Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हिंदी शायरी poem Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हिंदी शायरी poem from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हिंदी शायरी poem.

Shashwat Rai

यूं बात छुपा के रखना और गुस्से में तेरा घर जाना,
रात रात भर रोना और फिर हर सुबहा मैसेज आना।

मेरे कांधे पे सर रखके कहीं भी तेरा सो जाना,
और फिर सपने में क्या देखा तेरा मुझको बतलाना।

आधी खिड़की खोल के तेरा मुझको यूं तकते जाना,
किसी बहाने बार बार तेरा छत पे आना जाना।

मेरे नाम का पहला अक्षर अपनी मेंहदी में लिखना,
मेरे दिल में शोर मचाकर घर में तेरा शांत दिखना।

खुश रखता है दिल को बात बात पे तेरा मुस्काना,
बड़ा दुखाता है दिल को यूं तेरा गुस्से में जाना।

पांच बजे मैं मंदिर जाऊंगा तुम छत पे आ जाना,
अच्छा बाबा मान लिया कि मैं पागल तुम फरजाना।। #yqbaba #yqdidi #yqquotes #हिंदी #शायरी #poem #लव #इश्क़

Rama Maheshwari

mute video

Er Manish Prajapati

एक आईना कभी झुट नहीं
बोल सकता
क्युकी जैसे हम है वैसे ही 
दिखाता है।
वो आईना ही है जब हम
खुश होते है तो खुश होता
है
जब दुःखी होते है तो भी वो 
हमारे साथ ही होता है।
         #राज़ #आइना #Nojoto #राज़_की_बात #हिंदी 
#शायरी #poem #nojoto_family 
##nojoto #nojoto_news #Quotes

Anupama Jha

#कागज़#कलम#ज़ुस्तज़ू#मुकम्मल #yqdidi #हिंदी#शायरी Poem Thought Himadri Verma से प्रेरित☺️

read more
कागज़ कलम में बसने लगी है रूह मेरी

मुकम्मल करने लगी है ,यही ज़ुस्तज़ू मेरी #कागज़#कलम#ज़ुस्तज़ू#मुकम्मल
#YQdidi
#हिंदी#शायरी

Poem Thought Himadri Verma से प्रेरित☺️

Meena U

 #sadshayari #happyshayari #missyou #hindishayari #shayri #nojotohindi #हिंदी #शायरी #poem #hindipoem
#hindishayri #bebfa #बेवफ़ा #यादे #miss

Pratibha Tiwari(smile)🙂

#प्यार की कश्ती nojoto हिंदी शायरी #poem#story#thought #Music#Art#Comedy 💙♥💜💚 ❤❤❤❤❤✍✍✍

read more
प्यार की कश्ती में, ❤प्यार की कश्ती में हम कहां तक जाएंगे,
पार होंगें या मझधार में ही कहीं डूब जाएंगे।
❤
कभी तेरा मेरा साथ ज़िक्र होगा या फिर
तेरी फ़िक्र में हम यूं बहते ही जाएंगे।❤

___smile 💚💜♥💙 #प्यार की कश्ती
#nojoto हिंदी शायरी
#poem#story#thought
#music#art#comedy
💙♥💜💚
❤❤❤❤❤✍✍✍

Pratibha Tiwari(smile)🙂

#हस्र मेरी शायरी का यूं ना कर nojoto लव nojoto हिंदी #शायरी#poem#story #Motivation#Music#Comedy #thought#Art#Culture 💙💜💚♥💛 ❤❤❤✍✍✍✍

read more
हश्र मेरी शायरी का यूँ न कर, ❤के मै शायरी लिखना ही छोड़ दूं।

गर कोई और लिखे तेरी तारीफों के अल्फ़ाज़ 
तो मैं पढ़ना ही छोड़ दूं।
❤
फिरूं हर गली तेरी तलाश में
लेकिन जो गली तुझ तक जाती हो
मैं वो रास्ता ही छोड़ दूं।❤✍

___smile 💛♥💚💜💙 #हस्र मेरी शायरी का यूं ना कर
#nojoto लव
#nojoto हिंदी
#शायरी#poem#story
#motivation#music#comedy
#thought#art#culture
💙💜💚♥💛
❤❤❤✍✍✍✍

Ravi Ranjan

हिन्दुस्तान तेरी पहचान है हिन्दी 
मेरी आन बान शान है हिंदी
हिन्दुस्तान का स्वाभिमान है हिंदी
हिमालय के माथे की बिंदी है हिंदी
हिन्दुस्तान के आजादी का गान है हिंदी
हमारे संस्कृति की पहचान है हिंदी
तुमने क्या क्या नहीं सीखा बता दो मुझे
मैं हूं हिंदी वतन का बचा लो मुझे
 अंग्रेजी में थोड़े नंबर कम आते है,
बोलने में भी घबराते है,
हिंदी बोलने से शर्माते है,
माना अंग्रेजी पूरी दुनिया जानती है,
लेकिन हिंदी ही तो दुनिया को,
हिन्दुस्तान की पहचान बताती है
 युग बदल रहे है हम बदल रहे है 
युग को भी हम ही बदल रहे है #poem
#शायरी
#shayeri
#हिंदी
#hindi

Kumar Bhaskar

mute video

santosh bhatt sonu

मुस्करा उठता है मन
जब कदम आ बढ़ते है तेरी गलियों में 
एक बहार सी आ जाती है
मुरझाई हुई कलियों में
एक कदम , दो कदम, कदम कदम
हर कदम में नई खुशी, नया एहसास होता है
जब आता हूँ तेरी गलियों में 
तब नजरो के सामने तू मेरे  पास होता है।
तेरा छत से झाकना,
मेरा छत की तरफ ताकना
फिर अचानक एक साथ दोनो का पलट जाना
तुम्हारा पिछे मुड़ना, मेरा गर्दन झुकाना।
सब कुछ अच्छा सा लगता है,
तेरी गलियों से गुजरना, कुछ ठहर सा जाना
हर रोज भटकते हुए, तेरी गलियो में आना
सब कुछ अच्छा सा लगता है,
तेरे घर के सामने ना रुककर, आगे जा रुका दो घर 
गलत मत समझना, ये तो हिफाजत है तुम्हारी
आया हूँ सिर्फ तुम्हारे लिए मगर
जिसे ढूंढती है हर पल मेरी नजर
वो तुम ही तो हो 
लेकिन शायद ये बात तुम नही जानती, 
मेरा इन गलियों में आना
इसकी वजह शायद तुम कुछ और हो मानती।
लेकिन मेरे दिल की जब सुनोगी।
जब कभी भी सुनोगी
मुझे तो तुम्हारी गलियों से भी प्यार है
क्योकि ये तुम्हारी है।
सोचो तुमसे कितना होगा।
 #तेरी_गालियां #शायरी #हिंदी #poem #sonuG
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile