Nojoto: Largest Storytelling Platform

New anniversary presents for parents Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about anniversary presents for parents from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, anniversary presents for parents.

    PopularLatestVideo

Atishay jain

#anniversary #PARENTS life

read more
Happy anniversary to my parents
I live far from them
But only real close to them💙 #anniversary #parents #life

Ankit Dixit Mohan

mute video

resham

perents

read more
mute video

iqrariyaz

#perents

read more
Al-Quran

رَبِّ ارْحَمْهُمَا كَمَا رَبَّيَانِي صَغِيرًا

ऐ मेरे अल्लाह ! उन दोनों (माता पिता) पर दया (रहम) कर जैसा कि उन्होंने मुझे बचपन में (दया और करुणा के साथ) पाला है।

( Al-Isra 17 verse 24 )

©iqrariyaz #perents

Ayush Baghel

mute video

Pankaj Shah

तू कितनी भी बदसूरत क्यों न हो जाओ जिंदगी ,
माँ बाप के साथ से जिंदगी में अब भी उम्मीद बाकी है।




                                           #lockdownperiod
                                    #coronavirus #perents

सरफराज

#perents

read more
मां ने गोद मे उठाया है पापा ने कांधे पर बैठाया है
मां ने लोरी सुनाकर सुलाया है पापा ने बड़े प्यार से बुलाया है
मैं किसी मां बाप की बुराई नही कर रहा सरफराज
ऐ खुदा तू सबके मां बाप को सलामत रखना दोनो ने अपना हक क्या खूब निभाया है

©सरफराज #perents

Alyan Haider

Today is my parents' wedding anniversary

read more
 Today is my parents' wedding anniversary

Lata Sharma सखी

क्या कहूँ, हमेशा आपके आगे निशब्द,
जमी का तिनका आखिर जमी से कहे क्या,

कैसे गिनाए एहसान जिस मिट्टी में जन्म लिया,
कहाँ से लाये शब्द उसे शुक्रिया कहने को.. 

कैसे कहे जन्म देकर ही खरीद लिया रोआँ,
वो नहीं होते तो उठता ही न कहीं से धुआं.. 

कैसे कहे कोई बच्चा जो पूर्ण आश्रित हो,
माता पिता को कुछ जब शब्द ही न मिले उसे.. 

ठीक यही स्थिति होती है मेरी भी माँ पापा,
जब कोई कहे कुछ लिखूँ कुछ कहुँ आपके लिए,

कैसे लिखेगी, कलम  तो बस सजदा करेगी,
जिससे जिंदगी मिली और आपके प्यार के लिए।

©Lata Sharma सखी #parentsday2021 #PARENTS #parent

bheem vishawkarma(jigar)

समझ को न समझ समझदार को समझाने चले है,
अपनो से नाता तोड़ गैरों से रिश्ता नए बनाने चले है।

कभी सुना था माँ बाप के क़दमों मे जन्नत होती है।
आज बच्चे अपने ही माँ बाप को आंख दिखाने चले है।

रिश्ता निभाया जिसने रिश्तों की एहमियत पूछो उनसे।
वो आज उनको ही अपनी रिस्तेदारी समझाने चले है।।

अपनी जवानी में चार कदम क्या चले हो अकेले।
अच्छा और बुरा क्या होता ये अपनो को बताने चले है।

जिसने अपना जीवन तुम्हारी ख्वाहिशो पर वार दिया।
वो आज उन्ही पर अपना हाथ उठाने चले है।

समझ को न समझ समझदार को समझाने चले है,
अपनो से नाता तोड़ गैरों से रिश्ता नए बनाने चले है।

©bheem vishawkarma(jigar) #perents 

#bonding
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile