Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पिता जी पर शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पिता जी पर शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पिता जी पर शायरी.

    PopularLatestVideo

Anil Kumar Jatav

माता पिता पर शायरी

read more
mute video

Anil kumar jatav

माता पिता पर शायरी

read more
समन्दर माँ की ममता की गहराई न छू पाया।
हजारो छन्द लिख दू लेकिन तुलसी की चौपाई न छू पाया।
बचपन मे पापा ने मुझे कन्धो पर इतना ऊँचा उठाया दोस्तो।
कि हवाई जहाजो से भी उडकर मे बो ऊँचाई न छू पाया।
अनिल माता पिता पर शायरी

Anil kumar jatav

माता पिता पर शायरी अनिल #nojotovideo

read more
mute video

Govind Jaiswal

पिता जी

read more
 पिता जी

Àñkït Õjhâ

पिता जी #विचार

read more
मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन यूँ आप हमे अकेले छोड़ गए एक पल भी नहीं सोचा किसकी उंगलियाँ थामेंगी ये नन्ही सी जान।। पिता जी

Raone

पिता जी #कविता

read more
पिता (भगवान)

यूँ तो भाग्य विधाता जग का, है कहलाता उपरवाला।

थाल सजाकर हम भी पूजते, पाथर के उस मूरत को।।

बिन स्वारथ सब दिया पिता ने, फिर भी ना हम इनको  पहचाने।

नहीं पिता है चाहे कुछ भी, अपनी इन औलादों से।।

फिर क्यूं मुकर जाते हैं बेटे, पिता से किये वादों से।

होता इनका बस इक सपना, हो खुशहाल कुटुम्ब एक अपना।।

घर में मन्दिर एक बन जाये, जिसमें चारों धाम समाये।

जिसकी रचना से हम जनम हैं पाये, हर क्षण उसको हैं रुलाये।।

बचपन में नन्हे पैरों से हमने जिनको मारा था।

जिसने कन्धों पर अपने हमारा भार उठाया था।।

जिनके पीठ पर चढ़कर हमने घोड़ा दौड़ाया था।

एक समय था तब का वो, जब हम बच्चे कहलाते थे।।

एक समय अब आज है आया, जब बूढ़े बाप बच्चे कहलाते हैं।

बचपन से जिनकी छाया में, हम हैं पले बढ़े हुए।।

अब है अपने पिता की बारी, पर हम नासमझ हैं बने हुए।

चार दिनों की खुशियाँ लेकर, बेटों को सब दे जायेंगे।।

पाकर अपने बच्चों का प्यार, स्वर्ग को प्राप्त कर जायेंगे।

आओ कर लें प्यार पिता से, बूढ़े तन के इस ढाँचे को।।

चन्द रोज के इस माया से, इक दिन पिता मुक्त हो जायेंगे।

जिस दिन पापा छोड़ के जायेंगे, आँखों में असंख्य आँसू दे जायेंगे ।।

@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी पिता जी

Vikash Sharma

# पिता जी #कविता

read more
mute video

Neeraj Pawar

पिता जी #Motivational

read more
mute video

Astro Rahul Pandey (Sad writer)

पिता जी #शायरी

read more
मैं शुक्रिया अदा करूं किस तरह उनका 
जिन्होंने जीने का हर रंग सिखाया है
ये सब कुछ हार कर जीतने का हुनर मुझे
मेरे पिता जी ने सिखाया है 

                                        राहुल पांडेय पिता जी

Astro Rahul Pandey (Sad writer)

पिता जी + #शायरी

read more
Dear Dad वो खुशमिजाज और दरिया दिल 
सरफरोश अपने आप में हैं
लोग कहते हैं मुझसे सब कुछ तुझमें 
वही जो तेरे बाप में है 
                               राहुल पांडेय पिता जी +
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile