का विकल्प करते दिखाई दे रहे ऐसे नहीं थे जो भारतीय कला और शिल्प उद्योग से जुड़ी मान्यता को दर्शाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भरता भारत के लिए लोकल लोकल की अनिवार्यता पर बल दिया है जो आज का इतिहास के पन्ने मस्ती के पटल पर भारत के विकास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के उत्पादों का रोजगार में सफल हुआ है इसकी सफलता संभावना और भावनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री ने अन्य राज्यों को प्रेरणा लेने की सलाह दी है सांस्कृतिक विकास क्रम में भारत ने अपनी संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा का विकास तो किया ही है साथ ही ज्ञान विज्ञान कला तथा उधमी की एक शैली का विकास किया है जो भारत के विशिष्ट पहचान बनी है लेकिन पहुंची राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एवं कला की इतनी मजबूत आधार रखी है कि भारत में नागरिकता हासिल तक ले जाने में सफल

©Ek villain #आत्मनिर्भरता की ओर आर्थिक

#Pinnacle

11 Love

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

एक ऐसे समय जब यूक्रेन पर उसके हमले के बाद विश्व संस्था के में व्यापक बदलाव के प्रबल आसार उभर आए हैं तब भारत के लिए रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की पहल तेज करना और आवश्यक हो जाता है अब यह अच्छा हुआ कि गत दिवस प्रधानमंत्री ने रक्षा बजट से जुड़े अनेक वेबीनार को संबोधित करते हुए रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया इस दौरान उन्होंने उल्लेख किया कि पिछले कुछ दशकों से बनने के पहले लक्ष्य को दिया था सिगरेट प्राप्त करें इसलिए और आवश्यक हो गया क्योंकि यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका और सहयोगी देश रूस पर प्रतिबंध लगाने में जुट गए इन प्रतिबंधों का असर रूप से होने वाली रक्षा सामग्री की खरीद पर भी पड़ने की आशंका ऐसी भी अनदेखी नहीं किया जा सकता भारत के करीब 60% रक्षा मंत्री रूस की सामग्री से ही लेते हैं इस तरह एक देते हैं रक्षा मंत्री का हाथ मित्र बनने के तमाम प्रयासों को बाहरी का आयात करने वाले देशों में प्रमुख देशों में शामिल है प्रधानमंत्री ने यह सही कहा कि विदेश से ही हथियार कधी प्रक्रिया जटिल और लंबी होती है कई बार तो जब तक आयात रक्षा सामग्री हमारे नेताओं और चुनाव तक नहीं पहुंचती उसकी उपयोगिता कम हो जाती है

©Ek villain #रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता

#Nofear

#रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता #Nofear #Society

10 Love

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

अब और आवश्यक है आत्मनिर्भरता शीर्षक से प्रकाशित डॉक्टर जयंतीलाल भंडारी के आलेख में यह कहना बिल्कुल सही है कि वैश्विक सामरिक परिदृश्य में आत्मनिर्भर भारत बनने की आस समिति और अधिक बढ़ गई है वास्तव में हम यूक्रेन रूस युद्ध तथा करो ना महामारी से एक बहुत ही बड़ी सीख मिली है कि भारत को हर क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी विकसित करने के लिए लगातार प्रयास करने होंगे अगर भारत के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 सा के लिए स्वदेशी वैक्सीन विकसित ना कर ली होती तो यह अमेरिका एवं यूरोप देश में घुटने टेकने के लिए मजबूर करते हैं और बहुत ऊंची कीमत वसूल कर हमें वैक्सीन देते हैं इस संदर्भ में एक ताजा उदाहरण रूस का भी है वह अमेरिका के सूचना तंत्र पर निर्भर बना रहा अब यूक्रेन युद्ध के समय अमेरिका ने रूस के लिए अपने सभी सूचना तंत्र बंद कर दिए हैं यहां तक कि दूसरे देशों में मुद्रा लेनदेन की सूचना भेजने वाली प्रणाली शिविर उसको बाहर कर दिया है अब दुनिया तक अपनी बात पहुंचाने में रोज बहुत परेशानी का सामना कर रहा है अमेरिका इसका फायदा उठाकर उसको दुनिया में अलग-थलग करने में लगा हुआ है हमें ऐसी स्थिति से बचना है भारत सरकार ने बड़ी दुर्दशा से डिजिटल लेनदेन के लिए स्वदेशी तंत्र समय पर बना लिया समिति क्षेत्र में आधुनिक हथियारों की आवश्यकता के बराबर ही सूचना तंत्र की भी अपनी बहुत बड़ी भूमिका होती है इसलिए इस क्षेत्र में अन्य देशों पर निर्भरता खत्म करने के लिए हमने अपने होनार वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को प्रोत्साहित करना चाहिए

©Ek villain #आत्मनिर्भरता का विकल्प नहीं

#Moon

#आत्मनिर्भरता का विकल्प नहीं #Moon #Society

9 Love

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

आर्थिक चुनौतियों का सामना शीर्षक से लेख अपने आलेख में संजय गुप्ता ने रूस युद्ध सिगरेट पर हमले से उत्पन्न वैश्विक आर्थिक व्यवस्था का यथार्थ मिलन किया करो ना महामारी से त्रस्त सारी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को रूस और यूक्रेन के मध्य छिड़ी जंग से अब तबाह कर दिया गया रूस पर अमेरिका के सहयोगी देशों का द्वारा प्रतिबंध लगाना कच्चे तेल के दाम पर भारी वृद्धि से भारत समेत तमाम देश में गाय की मार झेल रहे हैं ऐसे में तमाम देश में व्यवस्था चलने और आम जनता को महंगाई की मार से बचाने के लिए सरकारों के पसीने छूट रहे हैं भारत जैसे देश में आम लोगों को पेट्रोलियम उपयोगकर्ताओं को राज्य सरकारों को मिलकर व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्य करना चाहिए जिससे बढ़ती महंगाई की मार से आम जनता को बचाया जा सके अभियान को बढ़ावा देकर देश को आना चाहिए

©Ek villain #आत्मनिर्भरता से निकलेंगे रास्ता

#LostInSky

#आत्मनिर्भरता से निकलेंगे रास्ता #LostInSky #Society

5 Love

0a90a1f10a33f1a0e838a04f32a462ce

Arjit bansal

मेरे प्यारे भगवान जी आत्मनिर्भरता को सही से जीने का मौक़े हमे भी देना 

हम मेहनत की स्याही को मेहनत से जो
चलाया करते है

©Arjit bansal #आत्मनिर्भर #आत्मनिर्भरता #मेहनत#मंज़िल#स्याही


#Mere_Pyare_Bhagwan_Ji
250e9ee49e9c2c3989fc1ab973794bcf

Rakesh Raaj

आत्मनिर्भरता....ज़िन्दगी के अजीबो गरीब रंग

आत्मनिर्भरता....ज़िन्दगी के अजीबो गरीब रंग #nojotovideo

82 Views

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

मंगलवार को पेश हुए आम बजट की मीमांसा जारी है इसमें कई बिंदु भरकर आ रहे हैं फिर भी अगर जिसके सहार तत्व की बात की जाए तो यह पारंपरिक परिपाटी से इतना ताजगी का एहसास करने वाला बजट है जो आसान चुनौतियों से निपटना एवं दस्तक दे रहे संभावनाओं को बोलने की आधारशिला रखता है डिजिटल मोर्चे पर और मजबूती करने के सरकारी रणनीति से यह साबित होता है कि मोदी सरकार इसके लिए निश्चित रूप से सहारा ना के पात्र है उसे चुनावी दौर में लोग भावनाओ घोषणाओं की मोहना करते हुए प्रौद्योगिक डिजिटल बुनियादी ढांचे से लेकर भौतिक बुनियादी ढांचे पर केंद्रित एक ऐसे बजट प्रस्तुत किए जो आशीर्वाद भारत के संकल्प को पूरा करने में सहायक सिद्ध होने चाहिए इसके लिए सरकार ने राजनीतिक जोखिम लेने से भी गुजारिश है कि आदर्श जीवन का मूलमंत्र यही जाता है कि अपने दायरे का विस्तार करने से पहले अपने विधवाओं को उनकी उच्चतम स्तर तक पहुंचाना शिकार होता है बजट में सरकार ने इसी दिशा को आत्महत्या किया है उसने मात्र बढ़ाने की वजह गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित किया है समाजिक बुनियादी ढांचे से जुड़े आंगनवाड़ी जैसी पहल को सरकार ने ऐसे में केंद्र स्थापित आंगनवाड़ी केंद्रों में को प्राथमिकता दी

©Ek villain #आत्मनिर्भरता को बल देता बजट

#proposeday

#आत्मनिर्भरता को बल देता बजट #proposeday #Society

11 Love

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

कोरोना महामारी के उपरांत वैश्विक स्तर पर हमने यह सीख मिली है कि स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ बनाना चाहिए महामारी काल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह सभी देशों के स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली खुलकर सामने आई बाद में भारत में इस देश में काफी प्रयास किया गया फिर भी इस संबंध में व्यापक प्रयासों की आवश्यकता है ऐसे में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हमने अपने देश में स्वास्थ्य सेवाओं का विश्लेषण करना चाहिए ताकि इस में सामूहिक सुधार की दिशा में अपेक्षित निर्णय लिया जा सके उल्लेखनीय है कि हमारे देश में त्रिस्तरीय स्वस्थ प्रणाली है ग्रामीण स्तरीय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला स्तर पर अस्पताल होता है इसमें सभी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र है क्योंकि हमारे देश में दो तिहाई से अधिक जनसंख्या गांव में बसती है में स्वास्थ्य सुविधाओं की आज भी अभाव है कि अधिकतर केंद्र में चल रहे हैं वह सीएचसी पर विशेष चिकित्सकों की कमी के चलते आम जनता के कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है श्वेत पत्र जारी किया गया था वह स्वस्थ स्वस्थ भारत में शामिल करते हुए भारत के विस्तार और प्रयोगशालाओं की क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता भी बताता है ताजा रैंकिंग में आठवें स्थान पर है जो चिंताजनक है

©Ek villain #स्वास्थ्य क्षेत्र में बढ़ती आत्मनिर्भरता

#Love

#स्वास्थ्य क्षेत्र में बढ़ती आत्मनिर्भरता Love #Society

6 Love

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

भारत जब स्वतंत्र हुआ तब हमारे पास अपना कोई संप्रभु सविधान नहीं था गणतंत्र दिवस इसलिए बहुत महत्वपूर्ण है कि आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा स्थल एक संविधान है मैं इस मानव अधिकार और कर्तव्य का वैश्विक दस्तावेज मानता हूं मानव अधिकारों की सुरक्षा से विश्वास नहीं व्यवस्था कहीं पर तो भारतीय संविधान में है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कभी कहा था कि कर्तव्य के हिमालय से अधिकारों की मांग गंगा बहती है गणपत तंत्र से इस पूर्व आज भारतीय संविधान को इस दृष्टि से देखें और समझे जाने की जरूरत है संविधान आजादी की मर्यादा है पूरा देश इस समय आजादी का महत्व मना रहा है गणतंत्र दिवस के महत्व के संदर्भ में गहराई से विचार करने की जरूरत है इसलिए कि पहली बार देश में ऐसा हुआ है जब हमारे स्वाधीनता सेनानियों की स्मृतियों को जीवांश रखें आजादी के आंदोलन से जुड़ी घटनाओं को आलोक में देश के संत कृति और लोगों के शानदार इतिहास के अनुरूप रखना और पूर्व दर्श में विधित स्त्रियों मनाया जा रहा है विचार करें सूर्य से हम सभी आलोकित होते हैं और सूर्य का यह प्रकाशन ही चंद्रमा में चांदनी बांधकर धरती पर प्रतिबंध होता है चंद्रमा अमृतांशु है अमृत कारणों वाला इसके कारण कभी मिटती नहीं है अमृता तत्वों से औरत पुत्र होने के कारण ये शिक्षण है वोट पुत्र होने के कारण यह भारतीय संस्कृति को भी इस तरह के आर्थिक समानता है इकबाल ने इसे इन सभी शब्दों में व्यक्त किया है यूनानी मित्र रूम सब मिट गए जहां से कुछ बातें हैं हस्ती मिटती नहीं हमारी सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा

©Ek villain # आत्मनिर्भरता का संदेश देने वाला भारत

#RepublicDay

# आत्मनिर्भरता का संदेश देने वाला भारत #RepublicDay #Society

6 Love

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

यूक्रेन पर अपने हमले को रोकने विश्व सैन्य अभियान का नाम दिया राष्ट्रपति पुतिन को पूरा भरोसा था कि जिससे उनकी सेना ने कर्मियों को जीत लिया वैसे ही यूक्रेन को भी 3 दिन में ध्वस्त कर देगी उनके एक लिए अफसोस जनक रहा है कि महीने भर तक भारी भरकम सैनी हमले के बावजूद यूक्रेन के प्रमुख शहरों में रिपीट नहीं बन पाई यहां तक कि रूस ने हाई पर सैनिक में शाम तक का सहारा लिया लेकिन यूक्रेन के सैन्य बल नागरिकों और राजस्थान में मजबूती से प्रतिरोध किया शास्त्र कारागार की वजह देशभक्त और लोकतंत्र के प्रति उन्हें प्रेम में उनकी शक्ति प्रदान की जो से स्थान और संस्था मानव जीवन पर आघात से भी आ प्रभावित है अर्थशास्त्र में नोबेल विजेता थॉमस सेलिंग के अनुसार कोई टकराव वास्तव में नीति नीतियों के बीच राजनीतिक मुकाबला होता है जो अपनी पसंद के विकल्प को लेकर उसकी कीमत पर और फायदों को तोलता है पूरे विश्व यूक्रेन युद्ध की विभीषण के ऊपर देशी बना हुआ है सहानुभूति को शब्दों के माध्यम से व्यक्त किया जा रहा है

©Ek villain #आत्मनिर्भरता का सबक सीखने वाला युद्ध

#VantinesDay

#आत्मनिर्भरता का सबक सीखने वाला युद्ध #VantinesDay #Society

9 Love

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

वाणी की शक्ति किसी से छिपी नहीं है ऋग्वेद के दसवें मंडल के वर्क सूट में बाघ को राष्ट्रीय को धारण करना और सब मत संपदा देने वाले देव तत्व के रूप में चित्रित किया गया है वाक्य जीवन और सृष्टि में भूमिका को रेखा अंकित करने वाला प्राचीनतम भारतीय संकेत है दिन दिन जीवन में हमारे अनुभव वाचिक कोड बनकर एक और समृद्धि के हवाले होते रहते हैं तो दूसरी ओर समृति नए-नए सर्जन के लिए खाद पानी देती रहती है अनुभव भाषा समृद्धि और सर्जन की यह अनोखी यात्रा अनवरत चलती रहती है उसके साथ ही हमारी दुनिया भी बदलती रहती है यह हिंदी भाषा का सौभाग्य रहा है कि कई सदियों से वह कोटि-कोटि भारतवंशियों की अभिव्यक्ति संरचना सर्जन के लिए प्रमुख और सशक्त माध्यम का कार्य करती आ रही है स्वाधीन भारत में देशभक्ति स्वराज और स्वतंत्र भारत के संकल्पा को गढ़ने और समझाने वाले पहुंचने हिंदी की विशेष भूमिका थी जिस देश की अधिकांश नायकों ने अनुभव किया था आज सृजनात्मक साहित्य की दृष्टि से हिंदी समृद्धि देखती है मीडिया में हिंदी की उल्लेखनीय उपस्थिति है जो संपदा पाठकों और दर्शकों की बड़ी संख्या के कारण है अकादमी संहिता की दृष्टि से जरूरी हिंदी की स्थिति संतोषजनक नहीं कही जा सकती क्योंकि अकादमी दुनिया के मन में हिंदी को लेकर छियांकी एक गांठ बनी हुई है और अंग्रेजों का यहीं पर बल्ले बना हुआ है कि शिक्षा के माध्यम के रूप में हिंदी का उपयोग ना होने से हिंदी की सामग्री की गुणवत्ता भी नकारात्मक रूप से प्रभावित हो रही है इससे हिंदी की पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतिभा का विकास बाधित हो रहा है 10:00 12% लोग द्वारा बोली समझी जाने वाली अंग्रेजी की ज्ञान प्रतिभा और योग्यता आदि की लगातार अनदेखी करते रहना किसी भी तरह से शाम में नहीं ठहराया जा सकता

©Ek villain # भाषा से मिलती आत्मनिर्भरता की राह

#worldhindiday

# भाषा से मिलती आत्मनिर्भरता की राह #worldhindiday #Motivational

7 Love

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

सामाजिक ढांचे में लोकतांत्रिक व्यवस्था को नैतिक श्रेष्ठा लोकहित सुनिश्चित कराने में सत्ता की जवाबदेही पर आधारित है वह लोकतंत्र व्यवस्था चुनौती प्रक्रिया से संबंध है जो लोग द्वारा अपनी इच्छा की अभिव्यक्ति को संभव बनाती है एक गतिशील लोकतंत्र के इन आधारभूत अनिवार्य तत्व को महामारी के दौर में कसौटी पर कसा जा रहा है कटी है मेडिकल साक्ष्य और प्रति अतीत के अनुभव बनाकर संदेश कि यह स्थापित करते हैं कि चुनावी प्रक्रिया में उमड़ी भीड़ कोविड-19 पेडर साबित हुई है दूसरी लहर के दौरान हम विधानसभा चुनाव के भीतर चिन्हित हम सभी ने देखे हैं जिसमें वायरस तमाम लोगों की जिंदगी ले लिया गया है वैज्ञानिक साक्ष्य यह दर्शाते हैं कि वायरस को प्रभावित करने की क्षमता केवल उसी के प्राकृतिक विद पर नहीं नहीं है बल्कि वायरस और मानव जीवन के अंत करण पर निर्भर करती है तथापि अध्याय इस की सृष्टि करता है कि मात्र 8% लोग अपने को भी दूसरी लहर के दौरान सरकारी क्षेत्र में हिंदी को राजभाषा घोषित करने के बावजूद उसे पूर्व चलित अंग्रेजी के अनुवाद के काम के लिए सुरक्षित कर दिया गया है तकरीबन राजकाज में वर्ग विशेष की सामर्थ्य बनाए रखने में और प्रजातंत्र के दूर सफल रहने में यही अब तक 11 विश्व हिंदू सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं जिनमें से अधिकांश विदेश में हुए हैं हिंदी के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए ऐसे उपकरण भूमिका अदा की गई है

©Ek villain # भाषा से मिलती आत्मनिर्भरता की राह

#worldhindiday

# भाषा से मिलती आत्मनिर्भरता की राह #worldhindiday #Motivational

8 Love

66b1f3d5590a0b5052de7b5c5f7339b3

Himmat Seth

प्रतिध्वनि संस्थान
एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर.

प्रतिध्वनि संस्थान एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर. #विचार

174 Views

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

रक्षा क्षेत्र के खर्चे के मामले में अपने बजट का बड़ा हिस्सा कुर्बान करने वाले मालिकों की सूची में भारत का स्थान अमेरिका चीन रूस और सऊदी अरब के बाद पांचवें नंबर पर अभी तो वर्ष 2021 में हमारे देश का रक्षा बजट $4700 रुपए था जिसमें 2021-22 में बढ़कर 4780 अरब रुपए किया गया था इससे सबसे ज्यादा बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2022 में रक्षा मंत्रालय को नए बजट में आवंटित किए गए

©Ek villain #रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का सपना

#drowning

#रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का सपना #drowning #Society

8 Love

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल गैस आदि के दाम भारत द्वारा तय नहीं किए जाते आमजन इसके वाकिफ हैं वहीं सब्सिडी वाले ऑयल ब्रांड आदि प्रतिक्रियाओं से देश पर कर्ज ही बढ़ता है जिसकी सजा देश आज भी वक्त आ रहा है इधर यूक्रेन रूस युद्ध ने वैश्विक स्तर पर खासकर ऊर्जा क्षेत्र में महंगाई को बल दिया और उस पर सख्त आर्थिक पाबंदियां लगाने वाले अमेरिका ब्रिटेन यूरोप संघ आदि सभी ऐसे महंगे से अछूत नहीं है लेकिन भारत फिर भी अपनी शेड्यूल स्वतंत्र विदेश नीति के तहत रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के लिए भाव को कम खरीद रहा है आज भारत स्किल इंडिया और लोकल फॉर वह कल के मंत्र के साथ आत्मनिर्भरता का बुलावा जा चुका

©Ek villain #बदलते परिदृश्य में आत्मनिर्भरता की महत्ता

#navratri

#बदलते परिदृश्य में आत्मनिर्भरता की महत्ता #navratri #Society

6 Love

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत दिनों में कहां के टूर शिवपुरी न्यूज़ से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए आत्मनिर्भर ही सबसे उपयुक्त रणनीति है कुछ लोगों का मानना है कि यदि यह यदि इसी प्रकार से चलता रहा और यूक्रेन में मित्र देश अमेरिका के निर्देश पर कूदने की तरह तीसरे विश्व युद्ध की ओर जा सकता है तो इसके अलावा भारत और शेष दुनिया में कुछ अन्य प्रकार की चेतना अमेरिका उसके लिए मित्र देश दरार उस पर आर्टिकल इंडोर के चलते का चलेगी आपूर्ति बाधित हो रही है ऐसी कांड दुनिया में कचहरी कीमत बढ़ रही हो अभी तेल की कीमत उतार-चढ़ाव चल रहा लेकिन इस बीच उसने भारत को बाजार से बच्चों को भी सर कम कीमत sautela होती का बता दिया भारत ने प्रस्ताव को सिखाती है कुछ मात्रा में रूपए जानवर का चपेरा आपने भी लगाएंगे जिसकी रहा था निहाल खान लेकिन उससे भी यह स्पष्ट किया कि भारत द्वारा रूप से कच्चा तेल खरीदने से उसे प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं होगा इसके बावजूद हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत द्वारा सस्ते कच्चे तेल की आयत में कोई बाधा ना आए ताकि देश को महंगाई से बचाया जा सके दुनिया के देशों के बीच लेनदेन के लिए इस्तेमाल होने वाली स्विफ्ट स्टोरी ऑल वर्ल्ड वाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल्स था में अमेरिका और यूरोप देशों ने रूस के बैंकों को ब्लॉक कर दिया है इस समस्या का समाधान खोजते हुए भारत और रूस ने फैसला किया कि रूस के साथ अब यूरोप और नोबेल में होगी यानी भारत में केवल 5% हो जाएगा बल्कि उसका भुगतान भुगतान प्रणाली के माध्यम से यह संभव है फिर भारत और रूस के बीच में भुगतान करने का निर्णय किया भारत ने सीबीआई के नाते उपयोग करता है

©Ek villain #भुगतान प्रणाली में भी आत्मनिर्भरता जरूरी

#Hope

#भुगतान प्रणाली में भी आत्मनिर्भरता जरूरी #Hope #Society

9 Love

4a106843722c78d302532ac7ed4a1a4c

Priyanka P

आर्थिक आत्मनिर्भरता ही पर्याप्त नहीं 
       श्रेष्ठ जीवन के लिए 
कर्म और विचार से आत्मनिर्भर बनिये

💐शिक्षक दिवस की शुभकामनाऐं💐 #yourquotes
#yourquotedidi
#आत्मनिर्भरता
#शिक्षकदिवस
#Teachersday
618d6fb2cea10fbadc97d112272b331c

Nidhi Adhyaru

जब भी ज़िदगी मे हार मिले,
तब एक बार अपने पिछे खडे लोगो को देख लीजिए ।
उससे जो आत्मविश्वास मिलेगा वो लाजवाब होगा। #आत्मनिर्भरता #yqdidi #hindiquotes #yqbaba #yqquotes
d17e65694a21e251a1402eea450fcd16

शशिकला झा

सम्मानजनक रोजगार 🌿🌿
अर्थात स्वाबलंबन ✍✍
आत्मनिर्भरता ✊ #आर्थिक आत्मनिर्भरता ही स्वाभिमान है हमारा ।

#आर्थिक आत्मनिर्भरता ही स्वाभिमान है हमारा ।

10 Love

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश बजट के संबंध में एक ओर जहां यह कहा है कि भारत को एक आधुनिक राष्ट्रीय बनाने में सक्षम होगा वही यह भरोसा भी व्यक्त किया है कि उसमें देशात निर्भरता व्यवस्था के लक्ष्य को भी हासिल करेगा ने भारत को आत्मनिर्भर बनाना समय की मांग है और भारत सरकार से इस मांग को पूरा करने को लेकर प्रतिबंधित है लेकिन यह समझ आ जाना आवश्यक है कि आत्मनिर्भरता का मूल मंत्र क्या है यह वह समय है जिससे रूप में व्याख्याता की जा सकती है कि दुनिया अब एक गांव में तब्दील हो गई है एक अवसर पर हमें विश्वास के साथ ना केवल प्रतिस्पर्धा करनी होगी बल्कि उसमें से जो कुछ भी हमसे हुए सीखना भी होगा अपनी आवश्यकता के अनुसार अनुरूप ही होगा आत्मनिर्भरता का वैसे कोई अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए जैसे एक समय पर सोवियत संघ ने उससे प्रभावित देशों में आत्महत्या कर लिया मुक्त व्यवहार के दौरान में भारत का लक्ष्य यह होना चाहिए कि वह दुनिया के सबसे उसी तरह के कारखाने बने जैसे चीन बना हुआ है क्योंकि कोविड-19 व समुदाय ने केवल चीन से दूरी बनाने में लगा है बल्कि उस पर अपनी निर्भरता भी घटा रहा है इसलिए भारत के उद्यमियों के समक्ष एक अवसर है कि वे दुनिया के उस बाजार तक अपनी पहुंच बनाएं जिस पर चीनी ने अध्यापक जमा रखा था

©Ek villain #आत्मनिर्भरता अर्थव्यवस्था वाला बने भारत

#roseday

#आत्मनिर्भरता अर्थव्यवस्था वाला बने भारत #roseday #Society

7 Love

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

द्वारा अपने पड़ोसी देश योगदान पर किए गए आक्रमण और यूक्रेन को रोशनी खिलाफ भड़का रहे अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो देश के प्रगति सहयोग द्वारा यूक्रेन को युद्ध जन परिस्थितियों में उसके हाल पर अकेला छोड़ दिया गया है यूक्रेन को आत्मरक्षा त्वरित सैन्य सहयोग प्रदान नहीं किए जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम विश्व कूटनीति की कैसी मार्मिक पहेली बन चुकी है जिसका इजहार खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति यह कहकर किया कि उन्हें अकेला छोड़ दिया गया और उसके खिलाफ किसी ने उनका खोलकर साथ नहीं दिया यही वजह है कि आप भविष्य में कोई भी जरूरतमंद देश किसी अंतरराष्ट्रीय समूह या गठबंधन के झांसे में आने से पहले सौ बार सोचेगा ऐसे में एक स्वाभाविक सवाल यह भी उठ रहा है कि किसी भी रास्ते की बागडोर किसी राजनेता के हाथ में सौंप जाए ताकि वह अपनी रक्षा जरूरत को कितनी प्राथमिकता दें और अपनों से मजबूत दुश्मनी देशों को ललकार ने से पहले अपने युद्ध की तैयारी को कैसे पूरा करें इस बात पर विचार करना उस देश के नेतृत्व और वहां के प्रशासन के साथ-साथ वहां के बुद्धिजीवी और जनता का भी पहला कर्तव्य होना चाहिए इस नजरिए से यूक्रेन वासियों और वहां के नेतृत्व से जो गलत है पाली और उसके जो वह आवे दुष्परिणाम सामने आए वह हरित विवाद ग्रस्त देशों के लिए एक नजरिया बन चुकी है

©Ek villain #आत्मनिर्भरता से ही बनेगी बात

#Rose

#आत्मनिर्भरता से ही बनेगी बात #Rose #Society

7 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile