Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भैंसों की कीमत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भैंसों की कीमत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भैंसों की कीमत.

    PopularLatestVideo

Vikas Verma

*सांसों की कीमत ?

read more
*सांसों की कीमत ?*

भारत में कोरोना संक्रमण से एक 93 साल का बूढ़ा व्यक्ति ठीक हुआ और जब वह अस्पताल से डिस्चार्ज होने लगा तब उसे उस अस्पताल के स्टॉफ ने एक दिन के वेंटिलेटर के इस्तेमाल करने का बिल 3000 रुपए थमा दिया जो किसी कारणवश छूट गया था। जिसे देखकर वह बूढ़ा व्यक्ति ज़ोर ज़ोर से रोने लगा। उसे देख के डॉक्टर ने उस बूढ़े व्यक्ति को कहा आप रोइए मत, यदि आप यह बिल नहीं भर सकते हैं तो जाने दीजिए।
तब उस बूढ़े व्यक्ति ने एक बात कही जिसे सुनकर सारा स्टॉफ रोने लगे गया। उसने कहा कि मैं बिल की रकम पर नहीं रो रहा और न ही इसे चुकाने में असमर्थ हूँ , मैं यह बिल भर सकता हूँ। मैं तो इसीलिये रो रहा हूँ कि मैं 93 साल से ये सांसें ले रहा हूँ किन्तु मैंने कभी भी उसकी पेमेंट नहीं की। यदि एक दिन के सांस लेने की कीमत 3000 रुपए है तो आपको पता है कि मुझे भगवान को कितनी रकम चुकानी है ? इसके लिए मैंने कभी भी भगवान का धन्यवाद नहीं किया।
ईश्वर का बनाया हुआ संसार, यह शरीर, ये सांसे अनमोल हैं जिसकी पेमेंट हम उसका शुक्रिया करके एवं उसकी स्तुति, प्रार्थना व उपासना करके कर सकते हैं। *सांसों की कीमत ?

Raizee

कीमत सांसों की ✍️

read more
कीमत सांसो की अदा ना कर पाए,
       हर कीमत को अदा करने वाले।।
और किसी ने गुरबत में भी जिंदगी खरीद ली,
  खुदा से दो पल की मुलाकात करके।।

मुसाफिर✍️
@a_broken_pen





.

©Raizee कीमत सांसों की ✍️

narpat bhati

पैसों की कीमत दूसरो के लिए

read more
mute video

Lokesh Mishra

सांसों की कीमत समय रहते समझो#शुभरात्रि दोस्तों।

read more
सांसों को कीमत,सांसों के रहते समझो।।
और कर्मों की जिंदगी रहते।।
अंत में कुछ न बचेगा कहने को।। 
कुछ रहेगा तो केवल यादें,याद करने को।।
 सांसों की कीमत समय रहते समझो##शुभरात्रि दोस्तों।

Vickram

कीमती तो इंसान खुद होता है जिसने तय की कीमत हर किसी की,, #शायरी

read more
mute video

Pratik Dasgupta

सबसे कीमती चीज #दाम #कीमत #बेवकूफ

read more
कभी तूने मेरी सबसे महंगी कमीज़
को काला किया था काजल और आंसुओ से
जो मेरे ही मेहरबानी का अंजाम था

आज भी संभाल रखा है उस कमीज़ को
ना तुझे तो वापिस नहीं ला सकती है वह
पर याद दिलाती है कि कितना बेवकूफ था मैं।। सबसे कीमती चीज #दाम #कीमत #बेवकूफ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile