Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुरेंद्र यादव का बिरहा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुरेंद्र यादव का बिरहा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुरेंद्र यादव का बिरहा.

    PopularLatestVideo

Mihir Choudhary

बिरहा

read more
तुमने तो हँस के पूछा था  बोलो न कितना प्रेम है 

बोलो कैसे मैं बतलाता
बोलो ना कैसे समझता 

जब अहसास समंदर होता है 
तो शब्द नही फिर मिलते हैं 

उन बेहिसाब से चाहत को कैसे कैसे मैं  बतलाता 
बोलो न कैसे  दिखलाता बोलो न कैसे  समझता 

 तब भी हिसाब का कच्चा था
अब भी हिसाब का कच्चा हूँ

 जो था वो ना मेरे बस का था
अब तो जो हालात हुए उनसे तो मैं अब बेबस हूं

अब अंदर -अंदर सब जलता है
लावा जैसा सा कुछ पलता है

धीमे धीमे  कुछ रिसता है
कुछ टूट-टूट के पीसता है

नस-नस मैं जैसे कुछ खौलता है
धड़कन बिजली सा दौड़ता  है

अब बेहिसाब ये यादे है 
बस बेहिसाब ये चाहत है 

बोलो क्या वो प्रेम ही था 
बोलो न क्या ये प्रेम ही है

मिहिर... बिरहा

banna saa

mute video

Surendra Pandey

सुरेंद्र पांडे #nojotophoto #संगीत

read more
 सुरेंद्र पांडे

Surendra Tagore

सुरेंद्र टैगोर #nojotophoto

read more
 सुरेंद्र टैगोर

Surendra Singh Puniya

सुरेंद्र चौधरी

read more
तदबीर से बिगड़ी तक़दीर बना दे।

खुद पर है भरोसा

तो एक दांव ओर लगा दे। सुरेंद्र चौधरी

विनय शुक्ल 'अक्षत'

सुरेंद्र सिंह "झंझट"जी का प्यारा सा गीत #सुरेन्द्र

read more
गीत--तेरी याद दिला जाते हैं!
         ****************

धवल चाँदनी धरे शीतकण,  तन मन को दहका  जाते हैं। 
   तेरी याद दिला जाते हैं...

चुभतीं ज्यों विषदंत हो गयीं।   
लगतीं  आज अनंत हो गयीं।
समय ओढ़कर  जो सोई थीं,
स्मृतियाँ    जीवंत   हो  गयीं। 
सुधियों के पर  मन पंछी को, जाने  कहाँ  उड़ा लाते हैं। 
तेरी याद दिला जाते हैं....

तिरछी नजरें चंचल चितवन। 
वह तेरी चिड़ियों सी चहकन।
रोमांचित   कर   देने   वाली, 
वह तेरी पल भर की बहकन। 
जाने क्यों मन के आँगन को, बीते दिन महका जाते हैं।
तेरी याद दिला जाते हैं.....

बरसों  बाद  दुबारा  मिलना। 
बिन बोले अधरों का हिलना। 
अनचाहे  भी  इक  दूजे  की, 
आँखों में आँखों का खिलना। 
पहला प्यार चाहकर के भी, आखिर कहाँ भुला पाते हैं?
तेरी याद दिला जाते हैं...

रचनाकार...#सुरेन्द्र #सिंह #झंझट सुरेंद्र सिंह "झंझट"जी का प्यारा सा गीत

-vinita vinay panchal

mute video

Anuj Ray

#बिरहा की रातें

read more
" बिरहा की रातें"

न धुंआ न कहीं ,आग जला करती है,
बिरहा की रातें यूं ही ,खामोश जला करती हैं

जलता है बदन आग की लपटों में,दो बूंद 
की उम्मीद लिये, बेबसी हाथ मला करती है।

फागुन का महीना हो, या घनी सावनी रातें, 
पिया मिलन की आस में, यूं ही ख़ला करती हैं।

©Anuj Ray #बिरहा की रातें

Surendra Kumar

सुरेंद्र कुमार #Aurora

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile