Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रवीण दीक्षित Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रवीण दीक्षित from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रवीण दीक्षित.

    PopularLatestVideo

Praveen Singh Sindal

हुनर सबका का अपना अपना अलग होता है साहेब,
बस फर्क अब इतना सा रह गया,
किसी का छिप जाता है
और किसी का छप जाता हैं।
-प्रवीण #प्रवीण

Praveen Singh Sindal

मेरे जज्बातों से वाकिफ है मेरी क़लम भी,
जब भी कुछ लिखने लगता हूँ 
तेरा नाम लिख जाता है।
-प्रवीण #प्रवीण

Pradeep Kumar

प्रवीण

read more
mute video

Praveen Singh Sindal

यादे अब तुम्हारी है, और दर्द हमारा है।
चेहरे पर ना इतराओ,आईना हमारा है।
उम्र भर तो कोई भी,साथ दे नही सकता,
वो भी छूट जायेगा,तजुर्बा हमारा है।
ओ जाने जाना तुम,ठोकर खा कर मानोगी,
पहला वार तुमने कर दिया,दूसरा हमारा है।

बैठी हो झरोखे में,शाम का किनारा है।
अब खुद के ही उतर जाओ,ये चाँद भी हमारा है।
नशे में झूम रही थी,ज़िन्दगी कोई शायद,
अबके फिर हवाओँ में,क्या दुप्पटा तुम्हारा है।

बेदर्द हवाओँ में,ये उड़ना हमारा है।
इनके पैरहन की भी, ये काफिया हमारा है।
तू गिरेगी ए लड़की,अब कहा-कहा देखे,
शाक शाक पर भी,आशियाना हमारा है।
-#प्रवीण #प्रवीण

Praveen Singh Sindal

क़िस्से@प्रवीण

read more
और  कुछ किस्से,कहानियां,
अधूरे ही ख़त्म हो जाते है,
-प्रवीण क़िस्से@प्रवीण

praveen prakash

प्रवीण प्रकाश #कविता

read more
अतीत की बातें 

न जाने वो दिन कैसे होंगे 
मोबाईल के बिन जब रहते होंगे 
कैसै  देते होंगे अपनी खबर 
जब रहते होंगे वीरान शहर 
सुबह डाकिये को चिट्ठी दिया तो 
देता होगा दोपहर 
न जाने वो दिन कैसे होंगे 
जब रहते होंगे घर से बाहर 
साधनो की भी कमी होगी पर 
कम न होगा लोगों में प्यार 
सीधे साधे लोग होंगे और 
अद्भुत होगा उनका व्यवहार 
कम होती होगी दुनिया दारी 
और सीमित होंगे सबके यार 
दो वक्त की रोटी भी नहीं तो 
देते होंगे सबको प्यार 
आनाजो की भी कमी होगी पर 
व्वहारिक होगा सभ्य समाज 
उधारी का भी नियम होगा तो 
नहीं लेते होंगे अपनो से ब्याज 
उन दिनों की मैं कल्पना करू तो 
दुःख होता है सबको आज 
न जाने वो दिन कैसे होंगे 
जब प्यार से गले लगाते होंगे 
न करते होंगे हिन्दू मुस्लिम 
न होता होगा जातिवाद 
भाईचारे से रहते होंगे सब 
ना होता होगा कोई विवाद 
न जाने वो दिन कैसे होंगे 
जब होता होगा सीमित अखबार 
खबरों की भी कमी होगी पर 
न देते होंगे झूठी समाचार 
जनमत की भी कमी होगीपर 
सच्चे होंगे पत्रकार 
पता परिचय कम होगा पर 
आपस मे होगा प्रेम व्यवहार 
न जाने वो दिन कैसे होंगे 
जब मिलते होंगे सबके विचार 
                                                  ✍प्रवीण प्रकाश प्रवीण प्रकाश

Praveen Kushwah

प्रवीण कुशवाहा

read more
बचपन के सपने बचपन ही खिलता हुआ गुलाब आप उसको जिस प्रकार बनाना च
चाहे उस प्रकार बन सकता है इसलिए बचपन को इस प्रकार बनाओ कि वह आगे जाकर उन्नति का मार्ग चुने प्रवीण कुशवाहा

Praveen Singh Sindal

दीवालीप्रवीण

read more
इतना हसीं चेहरा लेकर छत पर चले न जाना,
रंग-बिरंगे पटाके,तुम्हे देख कर जल जाएँगे
-प्रवीण दीवाली#प्रवीण

Praveen Singh Sindal

झुमके,#प्रवीण

read more
सुनो,आज तुझे देखा था उस नये लड़के के साथ,

लेकिन जो कान के पुराने झुमके थे ना,

बताओ वो,अपनी पहली मुलाकात वाले थे ना।
-प्रवीण झुमके,#प्रवीण

Praveen Singh Sindal

रंगोलीप्रवीण

read more
सुना है बेहद रंगीन रंगोली बनाई है उसने,
मेरी जिंदगी बेरंग करके,
-प्रवीण रंगोली#प्रवीण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile