Nojoto: Largest Storytelling Platform

New छोड़ दिये वो रस्ते Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about छोड़ दिये वो रस्ते from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छोड़ दिये वो रस्ते.

    PopularLatestVideo

TAHIR CHAUHAN

mute video

Neha Dodiya ❤

अधूरा छोड़ गया वो ....

read more
मुजसे मोहब्बत ले कर तनहाई दे गया
 वो .....
कुछ ऐसे ही मेरी मोहब्बत को अधूरा छोड़ 
गया वो .... 


                                      -Neha अधूरा छोड़ गया वो ....

Avnish Singh

छोड़ गए जब वो

read more
उनके छोड़ जाने का दर्द तो कल वी था , आज वी है और शायद से कल वी रहेगा।

बस फर्क इतना सा है बीते हुए कल और आज के बीच जो मुस्कुराहट बेवजह आती थी आज वही झूठी मुस्कुराहट लोगों के बीच बनानी पड़ती है। छोड़ गए जब वो

puja yadav

#छोड़ दिया वो रास्ता

read more
छोड़ दिया वो रास्ता, 
जो मुझें मेरे मंजिलों से दूर करता था ।
कर ज़ुदा मुझें मेरे ही सपनों से,
वो मुझें हर वक़्त दर्द की आहोंश में लेता था ।
चन्द पल की खुशियाँ देने के लिए,
वो मेरे पूरे जीवन के सुख को दाँव पर लगता था ।
अपने झूठे इश्क़ के आगें मेरे सपनों को,
वो हर दफ़ा झुकाता था ।
कर मेरे लक्ष्य से मुझें दूर,
वो अँधेरे में ले जाता था ।
छोड़ दिया वो रास्ता,
जो मुझें तेरी ओर ले जाता था ।।

©puja yadav #छोड़ दिया वो रास्ता

SUFIYAN"SIDDIQUI"

वो क्याों छोड़ गये, #thought

read more
आज क्यों सुनसान परा है ये दिल,
जमाने़ में जिन्दा भी है कोई संगदिल,
वो क्यों छोड़ दिये,
दिल तोड़ दिये,
और कर दिये जीना मुश्किल़,।

"रब से एक फरियाद"

सुफियान"सिद्दिकी"
अररिया बिहार। वो क्याों छोड़ गये,

Diwan G

वो रास्ता छोड़ दिया मैंने वो रास्ता

read more
chhod diya wo rasta छोड़ दिया मैंने वो रास्ता,
जहाँ  से था मेरा आना जाना।
अब तो ना मंजिल है, ना कोई ठिकाना,
खुद मुझको नहीं मालुम, कहाँ है मुझको जाना। #NojotoQuote वो रास्ता
छोड़ दिया मैंने वो रास्ता

Akhtar Gorakhpuri

अपने रस्ते अलग न कर हम से
बाद तेरे नहीं किसी के हम

©Akhtar Gorakhpuri #रस्ते

Amannn

#रस्ते...

read more
जाना कहां है ये भी मालूम नहीं हमें
रस्ते कुछ इस कदर गुम हैं आज... #रस्ते...

Mona Pareek

जिन्दगी का पिछा करते करते
वो शायद थक गया है , 
कहता नहीं अलविदा, पर कहीं ठहर गया है
कफस ए जिंदगी से आज़ाद तो हो जाता, 
पर कातिल उसका, कहीं खंजर छुपा गया है
वो खजालत का दायरा बढ़ा तो लेता, 
सुना है कि कोई बेहया होने का  कह कर गया है

©Mona Pareek #रस्ते

Vrishali G

रस्ते #मराठीकविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile