Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दिवाली पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दिवाली पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

Insprational Qoute

दिवाली पर कविता प्रतियोगिता : हिन्दुस्तानी साहित्य * Collab कर कम से कम 8 पंक्तियों में दीपावली पर कविता लिखें। *एक व्यक्ति केवल एक बार ही #Diwali #yourquote #happydiwali #YourQuoteAndMine #CollabChallenge #हिन्दुस्तानी_साहित्य

read more
कण कण में खुशियों की लहर जाग उठी है,कहते हैं आज असत्य पर सत्य की जीत हुई है,
करते हैं स्वागत इस त्योहार का तन मन से पर एक गरीब की तो आज भी रात वही है,

जिन्हें वर्ष ही बीत जाते,खुशियों का दीप जलाये,कैसे कहे आज ये रात दीपों से जगमगाई है,
हमनें तो शान ओ शौकत से पटाखे जला लिए पर आज भी उस मासूम के चेहरे पर रुसवाई हैं,

इस दिवाली हम सब एक प्रण लेते हैं,नहीं करेंगे चाइनीज के पीछे अपनी जेब हम ख़ाली,
ख़रीद उन नन्हें फ़नकार की मेहनत के दीये,मनायेंगे उस गरीब के आशियाने की दिवाली,

देंगे उन्हें भी ज़माने भर का प्यार,खुशियों का त्योहार,असली मायने में वहीं होगा पर्व की बहार,
आओ सब को कहे दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, मनाये सब मिलकर यह दीपों का त्योहार।
 दिवाली पर कविता प्रतियोगिता :
हिन्दुस्तानी साहित्य

* Collab कर  कम से कम 8 पंक्तियों में दीपावली पर कविता लिखें।
*एक व्यक्ति केवल एक बार ही

DR. SANJU TRIPATHI

दिवाली पर कविता प्रतियोगिता : हिन्दुस्तानी साहित्य * Collab कर कम से कम 8 पंक्तियों में दीपावली पर कविता लिखें। *एक व्यक्ति केवल एक बार ही #Diwali #yourquote #happydiwali #YourQuoteAndMine #CollabChallenge #हिन्दुस्तानी_साहित्य

read more
नई ऋतु के आगमन के साथ ही, घुल रही है फिजाओं में गुलाबी सी ठंडक।
रिद्धि-सिद्धि के संग मां महालक्ष्मी खुशियों की माला लेकर घर में पधारेंगीं।

होती है घरों में साफ-सफाई, बच्चे-बूढ़े सभी मिलकर करते हैं हंसी ठिठोली।
लाते हैं खील बताशे, बजते हैं ढोल नगाड़े और बनाई जाती है घरों में रंगोली।

प्रकृति भी होकर भावविभोर झूम झूम के खुशियों के मंगल गीत है गाने लगती।
भुलाकर दिलों से क्रोध, ईर्ष्या और द्वेष की भावना दीपों की कतार सजाई जाती।

दीपावली त्यौहार है खुशियों का, आपस में प्रेम व सौहार्द से सब मिलकर मनाएं।
रिश्तो में मिठाइयों की मिठास घोलें, दिलों से सभी गिले-शिकवे को दूर भगाएं।

बुराई पर अच्छाई की जीत हुई, श्रीराम अयोध्या लौटे तो मनाई जाती है दिवाली।
लेकर बड़ों का प्यार और आशीर्वाद खुशियों के दीपक से संसार को जगमगाएं।
 दिवाली पर कविता प्रतियोगिता :
हिन्दुस्तानी साहित्य

* Collab कर  कम से कम 8 पंक्तियों में दीपावली पर कविता लिखें।
*एक व्यक्ति केवल एक बार ही

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

दिवाली पर कविता प्रतियोगिता : हिन्दुस्तानी साहित्य * Collab कर कम से कम 8 पंक्तियों में दीपावली पर कविता लिखें। *एक व्यक्ति केवल एक बार ही #Diwali #yourquote #happydiwali #CollabChallenge #हिन्दुस्तानी_साहित्य

read more
जगमगाते दीयों के संग, हम सभी दीपावली मनाते हैं,
वैर भाव सब भूलकर, खुशियों के दीप हम जलाते हैं।

ऋद्धि  सिद्धि  रूपी  गणेश, लक्ष्मी का  वास होता है,
धन वैभव का  गृह प्रवेश, दरिद्रता का  नाश  होता है।

ऐश्र्वर्य वैभव की चकाचौंध में, हम सभी भूल जाते हैं,
स्वदेशी को  करते  दरकिनार, आयातित  अपनाते हैं।

यही हाल रहा तो, गरीब बेरोजगार भूखा रह जाएगा,
अमीरों के मुँह मीठे होंगे, गरीब आँसू पी सो जाएगा। दिवाली पर कविता प्रतियोगिता :
हिन्दुस्तानी साहित्य

* Collab कर  कम से कम 8 पंक्तियों में दीपावली पर कविता लिखें।
*एक व्यक्ति केवल एक बार ही

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

मेरी टुटी फुटी कविता #दिवाली

read more
ऐसी रोशनी फ़ैला दो चहुं ओर।
मिट जाये अंधेरा घनघोर।

©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma मेरी टुटी फुटी कविता #दिवाली

VIKY KIWI

कविता पर कविता

read more
mute video

Nojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)

आप क्या चाहते हैं इस दिवाली पर ? #Diwali #दिवाली Hindi #nojotohindi

read more
 आप क्या चाहते हैं इस दिवाली पर ?
#Diwali #दिवाली  #NojotoHindi

Sunny Lakhiwal

गरीब की दिवाली ये कविता आप जरुर पढ़े

read more
दिवाली आयी है मैं भी दिवाली मनाऊंगा।

मेरे   टुटे   झोपड़   को  लिपुंगा-पोतूंगा,
मिट्टी के दीपक से झोपड़ को सजाऊंगा।
दिवाली आयी है मैं भी दिवाली मनाऊंगा।।

दो साल पहले की नयी ड्रेस निकालूँगा,
नयी  ड्रेस  पहनकर  मैं, घुमू, इतराऊंगा।
दिवाली आयी है मैं भी दिवाली मनाऊंगा।।

चाहे रोज भले मैं रुखी-सूखी खाता था,
पर मैं कही से चावल लाकर आज बनाऊंगा।
दिवाली आयी है मैं भी दिवाली मनाऊंगा।।

ना है तेल,घी खाने को कुछ भी मेरे घर में,
मांगे  हुये  तेल  से  घर  में  दीप जलाऊंगा।
दिवाली आयी है मैं भी दीवाली मनाऊंगा।।

ना है पूजा का सामान ना है कोई फोटो तेरी,
बस मिट्टी  की  मूरत  के  मैं  भोग  लगाऊंगा।
दिवाली आयी है मैं भी दिवाली मनाऊंगा।।

बस कुछ दिन विष्णुप्रिया मेरी कुटिया आ जाना।
मैं  सच्चे  मन  से  माँ, तेरा  ध्यान  लगाऊंगा।
दिवाली  आयी  हैं  मैं  भी  दिवाली  मनाऊंगा।। गरीब की दिवाली
 ये कविता आप जरुर पढ़े

Ashoka Bishnoi Aks

#Diwali जब जब यह दिवाली आतीहै•• #कविता #अशोका

read more
mute video

Amit Saini

#Diwali #जलता है दिल दिवाली पर

read more
तोड़ के दिल मेरा तूने यूं पहले 
उस दिवाली पर क्यों जोड़ा था
 लगा के मेरी दुनिया में आग 
बीच दरिया में क्यों छोड़ा था
 कर दिया कत्ल मेरे अरमानों का
 मुझे पागल बना के छोड़ा था #Diwali  #जलता है दिल दिवाली पर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile