Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चंगुल चिड़िया की फाग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चंगुल चिड़िया की फाग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चंगुल चिड़िया की फाग.

    PopularLatestVideo

Bhaskar Kavi

फाग

read more
तोहफ़ा दिला नहीं सकता था उसे।
सो भरोसा ही दिला दिया।। फाग

Sarita Malik Berwal

फाग #विचार

read more
mute video

sanjeev 13959

बंद पिंजरे की चिड़िया

read more
गजब की आग लगी है जमाने में हर कोई  लगा है  अपनी अपनी जान बचाने में ना कोई जात है इसमें ना कोई मजहब है ना कहीं किसी का ठिकाना बंद पिंजरे में जो चिड़िया रहती थी उसके अंदर का डर आज इंसानों ने भी है जाना बंद पिंजरे की चिड़िया

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

Jatin Argal

एक चिड़िया की कहानी

read more
mute video

Rajesh rajak

मेरे आँगन की चिड़िया #ज़िन्दगी

read more
ये चिड़िया भी कितनी अजीब है, बिल्कुल मेरी बेटी की तरह, 
सुबह हुई नहीं और चिल्लाने लगती है, कितनी देर तक सो रहे हो, चलो उठो दूध लाओ भूख लगी है, बिल्कुल मेरी बेटी की तरह।
फिर उस चिडिया को देखकर लगता है ये एक दिन उड़ जायेगी मैं सौंप दूँगा किसी के हाथों में, आँखों में आँसू लिए, ये कहकर इसका ख्याल रखना, ये नादान है कोई गलती हो जाए तो,,,,,,,,,,,,,,,

©Rajesh rajak मेरे आँगन की चिड़िया

Kailash Yede

चंगुल #Strings

read more
mute video

muskaan

#मैं चिड़िया तेरे आंगन की#

read more
मैं चिड़िया हूं तेरे आंगन की
 न जाने किस दिन उड़ जाऊंगी 
पर उससे पहले तुझे जीने का 
हर अंदाज सिखा कर जाऊंगी #मैं चिड़िया तेरे आंगन की#

Vimal ji

बंदर और चिड़िया की कहानी #प्रेरक

read more
mute video

Anjana Chirag

चिड़िया # मेरे ऑगन की #freebird #कविता

read more
चिड़िया# मेरे ऑगन की

चिड़िया मेरे ऑगन की, 
मुझसे अपना थोङा सा आसमाॅ मांगती है।
डर है मुझे शायद, कि अभी वो उडना ही कहाँ जानती है।
किस डाल पर बैठना है, कहाँ दाना चुगना है,
सही से अभी वो ये भी कहाँ जानती है।
जिन्दगी टेडी- मेडी चलती है,
लेकिन वो तो जिंदगी को सीधा- सीधा जीना जानती है।
डर ये भी है मुझे शायद ,
कि हर शख्स को अभी वो कहाँ पहचानती है।
कया अपने डर उस पर हावी कर दूँ, 
उडने से पहले ही उसके पर कुतर दूँ ।
थोड़ा सा आसमान ही तो माँगती है।
क्यों न भरने दूँ उड़ान उसे जी भर के,
क्यों ना पंख फैलाने दूँ उसे,
क्यों हर वक़्त रोकूं- टोकू उसे,
क्यों ना अपने हिस्से का दाना उसे खुद चुगने दूँ, 
क्यों ना उसे वो करने दूँ,  जो वो चाहे।
क्यों ना उसे बढने दूँ आगे, सबसे आगे।
क्यों उसके पाँव की ज॔जीर बनूं। 
क्यों ना उसके हाथों की लकीर बनूं।
क्यों न उसके लौट आने की राह तकूं।
क्यों न उसकी उड़ान के किस्से मैं सुनू।
क्यों न उस पर मैं फक्र करू।
क्यों न हर दुआ में उसका जिक्र करू।
मेरे जिगर का टुकड़ा है वो,
तो क्यों न उसको उसके दिल की सुनने दूँ। 
माँगती ही क्या है, अपने हिस्से का आसमाँ ही तो माँगती है।
हाँ, चिड़िया मेरे ऑगन की, अपने हिस्से का थोड़ा सा आसमाँ माँगती है।

©Anjana Chirag चिड़िया # मेरे ऑगन की

#freebird
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile