Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कश्ती meaning Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कश्ती meaning from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कश्ती meaning.

    PopularLatestVideo

Adbhut Alfaz

कश्ती आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा ,
 कश्ती के मुसाफ़िर ने समुंदर नहीं देखा ,  #NojotoQuote #कश्ती

दशरथ सौलंकी

कश्ती

read more
कश्ती बारिश के साथ कश्ती कश्ती

vartika rajput

कश्ती.....

read more
कश्ती कागज़ की कश्ती थी,
नदी का किनारा था ,
खेलने की मस्ती थी ,
दिल ये आवारा था ,
कहा आ गऐ ईस समझदारी के दलदल में,
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था । कश्ती.....

jcp jasveer

बादशाह हुआ करते थे हम भी अपने ज़माने में...
ये वोह दौर था जब हमारे भी चलते थे जहाज़ पानी में... 
✍जेसीपी जसवीर 9872812115 #कश्ती

Deep Sharma

मोहब्बत की कश्ती में सवार हूं
कोई किनारा भी नहीं मिलता
 दिल के दर्द ही हमसफ़र है मेरे
दूजा कोई सहारा भी नहीं मिलता


Deep sharma #कश्ती

Suryakant Sahu

कश्ती

read more
धारे पे कश्ती छोड़कर आसमां तकते रहे।।                           जानते थे हर एक दरिया समंदर तक जाएगा ।। कश्ती

Ajay Lokhande

कश्ती

read more
भंवर. कतरा समंदर सब किनारा करने वाले थे.
ये सब मेरी कश्ती को बे सहारा करने वाले थे.
ये तो अदालत ही कुछ जल्दबाजी कर गई वरना।
हम अपनी तरफ खुद ही इशारा करने वाले थे. कश्ती

kabir

कश्ती।

read more
वक्त की कश्ती बहुत आगे निकल गयी है,,,
वो आये तो सही,,
आज भी उनका इंतजार है।।। कश्ती।

Deepali Singh

कश्ती #कविता

read more
कश्तियाँ बच जाती हैं तूफान में
हस्तियाँ मिट जाती हैं अभिमान में
बाहर रिश्तों का मेला है 
और अन्दर से हर सख्श अकेला है
ये रिश्तों का नहीं ...
ये "वक़्त"और "ज़िन्दगी" का खेला है ।

©Deepali Singh कश्ती

Piyush Agrawal

# कश्ती

read more
कुछ बातों का गुव्वार दिल में रह जाने दिया होता,
कस्ती के मुसाफिर बह जाने दिया होता। 

कहा था तुमसे आज बात ना कर कभी गुस्सा हमें भी आता है। 
काश उस बात को तुमने उस दिन रह जाने दिया होता।

क्या करा बात जानके उस दिन से नहीं होती बात।
काश उस दिन मुझे मेरे हाल में जाने दिया होता।

मैंने कहा था मुझ में आग लगी है उसे भुज जाने दो।
तुमने उस दिन मेरी बात में वो घी का काम ना किया होता।

शायद दूर जाना था तुम्हें मुझसे।
ऐसे बिछड़ के जाने का गम तो अदा ना किया होता।

शायद तुमको वही करना था जो तुमने किया।
कुछ बात बोल कर हमको तो बर्बाद ना किया होता।

अब कभी सोचना ठंडे दिमाग से,
उस दिन लोगों की बातों में हमसे ऐसा ना किया होता। 

अरे तुम खुद बर्बाद थे।
हमें तो आवाद रह जाने दिया होता।

"काश उस दिन इस कश्ती के मुसाफिर को बह जाने दिया होता।"
©piyushagrawal
@kitab_ke_panne # कश्ती
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile