Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बेरोजगार युवाओं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बेरोजगार युवाओं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बेरोजगार युवाओं.

    PopularLatestVideo

Neeta Bisht

#Aurora बेरोजगार युवाओं का दर्द #कविता

read more
बेरोजगार युवा 😔

युवा बैठे हैं बेरोजगार, 
ढूंढते रह गए रोजगार।।

घर में बुढ़े मां बाप ,
 लगाए हुए नौकरी की आस।।

देहरादुन जाकर कोचिंग लगाई,
 फिर भी मेहनत हाथ ना आई।।

पैसे देकर बन रहे लोग कर्मचारी,
 हम भरते रह गए फॉर्म सरकारी।।

कई सालो से कर रहे मेहनत, 
पेपर लीक से नही हम सहमत।।

घर वाले चाहे खूब करो पढ़ाई, 
रिश्तेदार पूछ रहे कब कर रहे हो सगाई।।

लड़ रहे अपने हक की लड़ाई बेरोजगार,
सड़को पर उतर रहे जो बारम्बार।।

मैं लेखिका करती हु उनका सम्मान,
लाठी चार्ज से हो रहा जिनका अपमान।।

©Neeta Bisht #Aurora बेरोजगार युवाओं का दर्द

AnkitPalWriter

लोकगीत बेरोजगार युवाओं के लिए #lokgeet #Ankitpalwriter #Hindi Poetry #न्यूज़

read more
mute video

AnkitPalWriter

बेरोजगार युवाओं के हित में एक बार फिर से नई कविता भोजपुरी सॉन्ग पर आधारित है #Sadmusic poetry #Ankitpalwriter #youth #न्यूज़

read more
mute video

Asha Giri

यह कविता मैने बेरोजगारी पर उस समय लिखी थी जब बेरोजगार युवाओं को सरकार रोजगार देने कि बजाय सलाह दे रही थी चाय का ठेला लगाने और पकौडे बेचने का #हिंदीदिवस #aestheticthoughts #paidstory #ankbyat #ATankD

read more
       ।।  बेरोजगारी ।।
मेरे घर अक्सर चलती रहती हैं, 
मेहमानों की आवभगत। 
सोंचा मैने भी, इसी बात को लेकर,
क्यों न कर ली जाए बचत। 
तभी आया ख्याल!

एक चाय का ठेला, कर देगा अपना काम, 
मेहमानों की सेवा संग,समाजसेवा से मिल जाएगा दाम
 पर अब एक नया चलन चल रहा है, 
चाय की जगह, पकौडो़ का फैशन शुरू हुआ है
अभ्यासी तौर पर अब बनते हैं घर पे, 
भाँति भाँति के पकौडे़, 
सभी को खिलाती हू जबरदस्ती, देखती हू कोई न छोडे

साथ ही मैं इनके ठेले पर लगाऊँगी  
अपनी डिग्रियों कि बडी तस्वीरें,
निवेदन करूँगी ग्राहकों से "खाए पकौडे़ उन्हीं के, 
सबसे ज्यादा डिग्रीयाँ हो जिनके"।। 

 यह कविता मैने बेरोजगारी पर उस समय लिखी थी जब बेरोजगार युवाओं को सरकार रोजगार देने कि बजाय सलाह दे रही थी चाय का ठेला लगाने और पकौडे बेचने का

Madhuraj Bhardwaj

ये बस चंद शब्द नहीं हैं अपितु बेरोजगार युवाओं और नौजवानों की व्यथा है जो अपने दर्द को अंदर ही अंदर महसूस कर तड़पते रहते हैं |हौसला बुलंद रखन #Poetry #India #Time #Hindi #poem #hindiwriters #Shayari #Dard #writingart #alone #nojotohindi #urdu #unemployment #MBWorks #MBArts #berozgari

read more
बेरोजगार
वक्त कुछ यूँ नाराज है हमसे कि 
हम रोते हैं और लोग हँसते हैं ,
पढ़ा-लिखा अनपढ़ बोलकर हमें 
"बेरोजगार" होने की फब्तियाँ कसते हैं !! #NojotoQuote ये बस चंद शब्द नहीं हैं अपितु बेरोजगार युवाओं और नौजवानों की व्यथा है जो अपने दर्द को अंदर ही अंदर महसूस कर तड़पते रहते हैं |हौसला बुलंद रखन

sonu kishor

read caption 👇👇👇👇 आज मौसम में बदलाव आया है! इर्द गिर्द घट रही, अजीबों गरीबों घटनाएं पारसाल बारिशो में भी ज़मी सुखी थी। #India #poem #bihar #kavita #Desh #YUVA #bharat #youth #chunav #Desh_ke_liye

read more
शासक को कुर्सी खोने की डर सता रही है।

हर तरफ से बटोरा जा रहा है
दोनों हाथो से, दीनों को,
बेरोजगार युवाओं को
प्रहार किया जा रहा है,उनके सोच,
उनके कोमल व्यक्तित पे
सिर्फ घावे नहीं दिख रही है।

( अनुशीर्षक में पढ़े )

©Sonu yadav read caption 👇👇👇👇

आज मौसम में
बदलाव आया है!
इर्द गिर्द घट रही,
अजीबों गरीबों घटनाएं
पारसाल बारिशो में भी
ज़मी सुखी थी।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile