Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दिवस महिला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दिवस महिला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिवस महिला.

    PopularLatestVideo

सायरी की डायरी

महिला दिवस #महिला #शायरी

read more
बेटी-बहु कभी माँ बनकर
सबके ही सुख-दुख को सहकर
अपने सब फर्ज़ निभाती है
तभी तो नारी कहलाती है महिला दिवस
#महिला

Subhasish Pradhan

कुछ इस तरह मनाया जाएगा महिला दिवस।। #महिला_दिवस #womensday #इज्जत #yqbaba #yqdidi #pinta_quote

read more
लिखा जाएगा इज्जत की बात रात ढ़ल ने के बाद।।
उतारी जाएगी इज्जत को फिर रात ढ़ल ने के बाद।। कुछ इस तरह मनाया जाएगा महिला दिवस।।

#महिला_दिवस  #womensday #इज्जत #yqbaba #yqdidi #pinta_quote

vishnu prabhakar singh

हर दिवस महिला है।आपकी अनुक्रमणी,करुणा,सेवा,सृजन सरीखे हैं, आप हर दिवस में अग्रणी हो।आपका स्व भाव वो विद्दा है,जिससे दिवस संपूर्ण है।कोटिस नम #Inspiration #औरत #yqdidi #YourQuoteAndMine #महिलादिवस #विप्रणु #प्रियप्रियंका

read more
रश्मि थीं सहकर्मी मेरी 
प्रशिक्षित किया मुझे
वर्ष तीन,सीखता रहा उनसे
कभी भी कड़वा अनुभव नहीं हुआ
मीठास उनकी कुंजी अब भी है
कभी-कभी बहुत जोर से हँसती थीं
झुंझलाते नहीं देखा,
एक शब्द गलत बोलते नहीं देखा
कभी-कभी सोचता हूँ,
क्या,जानबूझ कर उनका यह व्यवहार
रश्मि मेम एक कविता
अपने गूढ़ अर्थों में
परिभाषित आचरण,परिमार्जित व्यवहार
हाँ,सोची समझी नीति के तहत
दिन-प्रतिदिन विकासोन्मुख
सन्तुलित रश्मि
वैज्ञानिक सुपुत्री
मेरा आदर्श हैं आप🙏 हर दिवस महिला है।आपकी अनुक्रमणी,करुणा,सेवा,सृजन सरीखे हैं, आप हर दिवस में अग्रणी हो।आपका स्व भाव वो विद्दा है,जिससे दिवस संपूर्ण है।कोटिस नम

सायरी की डायरी

#महिला दिवस

read more
कुछ लोग कहते है की नारी का कोई घर नहीं होता
अरे आप ये क्यों नहीं समझते की नारी के बिना कोई घर ही नहीं होता #महिला दिवस

Pranav Parashar

महिला दिवस...

read more
तुम जितना बचोगी घूरता ही जाएगा 
इन घूरती आँखो को सहना बंद करो
मर्द है तो क्या हाथ उठाएगा 
आँसुओ के साथ मे बहना बंद करो
खुद ही कहोगी तो तुमको दबाएगा
अबला हो तुम ये कहना बंद करो 
देखना आकाश भी कम पड़ जाएगा 
पहले इन पिंजरों में रहना बंद करो
अस्तित्व ही तुम्हें तुमसे मिलाएगा 
इस देह के अंधेरे में रहना बंद करो 

                    ~ प्रणव पाराशर 

    महिला दिवस...

Sachin Pathak

महिला दिवस #poem

read more
महिला दिवस!

8 मार्च की सुबह है, हम महिला दिवस मना रहे है,
सोशल मीडिया पे शक्कर घोले जा रहे हैं,
यार मम्मी आज भी पोहे मे नमक कम है, कहकर
मम्मी की मेहनत को नंबर दिए जा रहे हैं,
आज हम महिला दिवस मना रहे हैं,

दुनिया भर में महिलाओं के किर्तिमनो के गुणगान किए जा रहे हैं,
बहन को शादी के बाद घर कैसे c चलाना है की सीख दीये जा रहे हैं,
नारीवादी हम मानो एक दिन के लिए बने जा रहे हैं,
पर ये क्या, खूबसूरती को आज भी, माल पटाखा कहे जा रहे हैं, हम महिला दिवस मना रहे हैं,
 
दामिनी के कातिलों को अपने पैसे पर जेल मे रोटियां खिला रहे हैं, 
प्रियंका की खातिर, इंसाफ माँगने मे हिचकिचा रहे हैं 
आज भी बंदिशों में सभ्यता का बहाना बना रहे हैं, 
घर की लक्ष्मी को गैरों की अमानत बताए जा रहे हैं, 
सुना है आज हम महिला दिवस मना रहे हैं, 


कमाल है न, हम महिला दिवस मना रहे हैं.... महिला दिवस

शिवकन्या....

महिला दिवस...

read more
साद "ती"... ची

तु घराची 'शान' आहेस
संपुर्ण समाजाचा 'मान' आहेस....
तुच आहेस 'जगतजननी'
सर्व असुरांचा ह्वास करणे हेच आहे तुझ्या मनी....
मग कशाची वाट पाहत आहेस
घे हातात न्यायाची तलवार अन् दाखवून दे जगास 
तूच दुर्गा अन् तूच काली  आहेस.. 
आत्ताच्या काळात भीतीने जगून चालत नाही
नराधमाच्या त्रासाला घाबरून जगता येत नाही.....
नवीन निर्भया, असिफा अन् प्रियांका नको आहेत
ताठ मानेने जगणाऱ्या "जिजाऊंच्या" लेकी पाहिजे आहेत...
                                                 ....शिवानी चव्हाण. महिला दिवस...

अर्पिता

#महिला दिवस #Thoughts

read more
चलो,
 आज महिला दिवस भी मना लेते हैं,
कुछेक दिन ही दिए है इस समाज ने,
लोगों से अपनी इज़्ज़त करवा लेते हैं,
बहुत सहनशीलता रखती है औरतें,
वरना आज International men's day मना रहे होते,
चलो छोड़ो, कोई ना.... आज फ्री की यात्रा तो कर लेते हैं,
अभी सुबह से शाम तक अपना महल छोड़ देते हैं,
कही दूर उड़ चले...पर शाम का खाना, बच्चो का सम्भालना,बुज़ुर्गों की दवाई सभी का वक्त, उड़ने से पहले ही पैरो में बेड़िया डाल देता हैं,
8 मार्च को 🔗 (infinite) तो बनने में बहुत पीढ़ियां लग जायेगी, चलो आज हम इसकी शुरुआत तो कर देते हैं,
फिर भी चलो आज महिला दिवस तो मना लेते हैं।

©अर्पिता #महिला दिवस

Sneh Prem Chand

महिला दिवस

read more
mute video

Randhir Kumar Jha

# महिला दिवस #

read more
" इससे बड़ी गरिमा और क्या हो सकती है
* नारी * की
कि
स्वयं देवताओं को भी 
इस धरा पर
अवतरित होने के लिए
* नारी * को 
 सिर्फ माध्यम हीं नहीं
 चुनना पड़ता 
अपितु 
वर्षों तक
 उसके स्थूल शरीर में
 वास भी 
करने पड़ते हैं"

© रणधीर कुमार झा
बगही
# महिला दिवस # की हार्दिक शुभकामनाएं। # महिला दिवस #
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile