Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शायरी तस्वीर पर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शायरी तस्वीर पर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शायरी तस्वीर पर.

    PopularLatestVideo

Instagram| @Shayari_wall

2 Years of Nojoto 
बेशक़ तेरे दीदार के लिए तस्वीर की ज़रूरत नहीं,

बस तुझसे न मिल पाने की दलील में तेरी तस्वीर देख लिया करते हैं..


-सारिम नरसिंहपुरिया #नोजोतो #सारिम #शायरी #शायर #तसवीर #तस्वीर #दीदार

shweta singh

तस्वीरें दिल की जज़्बातें बयां करती हैं,
हर एक पल को कैद कर यादों को संजो लिया करती हैं,
कहीं हम बचपन ना खो दे,
वो अटखेलियां, दादा दादी के साथ मिल कर त्योहार मनाना,
भाई बहन के साथ खट्टी मीठी यादें ,
तस्वीरें ही उस वक़्त की दास्तां बयां कर देती है।
आज के वक़्त कौन कहां गया, किसने क्या किया, कुछ याद नहीं रहता,
लेकिन उन लोग के साथ लिए गए तस्वीर, दिल में  छाप छोड़ दिया करते है।
बदलती जीवनशैली में भागदौड़ की जिंदगी में, 
हर पल की खबर अब तस्वीरें दे दिया करती है 
किसी को किसी के लिए वक़्त नहीं महज कुछ तस्वीरें ही 
एक दूसरे को जोड़ दिया करती हैं।
यादों की गठरी को बांध कर  सब रिश्तों को साथ ले चलती ह। #तस्वीरें #तस्वीर

Sumeet Kumar

"तस्वीरें बहुत कुछ बोल रही है,

उम्मीदों के नए दरवाज़े खोल रही है,

नफ़रत की लहर जो नाउम्मीदों का ज़हर बन गया है,

तो मोहब्बत का सिपाही भी कहर बन गया है"

-सुमीत।

©Sumeet Kumar #शायरी  #लोग  #तस्वीर

Kunwar Saab

#तस्वीर-ए-तस्सवुर

read more
कहने को कुछ बचा हो तो कहते हम,
ताउम्र कहते ही तो आये हैं हम।
आओ मेरे तसव्वुर से निकल कर,
तुम असल बनो इक सूरत इख़्तियार कर।
के सदियों से जो क़तरे जोड़ता आया हूँ,
बह निकलो तुम सीने से दरिया निकाल कर।
एक एक तारा जो इकठ्ठा किया है मैने,
चुपके से बिखर जाओ तुम एक क़ायनात सँवार कर।
बस बहोत हो चुका तुम्हे छुपाना बचाना,
सबको बताओ तुम मेरी हो अपना दिल हार कर।

आशुतोष कुमार 'कुँवर' #तस्वीर-ए-तस्सवुर

Death_Lover

एक तस्वीर है मेरे पास जो  वो अभी तक धुन्धली न हुई है
जिसकी मुस्कान पर सब न्यौछावर है,

"हिमांश" एक तस्वीर जो मेरे पास है न,
उसका चित्र चित्र न होकर एक चरित्र है

©Himanshu Tomar #चित्र #चरित्र #तस्वीर #तसवीर 

#AdhureVakya
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile