Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ७६ धरा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ७६ धरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ७६ धरा.

    PopularLatestVideo

Kanhaiya Lal Kushwaha

#Earth_Day_2020 #prathvi #EarthDay धार को प्रमाण यही तुलसी, जो फरा सो झरा सो बरा सो बताना,, वसुधैव कुटुंबम्, #बात

read more
कविता : अपने अनुसार बनाना पड़ता है !!

समझे कोई विस्तार नहीं , तब सार बनाना पड़ता है !
जब बदलेगी दुनियां , अपने अनुसार बनाना पड़ता है !!

सुंदर वृक्षों से हरी - भरी , थी धरा तुम्हें मालूम नहीं !
पंछी गाते - मुस्काते थे , अब कहीं भी ऐसी धूम नहीं !!
कुछ करने से पहले , उसका आधार बनाना पड़ता है !
जब बदलेगी दुनियां , अपने अनुसार बनाना पड़ता है !!

शीतल जल था, नदियां पावन , तब मधुर हवा भी गाती थी !
है बने जहां पर भवन , वहां पर फसल कभी लहराती थी !!
रुक जाती है गति नदियों की , तब धार बनाना पड़ता है !
जब बदलेगी दुनियां , अपने अनुसार बनाना पड़ता है !!

जनसंख्या तक तो ठीक,मगर अब जनसंख्या विस्फोट किया !
पहले था मूल्य मगर मुझको , अब जैसे जाली नोट किया !!
तम को कम करके तेजोमय , संसार बनाना पड़ता है !
जब बदलेगी दुनियां , अपने अनुसार बनाना पड़ता है !!

हो गई अति अब रुक जाओ , वरना इतिहास नहीं होगा !
पढ़ जिसे गर्व महसूस करें , कुछ ऐसा खास नहीं होगा !!
खुद को न खुदा समझ पाओ , अवतार बनाना पड़ता है !
जब बदलेगी दुनिया , अपने अनुसार बनाना पड़ता है !! #Earth_Day_2020 
#prathvi
#earthday
धार को प्रमाण यही तुलसी,
जो फरा सो झरा सो बरा सो बताना,,
वसुधैव कुटुंबम्,

बादल सिंह 'कलमगार'

देख धरा को तू धार से #myvoice #शायरी

read more
mute video

राजकारण

असेही फसले जाल! एटीएममध्ये अडकलेल्या कार्डचा वापर करून ७६ हजार लाटले #मराठीविचार

read more
mute video

Mujaheed Jamadar

अगर धारा को सागर सा विशाल होना है
तो अपने अस्तित्व को सागर को समर्पित करना होगा

अगर सागर को निर्मल होना है
तो अपने अस्तित्व को समर्पित कर भांप बना होगा

अगर भांप को फिर धरा से मिलना है
तो अपने अस्तिव को समर्पित कर धारा बना होगा

ये पूरा खेल समर्पण का है
अगर मनुष्य को प्रेम का अर्थ समझना है
तो पहले खुद को प्रेम में समर्पित करना होगा #Morning #सागर #समंदर #प्रेम #मनुष्य #समर्पित #धारा #धरा

Mujaheed Jamadar

राधे राधे   
मैं तुम्हारा कृष्ण होजाऊँ
तुम मेरी राधा होजाओ

कुछ पग मैं तुम्हारी ओर चालू
कुछ पग तुम मेरी ओर चले आओ

मैं प्रेम का सागर हूँ 
तुम बहती सी धारा हो
आओ मुझे में यूं मिलों की विलिप्त होजाओ

ढाई अक्षर प्रेम का भी अधूरा है
राधा बिन कृष्ण भी कहाँ पूरा है

तो आओ 
मैं तुम्हारा कृष्णा होजाऊँ
तुम मेरी राधा होजाओ #Krishna #राधा #कृष्ण #Radha #love #प्रेम #सागर #धरा #धारा

TEJPAL

धरा पर धरा #विचार

read more
प्रशंसा से पिघलना मत,
    आलोचना से उबलना मत,
   निस्वार्थ भाव से कर्म करिए                 
क्योंकि इस धरा का, इस धरा पर,
        सब धरा रह जायेगा।

©TEJPAL धरा पर धरा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile