Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हिंसा का मीनिंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हिंसा का मीनिंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हिंसा का मीनिंग.

मिथिलेश मुन्तज़िर

हिंसा का शाहिन बाग

read more
हर तरफ से उठ रही है चीखे , कुछ तो छिपा राज है
देश का दिल जल रहा है , किसने लगायी आग है ।
हमसे कोई पूछे तो , लालकिले की प्राचीर से बोलू
इस हिंसा का "वारिस" , दिल्ली का शाहिन बाग है ।।
कुछ लोग है इस मुल्क मे , जो बनते " धार्मिक सरताज" है
हिंसा की इन घटनाओं को , बताते फिरते जगेगी
ना कोई विधवा होगी , ना जलती तस्वीर दिखेगी ।
प्रगति के पथ पर चलता , कल और आज होगा
फिर ना कभी दिल्ली मे , इस कदर का शाहिन बाग होगा ।। हिंसा का शाहिन बाग

Praveen Jain "पल्लव"

हिंसा का अधिकार #पल्लव_की_डायरी #कविता

read more
प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" हिंसा का अधिकार
#पल्लव_की_डायरी

Sanjit.Rajbhar

प्याज टमाटर की मीनिंग #कॉमेडी

read more
mute video

Durgesh Mishra

हिंसा का धर्म या धर्म की हिंसा 🇮🇳🇮🇳🙏🙏 #अनुभव

read more
इस भेड़ चाल में हम भी  चल रहे थे
मुख्य बिन्दुओ से हटकर हिन्दू मुस्लिम कर रहे थे
इंसायनियत पल पल हरपल मर रही थी 
हम लाशो से उसका धर्म पूछ रहे थे 

जो दोस्त कभी साथ बैठकर खाया करते थे
आज वो एक दूसरे की जान लेने के लिए घूम रहे थे
जो कभी एक तिरंगें के नीचे राष्ट्रगान गया करते थे
आज हरे में इस्लाम और केसरिया में हिन्दू ढूंढ रहे थे

पता नहीं किस दौर में हम खुद को ढकेल रहें थे 
आने वाली नस्लों को भी हिन्दू मुस्लिम की आग में झोंक रहे थे 
जल रहे थे घर दोनो के उस नफ़रत की आग में 
जिसे लगा कर हम सुनहरे भविष्य का सपना देख रहे थे

मुझे नहीं पता हम कब तक लड़ते रहंगे और कब तक सहेंगे
शायद इंसानियत के खात्मे तक हम एक दूसरे से लड़ते रहंगे हिंसा का धर्म या धर्म की हिंसा 🇮🇳🇮🇳🙏🙏

CK JOHNY

महिलाओं के खिलाफ हिंसा का उन्मूलन

read more

चुप थी मैं अब   चुप न रहुँगी
बहुत सहा अब और न सहुँगी।
गाली दी हाथ उठाया सब जुल्म सहा
छुप छुप के रोई कभी किसी से न कहा।
अपने हक की आवाज बुलंद करुँगी।
तेरी बन के रही तुझे रहना न आया
जहाँ कद्र नहीं मेरी वहाँ न रहूँगी।
ऐ पति तुझे परमेश्वर माना था
बहुत हुआ पैर की जूती न बनुंगी।
फख्त जिस्म में कैद नहीं वजूद मेरा
आजाद रुह हूँ आजाद ही रहूँगी।
तेरे लिए सोलह श्रृंगार किए
अब अपने लिए सजू संवरुंगी।
मेरी संभावनाओं को नजरअंदाज
करनेवाले
अपनी तकदीर की ईबारत खुद लिखूंगी।

चुप थी मैं अब   चुप न रहुँगी
बहुत सहा अब और न सहुँगी।

बी डी शर्मा चण्डीगढ़
  महिलाओं के खिलाफ हिंसा का उन्मूलन

md shadab

आज मेरा देश हिंसा की आग मै जल रहा है ,

ये हिंसा जिसने भी फ़ैलाई है वो घर बैठ कर मजे ले रहा है,
इस हिंसा मै हिन्दु मुस्लिम नहीं एक इंसान जल रहा है  ,
अगर गोर से देखो तो आपस का भाईचारा जल रहा  है, आज मेरा देश हिंसा की आग मै जल रहा है,
 ये हिंसा जिसने भी फ़ैलाई है वो घर बैठ कर मजे ले रहा है, 
इस आग मै सिर्फ़ और सिर्फ़ हमारे देश वासी जल रहे हैं, 
ना हिन्दु जल रहा है ना मुसलमान जल रहा है . #हिंसा

Ajay kumar Singh

विरोध करने के बहुत से तरीके हैं! गाँधी के देश में विरोध प्रदर्शन के नाम पर इस तरह का उन्माद और उत्पात असहनीय है ।इस तरह के हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौर में गाँधी जैसे महात्मा की कमी आज यह देश महसूस कर रहा है । #हिंसा

kapil

हिंसा

read more
mute video

chandan Awasthi

mute video

Vivek Raj Parakh

इश्क़ किया हिंसा नही। #इश्क #हिंसा #दिल्ली #कविता

read more
हो गया इश्क़ तुमसे
इसमें क्या खता है
मजहब और जात की
देदो चाहे जो सजा है।
नजरे चार हो गयी तो
कोई गलती नही हुई
हमने क्या गुनाह किया
इश्क़ किया हिंसा नही। इश्क़ किया हिंसा नही।
#इश्क #हिंसा #दिल्ली
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile