Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गजरे की हार ना मोतियों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गजरे की हार ना मोतियों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गजरे की हार ना मोतियों.

    PopularLatestVideo

Anjani Upadhyay

"ना कजरे की धार ना मोतियों के हार" ने क्या न्याय नही किया Sani Yadav Piyush Govind Vaishnav Ritu Sharma kundan katewa #म्यूज़िक

read more
mute video

Vikas Dhaundiyal

मोतियों की माला

read more
एक उसके लिये ही तो मैं
अर्श से फर्श पर उतरती हूँ 

आ के उसकी 
बाँहों में ही तो मैं 
टूट मोतियों की 
माला सी बिखरती हूँ मोतियों की माला

Kumar Suraj

पुराना गांव गजरे की महक

read more
वो खाली सी टूटी फूटी सड़क छोड़ आया हूं
वो चिड़ियों के चहचहाने की चहक छोड़ आया हूं
गांव की मोहब्बत को छोड़ कर इस शहर में बस गया हूं
गांव में किसी के गजरे की महक छोड़ आया हूं
 #NojotoQuote पुराना गांव
गजरे की महक

Er Kkg

मोतियों की माला -Er Kkg #विचार

read more
यह मोतियों की माला
 क्या मेरी शोभा बढ़ाएगी
श्री राम नाम बस जपता जाऊ 
 शायद श्री राम
 को मेरी याद भी  रह जाएंगी।

©Er Kkg मोतियों की माला -Er Kkg

loving heart vijay

हार ना मानो #Pehlealfaaz

read more
#Pehlealfaaz मन तो हार ही जाता है पढ़ाई से
दिल कहता है हासिल करके 
ही मान हार ना मानो

Ajay verman

हार ना मानो

read more
तुमने सोचा चलू क्रिकेट खेलू 
और खेलकर आये शाम को ,
तुमने सोचा टैटू बनवाऊ 
 लिखवाँ कर आये सनम के नाम को,
गर सोचें life में कुछ बड़ा करने को 
तो हार क्यू मान गये 
क्यू ,तुम कर सकते थे उस काम को,

©ajay verman हार ना मानो

Anita Najrubhai

#RAMADAAN #अश्क से मोतियों बिखरे ना🌟🌟

read more
ए खुदा दुआ माँगू में 
कीसी  केभी  बेटा हो या बेटी  
अपने माँ बाप का साथ 
छोडे ना 
कोइ भी बेटा  या बेटी 
  माँ  बाप के अश्क मोतियों से 
बिखरे ना  
माँ बाप के अश्क मे
दर्द भी है प्यार भी है 
फिर भी बेटा या बेटी अपने 
माँ बाप को आश्रम में छोड देते हैं 
 जो माँ बाप अपने बेटे ओर बेटी का 
बोझ उठाते हुए उफ् तक नकहा 
 वही बेटा या बेटी  आज 
अपने  माँ बाप का साथ 
छोड़ देते है 
 खुदा दुआ माँगू 
कोई भी बेटा या बेटी अपने 
माँ बाप का साथ जीवन भर 
निभाये

©Anita Najrubhai #RAMADAAN #अश्क से मोतियों बिखरे ना🌟🌟

santosh sharma

वो गजरे जबाने

read more
किशोरावस्था की पहली दहलीज थी

शादी की चर्चाओं की भीड़ थी।

---------------------------------


प्रश्न था कौन है, 

कैसी है,

क्या वो मेरे मन की तरंग है,

हृदय की उत्कंठा का रंग है।

क्यों ना देख लू उसे एक बार,

हो जाऊ उससे एतबार।

चल दिया एक रोज देखने,

रास्ते भर लगा सोचने।

कैसे दीदार होगा।

जीवन का हार होगा।

फिर एक वो वक्त आया,

छत परी खड़ी अन्जान थी,

खिलखिलाती वो शाम थी।

 स्वेत वस्त्र प्रकाशित मुख मण्डल

 सुन्दरता रूपवान थी,

प्राण हृदय में आने लगी,

हर सांसों में सताने लगी

रात्री नींद नही है आती,

 हर रोज मिलन की योजना बना रहा था

 खोने का डर सता रहा था।

 मै अधूरा था,

 उनकी पहली चिट्ठी में मेरा

 प्यार पूरा था।

बहूत समझायी मुझे,

चिट्ठियों की कतार लगायी मुझे।

फिर एक शाम चिट्ठी आई ,

 मै किसी और की हो गयी।

बादल मन में गरज रहे थे,

बिजली जैसे तड़क रहे थे।

अन्तरमन झकझोर रहा था,

वक्त खुद को तोड़ रहा था।

हृदय विदारक मै रोता रहा

प्रेम की आग में सोता रहा।

तिलांजलि हो गयी शरीर रुपी स्वप्न

प्रेम रूपी आत्मा समा गयी,

अरसे गुजर जाने के बाद लिखने आ गयी।

-------------------------------

         । संतोष शर्मा ।

Dated-01/05/2020 वो गजरे जबाने

Mahesh Kumar

हार के भी कभी हार ना मानों ।

read more
हार के भी कभी हार ना मानों , बार बार प्रयास करो । 
एक ना एक दिन जीतेंगे हम ,यही तुम खुद से आश करो । 
नित्य प्रयास करने से तुम , जीवन की मंजिल इक दिन पाओगे । 
जो कुछ करना चाहते हो तुम ,वो सब करके दिखाओगे । 
सफलता पाने के लिए जीवन में तुम , खुद पर पूरा विश्वास करो । 
हार के भी कभी हार ना मानों , बार बार प्रयास करो ।   हार के भी कभी हार ना मानों ।

nisha

जहां दिल की बताएगा ना तुम हार जाओगे Suggestions #NojotoSuggestions

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile