Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आनंद बक्शी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आनंद बक्शी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आनंद बक्शी.

    PopularLatestVideo

Shekhar

मैं तेरे इश्क़ में मार न जाऊँ कहीं, तू मुझे आज़माने की कोशिश न कर। ~आनंद बक्शी साहब बह्र - 212 212 212 212 #शेर #शेर_ए_अक्स #प्यार #इश्क़ sh #हिंदी #sher #bestyqhindiquotes #musingtime

read more
मैं तुझे भूल  जाने की  कोशिश  में हूँ,
तू मुझे याद आने की कोशिश न कर! मैं तेरे इश्क़ में मार न जाऊँ कहीं,
तू मुझे आज़माने की कोशिश न कर।
~आनंद बक्शी साहब

बह्र - 212 212 212 212

#शेर #शेर_ए_अक्स #प्यार #इश्क़ #sh

Divyanshu Pathak

मेरी चमेली....💕👨 : दिल में तेरी याद है मेरे होठों पे फ़रियाद है मुझे थोड़ा थोड़ा याद है :💕👧 हम इक दूजे के होंगे ये कब मेरे सजन होगा ? :💕👨 हम सौ #shweta #deepali #komal #kamna #Mridula

read more
भूली बिसरी यादों से एक तस्वीर बनाई बनाई है
गुजरा हुआ जमाना है लम्बी बड़ी जुदाई है ! मेरी चमेली....💕👨
:
दिल में तेरी याद है मेरे होठों पे फ़रियाद है
मुझे थोड़ा थोड़ा याद है
:💕👧
हम इक दूजे के होंगे ये कब मेरे सजन होगा ?
:💕👨
हम सौ

MANJEET SINGH THAKRAL

*घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा* झंडा ऊँचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, हमारा राष्ट्रिय ध्वज जिसके सम्मान में आनंद बक्शी जी ने ये प्रेम #बात

read more
*घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा*

झंडा ऊँचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, हमारा राष्ट्रिय ध्वज जिसके सम्मान में आनंद बक्शी जी ने ये प्रेम भरा गीत लिखा था शायद जिसे अब हम केवल स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस पर जोर जोर से बजा कर खाना पूर्ति करते रहते है। 
पर क्या वाकई में हमारे मन में तिरंगे के लिए वो सम्मान बचा है जिसके निचे खड़े होकर कई स्वतंत्रता सैनानियों ने और जिसका कफ़न ओढ कर कई सैनिको ने शहीदी प्राप्त की या फिर हम सिर्फ एक औपचारिकता के तौर पर इसे १५ अगस्त और २६ जनवरी को नमन करते है ?. आज हमे हमारे मन को टटोलना होगा कि हम धर्म, जात - पात, भाषा, भेष - परिवेश के नाम पर इस तिरंगे के रंगो और देश को बाँट देना चाहते है या अपनी अखंडता को बनाये रखते हुए इस तिरंगे का गौरव हमेशा पुरे विश्व में बनाये रखना चाहते है क्योंकि हम सबका गौरव है ये तिरंगा और सबसे श्रेष्ठ है ये तिरंगा। 
हम अपने घरों पर भगवा, हरेला, लाल आदि परचम तो शान से फहराते है वो भी किसी धर्म के नाम पर, पर शायद भूल जाते है हम सबसे पहले इंसान है और फिर भारतीय और हमारा सबसे बड़ा धर्म इंसानियत और भारतीयता ही है आज हम सबको एक प्रतिज्ञा लेनी होगी कि देश की स्वतंत्रता, अखंडता, समता, न्याय और गणतंत्र की स्थिरता पर कोई आंच नहीं आने देंगे और अपने देश की सुरक्षा तथा तिरंगे के सम्मान के लिए अपनी जान भी दे देंगे।
हमे अब ज़रूरत है अपनी एक जुटता दिखाने की जिस प्रकार हम अपने घरो पर भाँति भाँति रंग के परचम फहरा कर खुश होते है उसी प्रकार आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर हम सब अपने घरों पर ससम्मान तिरंगा फहराएं और पुरे विश्व को ये बताये की हम जाति, धर्म से ऊपर उठ कर सर्वप्रथम भारतीय हैं और हम देश दुनिया को सार्थकता के साथ ये सन्देश दे सके कि
*झंडा ऊंचा रहे हमारा*
*विजयी विश्व तिरंगा प्यारा।* 

*जय हिन्द !*

- *मनजीत सिंह ठकराल*
*महासचिव स्वराज इंडिया मध्यप्रदेश* *घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा*

झंडा ऊँचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, हमारा राष्ट्रिय ध्वज जिसके सम्मान में आनंद बक्शी जी ने ये प्रेम

kumaarkikalamse

प्रिय ग़म तुमसे तुम्हारी खैरियत क्या पूछे सब तुमसे प्यार करने से कतराते तुम्हें ख़त लिखूँ, ख़त में तुम्हारा ज़िक्र हो तुम खटकते सब को फि #Kumaarsthought #yqletter #kumaarletter

read more
प्रिय ग़म

तुमसे  तुम्हारी  खैरियत क्या पूछे
सब तुमसे प्यार करने से कतराते

तुम्हें ख़त लिखूँ, ख़त में तुम्हारा ज़िक्र हो
तुम खटकते सब को फिर क्यों फ़िक्र हो

तुम और तुम्हारी सूरत कोई नहीं देखना चाहता, पर मुझे तुम फिर भी अजीज हो, जानते हो क्यों?

मैं बताता हूँ तुम्हें तुम मुझे बुरे क्यों नहीं लगते, क्योंकि मैंने तुम्हें बहुत करीब से मेहसूस किया है या यूँ कहो कि तुम्हें मैंने अपने में बहुत बार जिया है, और जब आप किसी को अपने अंत: मन से जीते हो, वो कितना भी दुखदायी हो, आपका अपना ही रहता है..!

मैं अक्सर यह सोचता हूँ कि तुम कितने अकेले हो कि पूरे जहां में तुम्हें कोई अपने पास नहीं रखना चाहता  प्रिय ग़म

तुमसे  तुम्हारी  खैरियत क्या पूछे
सब तुमसे प्यार करने से कतराते

तुम्हें ख़त लिखूँ, ख़त में तुम्हारा ज़िक्र हो
तुम खटकते सब को फि

Ayush kumar gautam

आनंद बख्शी महान गीतकार

read more
आनंद बख्शी हिंदी फिल्मों के सुप्रसिद्ध महान गीतकार
जहां एकतरफ अन्य गीतकार गीत लिखने में 8 दिन ले लेते थे तो वहीं दूसरी ओर आनंद सर किसी भी सिचुएशन पर महज 8 मिनट में गीत लिख देते थे
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना उनका सुप्रसिद्ध गीत है 
मैं आनंद बख्शी साहब को उनकी इस अतुलनीय प्रतीभा और कौशल के लिये उन्हे दंडवत् प्रणाम करता हूं

 प्राप्त जानकारी में कोई त्रुटि भी हो सकती है

आयुष कुमार गौतम की डायरी से आनंद बख्शी महान गीतकार

Ajinath Ashok Shirgire

आनंदी आनंद #मराठीविचार

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile