Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सरगम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सरगम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सरगम.

    PopularLatestVideo

Vikas Sahni

मैं  बात  कर  रहा था सरगम की
मगर वह यह सोच रहा था कि 
मैं  बात  कर  रहा हूँ सनम की
इसीलिए मैंने सरगम को सनम
बना  दिया एवम्  लिखता  रहा
केवल  कविताओं  के  रूप  में!! 
                     ... विकास साहनी

©Vikas Sahni #सरगम_का_सनम

#Mic

Vikas Sahni

________सरगम में समस्या________

जब अच्छे से स्मरण तो हो जाए 
पूरी काव्यात्मक कहानी
परन्तु जब गला गीला ना हो पाए
पुनः-पुनः पीने पर पानी
तो 'ग' पर ही आवाज़ का होता है अंत
तो गहराई का भी..नहीं आता है वसंत 
और बेसुरे लगने लगते हैं अपनी आवाज़ में गाने
तब मुझको किसी कदर केवल कविता के बहाने
अथवा कविता की सहायता से ग़म कम करना पड़ता है,
दूर हो सारे सुखों से सिर्फ दुख को सनम करना पड़ता है।
                                                      ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni #सरगम_में_समस्या
#Ocean

Pushpa Sharma "कृtt¥"

mute video

Tara Chandra

#सरगम

read more
तू प्यार का 'सा' गर है...
.
.
मैं...
रे ग म प ध नि 

सरगम करते पूरी, संगीत बने पूरा





✍️..

©Tara Chandra Kandpal #सरगम

NIKHIL OJHA

#OpenPoetry दुनिया के सितम है, 
जिंदगी में गम है,
हौसला न कम है,
मेरे सपनों में दम है,
अच्छे अपने कर्म है,
जूठे रिश्ते अब ख़तम है,
मेरा प्यार न प्यार वोतो बेवफा सनम है,
नामुमकिन कुछ न होता येतो तेरा वहम है,
रास्ते बेरहम है,
रुकते न कदम है,
क्योंकि मंजिल पाने की आग मेरे दिल मे गरम है,
ऊपर वाले का हाथ अपने सर पर हरदम है,
महनत से काम कर,
काम से नाम कर , 
जो तुझे दिल चाहे उनके नाम जीत के जाम कर,
हाथ उठाकर ऊपर वाले को सलाम कर,
खुद पर भरोसा कर, 
तू अपनी मर्जी का सवार  किसी और के हवाले न जिंदगी की लगाम कर,
बस तुहि अपनी जिंदगी का राम रहीम है,
जो ठाना है हासिल वो मुकाम कर,
रास्ते के कांटे कंकर पत्थर को तू नज़रन्दाज़ कर,
आ बताऊ तुझे असली बात ला इधर अपना कान कर
सफलता के किताब का अंत तो मैं जानू न,
पूरी किताब पढ़े बिना हार मैं भी मानु न,
कोई लगा न सके कीमत तेरी इतना उच्चा अपना दाम कर,
अपनी दौलत का न अहम कर,
 बेजुबानों पर रहम कर,
 #सरगम

Babli BhatiBaisla

सरगम #शायरी

read more
mute video

Suraj Sargam

सरगम रचना अध्याय-07 सूरज सरगम #Shayari

read more
अब हमने जाना
वक्त होता क्या है
अब हमने जाना
लोग कैसे हैं
दुनिया तो रेस का घोड़ा है
अरे अगर रस्सी ढीला छोड़ दि
तो गीरकर आगे बढ़ना मुश्किल ही नहीं थोड़ा
मुश्किल है
...... सूरज सरगम सरगम रचना
अध्याय-07
सूरज सरगम

Rohit kushwaha

#NatureLove SHANU KI सरगम SHANU KI सरगम #विचार

read more
चाँद का ख़्वाब उजालों की नज़र लगता है तू जिधर हो के गुज़र जाए ख़बर लगता है
 उस की यादों ने उगा रक्खे हैं सूरज इतने शाम का वक़्त भी आए तो सहर लगता है
 एक मंज़र पे ठहरने नहीं देती फ़ितरत उम्र भर आँख की क़िस्मत में सफ़र लगता है 
बेसहारा था बहुत प्यार , कोई पूछता क्या तूने काँधे पे जगह दी है तो सर लगता है 
तेरी कुर्बत के ये लम्हे उसे रास आएँ क्या सुब्ह होने का जिसे शाम से डर लगता है....

©Rohit kushwaha #NatureLove  SHANU KI सरगम SHANU KI सरगम

Narayan kharad

संगीत मानसिक भाषा है।

©Narayan kharad #संगीत #सरगम

SUDHIR SARGAM

#सुधीर सरगम #

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile