Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खैलार झाँसी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खैलार झाँसी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खैलार झाँसी.

    PopularLatestVideo

आवारा अभिषेक

झाँसी

read more
तेरी याद आती है

हर एक खोने हर एक पाने में तेरी याद आती है
नमक आँखों में घुल जाने में तेरी याद आती है
तेरी अमृत भरी लहरों को क्या मालूम गंगा माँ
समंदर पार वीराने में तेरी याद आती है

हर एक खाली पड़े आलिन्द तेरी याद आती है
सुबह के ख्वाब के मानिंद तेरी याद आती है
हेलो, हे, हाय! सुन के तो नहीं आती मगर हमसे
कोई कहता है जब “जय हिंद” तेरी याद आती है

कोई देखे जनम पत्री तो तेरी याद आती है
कोई व्रत रख ले सावित्री तो तेरी याद आती है
अचानक मुश्किलों में हाथ जोड़े आँख मूंदे जब
कोई गाता हो गायत्री तो तेरी याद आती है

सुझाये माँ जो मुहूर्त तो तेरी याद आती है
हँसे जब बुद्ध की मूरत तो तेरी याद आती है
कहीं डॉलर के पीछे छिप गए भारत के नोटों पर
दिखे गाँधी की जो सूरत तो तेरी याद आती है

अगर मौसम हो मनभावन तो तेरी याद आती है
झरे मेघों से गर सावन तो तेरी याद आती है
कहीं रहमान की जय हो को सुन कर गर्व के आंसू
करें आँखों को जब पावन तो तेरी याद आती है #NojotoQuote झाँसी

Vikas Sahni

#एक_पल_का_प्यार #खाँसी_ने_दी_फाँसी सिंगिंग के समय सहसा आती खाँसी उस पल के प्यार को दे देती है फाँसी। इस प्रकार प्यार के बीच बाधा बनी खाँसी #कविता #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry  एक पल का प्यार 

खाँसी ने दी फाँसी
__________________
सिंगिंग के समय सहसा आती खाँसी
उस पल के प्यार को दे देती है फाँसी।
इस प्रकार प्यार  के  बीच बाधा बनी
खाँसी जब देती 'झाँसा' तो मैं 'झाँसी'
कह देता हूँ इसे ताकि तुक  को कोई
कष्ट न हो  तथा  तुक नष्ट न हो सके।।
                     ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni #एक_पल_का_प्यार
#खाँसी_ने_दी_फाँसी
सिंगिंग के समय सहसा आती खाँसी
उस पल के प्यार को दे देती है फाँसी।
इस प्रकार प्यार  के  बीच बाधा बनी
खाँसी

writer shashi dwivedi

झाँसी वाली रानी

read more
वीरांगना 

एक थी वीरांगना नारी 
वो थी झाँसी वाली रानी 

झाँसी की थी वह शान।
वह थी बड़ी महान
गोरो को मार भगाई
देश को आजाद कराई ।।

एक थी वीरांगना नारी 
वो थी झाँसी वाली रानी 

मनु था उसका नाम ।
बरछी ,ढाल ,कटार से खेलना था उसका काम
गोरो से न झुकी कभी 
न झाँसी को झुकने दिया 
देश के खातिर खुद को कर दिया कुर्बान ।।

एक थी वीरांगना नारी 
वो थी झाँसी वाली रानी 

-Shashi Dwivedi झाँसी वाली रानी

ऋ shi

झाँसी की रानी #कविता

read more
तेरे माँ अनेको नाम भये कोई रानी कोई मनु कोई मणिकर्णिका बोला,  
चमक रही थी जो तलबारें उससे ब्रिटिश का सिंघासन डोला 
खून बहा जब रण खेतों मे आग लगी हर जन के मन मे 
क्रांति कि लौ बिराट भई ज्वाला सी बनी हर उस तन मे 
कर गई अपना बलिदान बेदिका मे देकर झाँसी का नाम सुनहरे पन्नो मे 
आपका छोटा सा गुणगान किया माँ समर्पित करते आपके चरणों मे 🙏✍️ऋ shi झाँसी की रानी

neha chaturvedi

झाँसी वाली रानी

read more
झाँसी की रानी  थी अकेली वो फिर भी शुरू हुई कहानी थी।न किसी का सहारा था न ही किसी ने जानी थी। सबला बन कर रची नयी कहानी थी। वो तो झाँसी वाली रानी थी #NojotoQuote झाँसी वाली रानी

Ajay Yadav

nojoto खिलार काली लागेलू #लव

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile