Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सबसे बढ़कर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सबसे बढ़कर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सबसे बढ़कर.

    PopularLatestVideo

SUDEEP KUMAR

सबसे बढ़कर हम movei ##Name #films

read more
mute video

Lone Durga Lal

#मानव धर्म ही सबसे बढ़कर धर्म है #विचार

read more
mute video

रामकिशन

मां सबसे बढ़कर #कविता

read more
कमेंट में जरूर बताने की सबसे खूबसूरत मां👌👌👌👌👌👌👌💔💔💔💔💔💔💔💘💘💘💘💘

©रामकिशन मां सबसे बढ़कर

Poetess_sonikatanwar

जिस्म - ओ - रूह में बस गया तू
हर शक्श से बढ़कर हो गया तू।
मेरे हर दर्द की दवा बस तू ही है
मेरी बदनसीबी का नसीब हो गया तू।।












                                       -poetess sonika #सबसे #बढ़कर #सोनिका #तंवर #स्वरा #poetess #sonika #tanwar #svra #poemkiduniya 


poetess sonika tanwar 'svra'

Jyoti Rajput (Rj)

तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी, हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियाँ तुम्हारी, और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है, बस तुम साथ रहो यह ख्वाहिश है हमा #Love #mylove #Dil #Feel #Hum #you #romance #mylife

read more
तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी,
हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियाँ तुम्हारी,
और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है,
बस तुम साथ रहो यह ख्वाहिश है हमारी।

©Jyoti Rajput (Rj) तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी,
हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियाँ तुम्हारी,
और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है,
बस तुम साथ रहो यह ख्वाहिश है हमा

Pnkj Dixit

भगताई अच्छे विचारों की करनी चाहिए न कि व्यक्ति विशेष की । क्योंकि व्यक्ति को तो एक न एक दिन मरना है, तो उसकी भक्ति क्यों ? ... और सबसे

read more
#OpenPoetry भगताई अच्छे विचारों की करनी चाहिए 
न कि व्यक्ति विशेष की । 
क्योंकि व्यक्ति को तो एक न एक दिन मरना है, 
तो उसकी भक्ति क्यों ? 

... और सबसे बढ़कर भक्ति तो 
जननी जन्मभूमि की होती है ।
अपनी जन्मभूमि के प्रति सेवा साधना
और बलिदान हेतू सदैव तत्पर रहना चाहिए।
..
जय हिन्द 🇮🇳
वन्दे मातरम् 🇮🇳
२३/०७/२०१९
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' भगताई अच्छे विचारों की करनी चाहिए 
न कि व्यक्ति विशेष की । 
क्योंकि व्यक्ति को तो एक न एक दिन मरना है, 
तो उसकी भक्ति क्यों ? 

... और सबसे

Manjeet Sharma 'Meera'

#ग़ज़ल 2122 1122 1122 22/112 (1122 1122 1122 22/112) 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 भीख देकर न भिखारी को खिलाया जाए। फ़ल्सफ़ा ये है उसे काम बताया ज

read more
भीख देकर न भिखारी को खिलाया जाए। 
फ़ल्सफ़ा ये है उसे काम बताया जाए। 

बिन ग़रज़ के ही जो करते हैं भला दुनिया का
उनके सम्मान में ही सर को झुकाया जाए। 

धर्म के नाम पे हम हिन्दू मुसलमां न बनें
है ये बेहतर हमें इंसान बनाया जाए। 

धूप में उड़ते परिंदों को भी कुछ राहत हो
अपने आंगन में अगर पेड़ लगाया जाए। 

लोग कहते हैं नशा इश्क़ का सबसे बढ़कर
गर ये सच है तो इसे सबको कराया जाए। 

हाथ से जाम न दे मुझको नशा होता नहीं
इश्क़ का जाम निगाहों से पिलाया जाए। 

काग़ज़ी इल्म से होती न पढ़ाई पूरी
पाठ उल्फ़त का भी तो साथ पढ़ाया जाए। 

खुदकुशी करना मुसीबत का समाधान नहीं
दर्द कम करना है गर दुख को बँटाया जाए। 

जिन रिवाजों ने दुखाया है सदा दिल 'मीरा'
उन रिवाजों को ज़माने से हटाया जाए। 
*** #ग़ज़ल  2122 1122 1122 22/112
         (1122 1122 1122 22/112)
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

भीख देकर न भिखारी को खिलाया जाए। 
फ़ल्सफ़ा ये है उसे काम बताया ज

Swakeeya ..

अब बस थक चुकी हूं मैं! अब नहीं बची इच्छाशक्ति तुम्हें मनाने की! तुम्हारे अहम,आवेश,क्रोध ज़िद और हठ से

read more
अब बस,
थक चुकी मैं....

 अब बस
थक चुकी हूं मैं!

अब नहीं बची इच्छाशक्ति
तुम्हें मनाने की!

तुम्हारे अहम,आवेश,क्रोध
ज़िद और हठ से

JALAJ KUMAR RATHOUR

वीरों के बलिदानों की याद मैं तुम्हें दिलाता हूँ, शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, गाथा उनकी सुनाता हूँ, मौत भी पाकर जिनको, पावन हो जाती #जलज #kargil_vijay_divas

read more
Soldier quotes in Hindi  वीरों के बलिदानों की याद मैं तुम्हें दिलाता हूँ, 
शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, 
गाथा उनकी सुनाता हूँ, 
मौत भी पाकर जिनको, पावन हो जाती है। 
कदम जहाँ ये रखें ,वो भूमि सावन हो जाती है। 
कश्मीर से कन्याकुमारी तक ये, करते दिलों पर राज है। 
इस धरा के हर बच्चे में, वीर भगत ,शेखर और अशफाक है। 
छोड़ फ़िक्र अपनो की, देश की खातिर ये कुर्बान  हो जाते हैं। 
सबसे बढ़कर देशप्रेम, सीख यही सिखाते हैं। 
तिरंगा भी बन इनका लिवाज , करता अभिमान है। 
इनके ही होने से तो,इस तिरंगे का सम्मान है। 
हर विपदा में ये बनते है अल्लाह और भगवान
इनके ही होने से बरकरार है, हमारे चेहरों की मुस्कान। 
हर वर्ग समाज में होते है, ऐसे ही कई वीर, 
विपदाओं में जो खोते नहीं है,अपना धीर,
इन्ही वीरों के बलिदानों की,याद मैं तुम्हें दिलाता हूँ, 
शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, 
गाथा उनकी सुनाता हूँ, 
देशभक्ति के लिए उम्र मात्र एक अंक है, 
वीर तात्या टोपे और खुदी राम बोस का उदाहरण जीवंत है। 
 दुश्मन ने हमको जब जब समझा  कमजोर, 
फहरा तिरंगा शत्रु की धरती पर, 
कैप्टन विक्रम ने सिखाया," ये दिल मांगे मोर"
मौत जब लोरी सुना वीरो को सुला देती है। 
माँ धरती उनको अपने आँचल से लगा लेती है। 
देश के लिए भक्ति ही, फक्र से जीना सिखाती है। 
दियासलाई खुद बुझकर, जमाने को रोशन कर जाती है। 
यादों में इन वीरों के, आज भी गाँवो में मेले लगते है,
कहानियाँ इनकी वीरता की ,बच्चे और बुजुर्ग पढते है। 
मैय्यत में इनकी, दुश्मन के भी आँसुं बह जाते है। 
देशभक्ति का पहनकर चोला, ये वीर अमर हो जाते है
इन्ही वीर भारतीयों की याद मैं तुम्हे दिलाता हूँ। 
शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में,
गाथा उनकी सुनाता
.. #जलज कुमार वीरों के बलिदानों की याद मैं तुम्हें दिलाता हूँ, 
शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, 
गाथा उनकी सुनाता हूँ, 
मौत भी पाकर जिनको, पावन हो जाती

Abhay Bhadouriya

Dedicating a #testimonial to Sankita Agrawal डियर संकिता ये चिट्ठी में बहुत दिनों से तुम्हें लिखना चाह रहा था पर समझ नहीं आ रहा था कहां स

read more
चिट्ठी आई है.. ❤️
(Read in caption ) Dedicating a #testimonial to Sankita Agrawal

डियर संकिता 

ये चिट्ठी में बहुत दिनों से तुम्हें लिखना चाह रहा था पर समझ नहीं आ रहा था कहां स
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile