Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फिरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फिरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फिरी.

    PopularLatestVideo

Rupesh Baghel

फिरी फायर #सस्पेंस

read more
mute video

Ajay Kanojiya

फिरी की रेवड़ी #विचार

read more
mute video

Shubham Lilhare

लोगो को दिमाग से फिरी राहना चाहिए #पौराणिककथा

read more
mute video

Anjali Singhal

"मूरत तुम्हारी मन-मंदिर में जब से मेरे आ बसी, तुम्हें पाने की आस में न जाने कितनी बार मैं जली-बुझी! मन में ही तुम बस चुके और मन को लिए ही फ #Quotes #स्वरचितरचना #AnjaliSinghal

read more
mute video

नेहा उदय भान गुप्ता

तू तो मेरा प्राण प्रिय और प्रियतम, तू ही मेरा स्वामी है, तेरे चरणों में ख़ुद को अर्पित करूँ, नेह तो तेरी दासी है। कब से थी आंस संजोई, होगा स #yqbaba #yqdidi #नेह_की_गाथा #NUBGupta #मेरे_राघव_राजा_राम #राघव_संग_नेह_की_नेह_मुलाकात

read more
राघव संग नेह की मुलाकात...
अनुशीर्षक में पढ़े..👇👇— % & तू तो मेरा प्राण प्रिय और प्रियतम, तू ही मेरा स्वामी है,
तेरे चरणों में ख़ुद को अर्पित करूँ, नेह तो तेरी दासी है।
कब से थी आंस संजोई, होगा स

नेहा उदय भान गुप्ता😍🏹

तू तो मेरा प्राण प्रिय और प्रियतम, तू ही मेरा स्वामी है, तेरे चरणों में ख़ुद को अर्पित करूँ, नेह तो तेरी दासी है। कब से थी आंस संजोई, होगा स #yqbaba #yqdidi #नेह_की_गाथा #NUBGupta #मेरे_राघव_राजा_राम #राघव_संग_नेह_की_नेह_मुलाकात

read more
राघव संग नेह की मुलाकात...
अनुशीर्षक में पढ़े..👇👇— % & तू तो मेरा प्राण प्रिय और प्रियतम, तू ही मेरा स्वामी है,
तेरे चरणों में ख़ुद को अर्पित करूँ, नेह तो तेरी दासी है।
कब से थी आंस संजोई, होगा स

Kaushal Bandhna punjabi

भीड़ में हम हंस दिये वो भी आया था उस दिन मेले में अपने दोस्तों के साथ और राधा भी अपनी सहेलियों के साथ आई थी।राधा की नज़रें बार कुछ ढूंढ रही

read more
भीड़ में हम हंस दिये

वो भी आया था उस दिन मेले में अपने दोस्तों के साथ और राधा भी अपनी सहेलियों के साथ आई थी।राधा की नज़रें बार कुछ ढूंढ रही थीं जैसे कुछ खो गया हो उसका। सहेलियां बातें कर रही थीं हंसी ठिठोली कर रही थी मगर राधा हूं हां ही कर रही थी ।
इतने में अचानक उसको वो दिख गया जिसको उसकी नजरें बेसब्री से तलाश रही थीं।सामने था दीपक साथ में उसके दोस्त,एक राधा का मूंह बोला भाई था तो बात करने में राधा को झिझक नहीं हुई,,,अरे रोहित भाई तू भी आया है।क्यों तुम आ सकती हो तो मैं नहीं आ सकता क्या।
और फिर तुम लोगों की सुरक्षा भी चाहिए, भीड़ बहुत है। अच्छा ऐसी बात क्या।
बातों बातों में आंखों आंखों में सजदा कर दिया था एक दूसरे को राधा और दीपक ने।
अच्छा चलते हैं हम कुछ खरीद भी लें आएं हैं तो।दीपक और दोस्त भी आगे बढ़ गये। दोनों का मन कहां भरा था अभी जैसे फिर नज़रें भटकने लगीं थीं। खैर कुछ खास नहीं खरीदा ,सभी सहेलियां घूमी फिरी इतने में पानी पूरी वाला दिखा तो पानी पूरी खाने लगीं। मैं आसपास रही उनके वो मुझे नहीं जानते थे पर मैं जानती थी उनको,मेरी कहानी के पात्र ज्यों थे वो सभी।
इतने में दीपक रोहित भी वहीं आ गये पानी पूरी खाने, अचानक से राधा बोल उठी,अरे तुम लोग क्या हमारा पीछा कर रहे हो,और उनके साथ मेले की भीड़ में हम हंस दिये।
वो सभी अपनी बातों में व्यस्त हो गये।दीपक और राधा आंखों से मोहब्बत के पैगाम देते रहे,मेले की भीड़ से अंजान अपनी दुनिया में खोए हुए थे वो,और मैं अपने मन उनकी प्रेम कहानी लिए लौट आई मेरे से।

कौशल बंधना पंजाबी। भीड़ में हम हंस दिये

वो भी आया था उस दिन मेले में अपने दोस्तों के साथ और राधा भी अपनी सहेलियों के साथ आई थी।राधा की नज़रें बार कुछ ढूंढ रही

Vikas Sharma Shivaaya'

🙏सुन्दरकांड🙏 दोहा – 10 राक्षसियाँ सीताजी को डराने लगती है भवन गयउ दसकंधर इहाँ पिसाचिनि बृंद। सीतहि त्रास देखावहिं धरहिं रूप बहु मंद ॥10॥ उधर #समाज

read more
🙏सुन्दरकांड🙏
दोहा – 10
राक्षसियाँ सीताजी को डराने लगती है
भवन गयउ दसकंधर इहाँ पिसाचिनि बृंद।
सीतहि त्रास देखावहिं धरहिं रूप बहु मंद ॥10॥
उधर तो रावण अपने भवन के भीतर गया-इधर वे नीच राक्षसियों के झुंड के झुंड अनेक प्रकार के रूप धारण कर के सीताजी को भय दिखाने लगे॥
श्री राम, जय राम, जय जय राम

त्रिजटा का स्वप्न
रामचन्द्रजी के चरनों की भक्त, निपुण और विवेकवती त्रिजटा

त्रिजटा नाम राच्छसी एका।
राम चरन रति निपुन बिबेका॥
सबन्हौ बोलि सुनाएसि सपना।
सीतहि सेइ करहु हित अपना॥
उनमें एक त्रिजटा नाम की राक्षसी थी।
वह रामचन्द्रजी के चरनों की परम भक्त और बड़ी निपुण और विवेकवती थी- उसने सब राक्षसियों को अपने पास बुलाकर,जो उसको सपना आया था, वह सबको सुनायाऔर उनसे कहा की –हम सबको सीताजी की सेवा करके
अपना हित कर लेना चाहिए(सीताजी की सेवा करके अपना कल्याण कर लो)॥

त्रिजटा अन्य राक्षसियों को स्वप्न के बारे में बताती है
सपनें बानर लंका जारी।
जातुधान सेना सब मारी॥
खर आरूढ़ नगन दससीसा।
मुंडित सिर खंडित भुज बीसा॥

क्योकि मैंने सपने में ऐसा देखा है कि एक वानर ने लंकापुरी को जला कर
राक्षसों की सारी सेना को मार डाला और रावण गधे पर सवार है,वह भी कैसा की नग्न शरीर,सिर मुंडा हुआ और बीस भुजायें टूटी हुई॥

स्वप्न में रामचन्द्रजी की लंका पर विजय
एहि बिधि सो दच्छिन दिसि जाई।
लंका मनहुँ बिभीषन पाई॥
नगर फिरी रघुबीर दोहाई।
तब प्रभु सीता बोलि पठाई॥
इस प्रकार से वह दक्षिण (यमपुरी की) दिशा को जा रहा है और मैंने सपने में यह भी देखा है कि मानो लंका का राज विभिषण को मिल गया है और नगर मे रामचन्द्रजी की दुहाई फिर गयी है-तब रामचन्द्रजी ने सीता को बुलाने के लिए बुलावा भेजा है॥

स्वप्न सुनकर राक्षसियाँ डर जाती है
यह सपना मैं कहउँ पुकारी।
होइहि सत्य गएँ दिन चारी॥
तासु बचन सुनि ते सब डरीं।
जनकसुता के चरनन्हि परीं॥
त्रिजटा कहती है की मै आपसे यह बात खूब सोच कर कहती हूँ की यह स्वप्न चार दिन बितने के बाद (कुछ ही दिनों बाद) सत्य हो जाएगा॥त्रिजटा के ये वचन सुनकर सब राक्षसियाँ डर गई।
और डर के मारे सब सीताजीके चरणों में गिर पड़ी॥

विष्णु सहस्रनाम(एक हजार नाम)आज 419  से 430 नाम
419 परमेष्ठी हृदयाकाश के भीतर परम महिमा में स्थित रहने के स्वभाव वाले
420 परिग्रहः भक्तों के अर्पण किये जाने वाले पुष्पादि को ग्रहण करने वाले
421 उग्रः जिनके भय से सूर्य भी निकलता है
422 संवत्सरः जिनमे सब भूत बसते हैं
423 दक्षः जो सब कार्य बड़ी शीघ्रता से करते हैं
424 विश्रामः मोक्ष देने वाले हैं
425 विश्वदक्षिणः जो समस्त कार्यों में कुशल हैं
426 विस्तारः जिनमे समस्त लोक विस्तार पाते हैं
427 स्थावरस्स्थाणुः स्थावर और स्थाणु हैं
428 प्रमाणम् संवितस्वरूप
429 बीजमव्ययम् बिना अन्यथाभाव के ही संसार के कारण हैं
430 अर्थः सबसे प्रार्थना किये जाने वाले हैं

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' 🙏सुन्दरकांड🙏
दोहा – 10
राक्षसियाँ सीताजी को डराने लगती है
भवन गयउ दसकंधर इहाँ पिसाचिनि बृंद।
सीतहि त्रास देखावहिं धरहिं रूप बहु मंद ॥10॥
उधर

AB

Don't know सबके साथ क्या होता होगा,,, but What I feel it's all what I have qouted____पहले मुझे पता ही नहीं था दिल टूटना होता क्या है,,,, जब

read more
.........  Don't know सबके साथ क्या होता होगा,,, but What I feel it's all what I have qouted____पहले मुझे पता ही नहीं था दिल टूटना होता क्या है,,,, जब

somnath gawade

#चिरी-मिरी

read more
विनाकारण अडवून
'चिरी-मिरी' 
मागणाऱ्याच्या
डोक्यावर 'मिऱ्या' 
वाटाव्यात.
😂🤣
 #चिरी-मिरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile