Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निराकार का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निराकार का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निराकार का अर्थ.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

# प्रेम का निराकार रूप

read more
प्रेम   मे संयोग और    वियोग तत्व 
प्रेम को ऊर्जावान  बनाते हैँ 
प्रेम का मूल्यांकन  वियोग की   पीड़ा को 
 झेले बिना  न किया जा सकता है और न ही 
समझा  जा  सकता है.. ज़ब वो 
प्रेम की पीड़ा समझ कर पुष्ट हो जाता  है 
तो प्रेम एक दैवी  ज्ञान बन जाता है  जो हमारे 
अंतग  और बाहर  भी  आँखों को  
प्रकाशमान करता है. तब  उस  प्रेम क़े 
निराकार  स्वरूप  क़े  सौजन्य से हम 
दुनिया की हर  वस्तु मे  देवत्व  का 
तत्व  देख पाने मे  सक्षम हो पाते हैँ

©Parasram Arora #
प्रेम का   निराकार   रूप

kishan mahant

#निराकार ( निरंजन ) का पता लगाना ब्रह्मा जी का #ज़िन्दगी

read more
ब्रह्मा का वेद को पढ़कर निराकार ( निरंजन ) का पता लगाना 
ll चौपाई ll
 ब्रह्मा वेद पड़न तब लागा l पड़त वेद तब भा अनुरागा ll कहे वेद पुरुष  इक l है निराकार रूप नहिं ताही ll
 
इसके पशचात आगे चलकर, तब ब्रह्मा वेद पड़ने लगे l वेद पढ़ते हुए ब्रह्मा को निराकार के प्रति अनुराग ( भक्त्ति -प्रेम ) हुआ l वेद कहता है कि एक पुरुष है, वह निराकार है, उसका कोई रूप नहिं है l

©kishan mahant #निराकार ( निरंजन ) का पता लगाना ब्रह्मा जी का

kishan mahant

#निराकार ( निरंजन ) का पता लगाना 2

read more
2 
ll चौपाई ll 
शून्य माहि वह जोत दिखावे l चितवत देह दृष्टि नहिं आवे ll स्वर्ग सीस पग आहि पताला l येहि मत ब्रह्मा भौ मतवाला ll 

वह शून्य में ज्योति दिखाता है, अर्थात प्रकाश दिखता है,  परंतु देखते हुए उस की देह दृष्टि में नहीं आता l उस निराकार -निरंजन का शीश स्वर्ग है और पांव पाताल है l इस वेद -मत ब्राह्मा मतवाला ( प्रसनन ) हो गया

©kishan mahant #निराकार ( निरंजन ) का पता लगाना 2

Parasram Arora

निराकार....... #Pehlealfaaz

read more
#Pehlealfaaz रूह के  बारे मे  सुना बहुत 
पर कभी  रूह  को  महसूस  नहीं  किया हैँ  औऱ  परमात्मा  ? 
 रोज  मंदिर  जा  कर  देख    आते हैँ 
पर  उसकी  साकार  आकृति   आज  तक   मैने   
 देखी नहीं  हैँ निराकार.......

Parasram Arora

निराकार

read more
वो दिन  शुभ होगा
ज़ब हम  मूर्तियों से मुक्त  हो सकें
ताकि  जो    अमूर्त है
उसके दर्शन सम्भव हो सके 
रूप पर जो रुका है  वो अरूप पर
नहीं पहुंच पाता है  और.
आकार  जिसकी  दृष्टि मे है
वो निराकार  सागर मे  कैसे
कूदेगा?
हमें  मूर्त को  जलाना  है  ताकि
अमूर्त  की  अनुभूति  मे
शेष   रह  सक़े

©Parasram Arora निराकार

Biikrmjet Sing

निराकार को पाने के चार सूत्र गुरु गोबिंद सिंह जी अनुसार:- 
1. एकदृष्ट करना नेत्रों को और निराकार को देखना।।
2. हउमै मारना, हउ मुआ  खुदा हुआ।।
3.निराकार प्रकाश को पहचान कर देख देख कर सच्चे मन से प्रेम करना।।
4 सभी चतुराईओं को छोड़ कर भोले भाव से दृड़ निश्चय से भरोसा करना।।

©Biikrmjet Sing #निराकार

Parasram Arora

निराकार निरंजन #कविता

read more
mute video

Parasram Arora

निराकार रब........

read more
कदाचित  यही है वो मंजिल
जिसकी  मुझे  तलाश थी
शायद यही  है  वो पल 
जिसकी मुझे प्रतिक्षा थी
कही  तू ही तो   मेरा वो प्रतिक्षित  अहसास  नहीं है
जो मेरी साँसों मे  एक अर्से से  था  अटका हुआ
शायद यही  हैमेरारब
जो मेरी हर  कोशिका मे  है समाया  हुआ
जिसे हर जगह  मै ढूंढ़ता रहा
वो मेरे निकट था  फिर भी न जाने  मै क्यों
उससे  इतनी  दूर  रहा
होसकता है   वो मिला हुआ ही था  फिर भी  मुझे  वोदिख
नहीं  रहा l

©Parasram Arora निराकार  रब........

Ashok Garg

शिव निराकार #morningcoffee #पौराणिककथा

read more
जिंदगी मौत कीअमानत है,मौत यमराज की अमानत है,यमराज धर्मराज की अमानत है,और धर्मराज कालोकेकाल भगवान शिव की अमानत है!!

©Ashok Garg शिव निराकार

#morningcoffee

Rahul Shastri worldcitizens2121

सत्संग का अर्थ

read more
Safar                                 July 10,2019

सत्संग का अर्थ होता है गुरु की मौजूदगी! गुरु कुछ करता नहीं हैं, मौजूदगी ही पर्याप्त है। 
ओशो सत्संग का अर्थ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile