Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उपहार कर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उपहार कर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उपहार कर.

    PopularLatestVideo

अम्बरीश शर्मा "अम्बर"

#तू_जीत उपहार कर बैठा #शायरी

read more
तू आज मन मार कर बैठा है ।

क्या जिन्दगी हार कर बैठा है ?

भले हार मुकम्मल हुई तुझको ,

तू  जीत  उपहार कर बैठा है ।

©अम्बरीश शर्मा "अम्बर" #तू_जीत उपहार कर बैठा

Satyam Mishra

समय उपहार कर देना.. Love #Friend #Gift #शायरी

read more
mute video

भाग्य श्री बैरागी

🌸🌸🌸🌸🌸13/15🌸🌸🌸🌸🌸 ☘️☘️☘️☘️☘️ #kkआख़िरीबारमाफ़करदो इस मर्तबा भी दिल साफ कर दो, आख़िरी बार माफ कर दो। अमावस्या की रात सी मेरी माँग, चाॅंद स #yqdidi #yqhindi #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #KKजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #मेरी_बै_रा_गी_कलम

read more
इस मर्तबा भी दिल साफ कर दो,
आख़िरी बार  माफ  कर  दो।

अमावस्या की रात सी मेरी माँग,
चाॅंद सितारों सी तुम कर दो।

वक्त अब तक रेत सा बहता रहा,
रुको,तुम वक़्त ही वक़्त कर दो।

नाराज़गी का दुःख तो है तुम्हारी,
पर मेरे शे'र पर इर्शाद कर दो।

सुना है हँसते हुए जचते बहुत हो,
ज़र्रा नवाजी नाचीज़ पे कर दो।

मैं बोलती बहुत हूॅं तुम्हारे सामने,
ख़ामोशी मुझे उपहार कर दो।

अकेली अधूरी सी रह जाती बातें,
तुम एक हाॅं मुबारक कर दो।

चली कलम तो इतनी ही देर मेरी,
'भाग्य'काग़ज़ ही काग़ज़ कर दो। 🌸🌸🌸🌸🌸13/15🌸🌸🌸🌸🌸
☘️☘️☘️☘️☘️ #kkआख़िरीबारमाफ़करदो

इस मर्तबा भी दिल साफ कर दो,
आख़िरी बार  माफ  कर  दो।

अमावस्या की रात सी मेरी माँग,
चाॅंद स

कवि मुकेश मोदी

#अनमोल #उपहार अनमोल उपहार #समाज

read more
mute video

Pushpa Sahay

उपहार

read more
उपहार

धनतेरस पर सजा है बाजार,
दिला दो न प्रिये एक हार,
शुभ मंगल इस दिवस पर, 
मुझको दिला दो न उपहार...

तू तो है मेरा कूबेर प्रिये ,
तुझको ही पूजूँ बारम्बार,
मैं हूँ तुम्हारी सबसे प्यारी, 
मुझको दिला दो न उपहार...
                     
                        - पुष्पा सहाय'गिन्नी'
                        - रांची झारखंड उपहार

जयश्री_RAM

काफी समय से वे दोनों एक साथ प्यार से सरावोर थे।बहुत बातें होती थीं जो रुहानी सुकून के साथ रोमाचं भी भरती थीं।दोनों के बीच एक पवित्र रिश्ते की मजबूत दिवार थी।
वे दोनों अपने इस रिश्ते को समाज के हर तबके से बचा के रखते आये थे।कभी भी शारीरिक चाहत हावी नहीं हुई।कई बार ऐसा भी हुआ कि दोनों को साथ साथ किसी project पर काम करना पडा़ और इस काम के लिए बाहर भी रहना पडा़।मर्यादित थे तो उनके मन में डर,संकोच और झिझक नहीं थी।कई बार एक दूसरे के घर जाने का अवसर मिला परन्तु दोनों ने ही पहल नहीं की।
कुछ दिनों बाद रश्मि का जन्मदिन था तो अनुज को समझ नहीं आया कि क्या उपहार दिया जाये।क्योंकि रश्मि को उनके रिश्ते में लेने देने की परम्परा पसन्द नहीं थी।
अंततः अनुज को कुछ नहीं सूझा तो एक cadbury की चॉकलेट ले ही ली ।जन्मदिन वाले दिन पहली बार अनुज रश्मि के घर के घर को गया और पहली बार उसके मम्मी पापा से मिला।सभी खुश थे।आप पडो़स के लोग कुछ देर रुककर औपचारिकता दिखा कर चले गये।
रश्मि अनुज के लिए कुछ बनाने के लिए उठी तो उसकी माँ ने कहा कि तू अनुज के साथ बैठ मैं बनाती हूँ और पीछे पीछे मदद को उसके पापा भी चले गये।अनुज ने जेब से लायी गयी चॉकलेट रश्मि की ओर बढा़यी ,रश्मि ने आँखे ततेरते हुए देखा फिर मुस्कुराते हुए ले ली।
रश्मि बैड पर एक किनारे से लग के बैठी थी तभी अनुज उठकर रश्मि के पास गया और रश्मि के चेहरे को उँगली से उठाकर गाल पर चूम लेता है।दोनों का ही दिल धक हो कर रह जाता है।
अगर कोई देख लेता तो पागल हो कतई..आप
तभी अनुज ने बाहर को झाँका फिर एक बार उठकर रश्मि की ओर जाने लगा मगर रश्मि ने तुरन्त हाथों को हिलाकर मना किया।पूछा..कि अब क्या है ?अनुज ने अपनी उँगली को होठों पर रखते हुए इशारा किया।रश्मि धत् कहकर रसोई की ओर चली गयी।
वो बात जो अधूरी..मगर मर्यादित बाकी है।
राम उनिज मौर्य #उपहार

Sneh Prem Chand

उपहार

read more
मैं ही नहीं प्रकृति भी दे जाए,
तुझे तेरे जन्मदिन पर ढेरों उपहार।
धरा दे जाए शीतलता अपनी,
गगन ऊंचाई और सिंधु दे जाए अनन्त विस्तार।।
गिरी दे जाएं अडिगता अपनी,
पवन गति,तरुवर हरियाली,
पुष्प पराग,रवि तेज़,इंदु शीतलता
यही दुआ है सबसे बड़ा उपहार।।

©Sneh Prem Chand उपहार

parthsarthi

हाथ में गुलाब का फूल लेकर
कल मैंने उसे प्रेम कहा
ओ मुस्कुराई 
जैसे जानती हो सब
फूल को चूमा
और बदले मे 
गुलाब का एक
पौधा उपहार दिया
मेरी आँखो में देखते हुए कहा
मै ये पौधा तुम्हारे दिल के
आंगन मे लगाये देती हूं
जब तलक ये पौधा 
आबाद है मैं आबाद हूँ
हमारा प्यार आबाद है
जब ये पौधा मुर्झाने लगे
समझना मै मुर्झा रही हूँ
हमारा प्यार मुर्झा रहा है
अब मै हर दिन इसे 
अपने प्रेमजल से सींचता हूँ
अब इसमें शाखाऐं उग आयीं हैं
फूल लग गये हैं
किसी नये प्रेमी द्वारा
किसी नयी प्रेमिका को 
देने के खातिर #उपहार #एकप्रेमऐसाभी

rahul dutta

#Pehlealfaaz गज़ल तो मेरी अंगूठी भी सुना दे,,,
शर्त ये है???
की वो शौगात किसी अपने ने दी हो! #उपहार#गज़ल

DR. LAVKESH GANDHI

# उपहारYourquotehindi#

read more
उपहार 

हसरतों के शहर से हम लौट कर वापस आए हैं
कैसे कहें हम क्या आपके लिए उपहार लाए  हैं  # उपहार#Yourquotehindi#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile