Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुहाई Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुहाई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुहाई.

Related Stories

    PopularLatestVideo

writer_Suraj Pandit

#lotus एसो लागत गीत सुहाई Brajraj Singh vivekanand Anshu Pandey Subhash Chandra Suhana parvin #शायरी

read more
mute video

Adv Rudra varshney

#HappyEid देख दयनीय दशा #आँख भर आई है नित बुरी खबर सुन कहर बरपाई है... भर पेट #रोटी नही #Love #thought #Dil #दरबारी #varshneyrudra #rudrap

read more
देख दयनीय दशा
आँख भर आई है
नित बुरी खबर सुन
कहर बरपाई है...

भर पेट रोटी नही
मन को नही सुहाई है
कुछ तो करो दरबारी अब
जनता दे रही दुहाई है...

#varshneyrudra ________🖋
rudrap #HappyEid 

देख दयनीय दशा
#आँख  भर आई है
नित बुरी खबर सुन
कहर बरपाई है...

भर पेट #रोटी नही

Pushpvritiya

#विरहन नींदें आई थी मगर नींदें आई नही, पलक अधखुली मैंने जगाई नही, कि....थकन को जी रही मैं अलसाई रही, उधड़ी सिलवटें मैंने सजाई नही..........

read more
mute video

अभिलाष सोनी

विषय :- रक्षाबंधन देखो राखी आई है, ख़ुशियाँ घर में लाई है। भाई बहन का प्यार देख, वर्षा भी सुहाई है। भाई बहन के प्रेम की, डोर जो राखी से बँध #yqbaba #yqdidi #मेरी_ख्वाहिश #अल्फ़ाज़_ए_साहिल #tanharaatein

read more
विषय :- रक्षाबंधन
*****************
देखो राखी आई है, ख़ुशियाँ घर में लाई है।
भाई बहन का प्यार देख, वर्षा भी सुहाई है।

भाई बहन के प्रेम की, डोर जो राखी से बँधी।
भाई ने बहन की रक्षा करने की कसम खाई है।

भाई बहन का ये त्योहार, आता है एक बार ही।
साल भर की सारी खुशियाँ, राखी समेट लाई है।

अपने भाई को चाँद-सूरज-तारों की उपमा देकर।
बहन दुनिया के सारे अनमोल रत्न भी ठुकराई है।

जीवन भर का अमर प्रेम है, सारे भाई बहनों का।
जग की झूठी रीत में, कहो फिर कैसे वो पराई है। विषय :- रक्षाबंधन

देखो राखी आई है, ख़ुशियाँ घर में लाई है।
भाई बहन का प्यार देख, वर्षा भी सुहाई है।

भाई बहन के प्रेम की, डोर जो राखी से बँध

SONALI SEN

संगम हुँ नदियों का,कल-कल सी धार हुँ, सभ्यता संस्कृतियों का,मैं जैसे हार हूँ, प्रेम की धारा बहाने, वाला मे धारक हुँ, सजा आरती की थाल सा ,मैं #कविता

read more
India quotes  मैं भारत हूँ
भाग -3
(अनुशीर्षक पढ़े)

©SONALI SEN संगम हुँ नदियों का,कल-कल सी धार हुँ,
सभ्यता  संस्कृतियों का,मैं जैसे हार हूँ,
प्रेम की धारा बहाने, वाला मे धारक हुँ,
सजा आरती की थाल सा ,मैं

prajjval

प्रणय सूत्र में बंध करके एक लड़की घर में आई है। जाने कितना कुछ छोड़ा,जाने कितना कुछ लाई है। घुघट के अंदर शर्माती, है थोड़ा मुस्काती है। हाँथ,

read more
प्रणय सूत्र में बंध करके एक लड़की घर में आई है।
जाने कितना कुछ छोड़ा,जाने कितना कुछ लाई है।
 #NojotoQuote प्रणय सूत्र में बंध करके एक लड़की घर में आई है।
जाने कितना कुछ छोड़ा,जाने कितना कुछ लाई है।

घुघट के अंदर शर्माती, है थोड़ा मुस्काती है।
हाँथ,

Preeti Sharma

#अपने छोटे मुख कैसे करूँ तेरा गुणगान माँ तेरी समता में फीका-सा लगता भगवान माता कौशल्या के घर में जन्म राम ने पाया ठुमक-ठुमक आँगन में चलकर #शायरी

read more
mute video

Vikas Sharma Shivaaya'

🙏सुंदरकांड🙏 दोहा – 12 प्रभु श्री राम की मुद्रिका (अंगूठी) हनुमानजी श्री राम की अंगूठी सीताजी के सामने डाल देते है कपि करि हृदयँ बिचार दीन्हि #समाज

read more
🙏सुंदरकांड🙏
दोहा – 12
प्रभु श्री राम की मुद्रिका (अंगूठी)
हनुमानजी श्री राम की अंगूठी सीताजी के सामने डाल देते है
कपि करि हृदयँ बिचार दीन्हि मुद्रिका डारि तब।
जनु असोक अंगार दीन्ह हरषि उठि कर गहेउ ॥12॥
उस समय हनुमान जी ने अपने मन मे विचार करके अपने हाथ में से मुद्रिका (अँगूठी) डाल दी-सो सीताजी को वह मुद्रिका उस समय कैसी दिख पड़ी की मानो अशोक के अंगार ने प्रगट हो कर हमको आनंद दिया है (मानो अशोक ने अंगारा दे दिया।)।सो सीताजी ने तुरंत उठकर वह अँगूठी अपने हाथमें ले ली ॥12॥
श्री राम, जय राम, जय जय राम

माता सीता अंगूठी को देखती है
तब देखी मुद्रिका मनोहर।
राम नाम अंकित अति सुंदर॥
चकित चितव मुदरी पहिचानी।
हरष बिषाद हृदयँ अकुलानी॥
फिर सीताजी ने उस मुद्रिकाको (अँगूठी को) देखा तो वह सुन्दर मुद्रिका रामचन्द्रजी के मनोहर नाम से अंकित हो रही थी,अर्थात उस पर श्री राम का नाम खुदा हुआ था॥उस अँगूठी को सीताजी चकित होकर देखने लगी।आखिर उस मुद्रिकाको पहचान कर हृदय में अत्यंत हर्ष और
विषादको प्राप्त हुई और बहुत अकुलाई॥

सीताजी अंगूठी कहाँ से आयी यह सोचती है
जीति को सकइ अजय रघुराई।
माया तें असि रचि नहिं जाई॥
सीता मन बिचार कर नाना।
मधुर बचन बोलेउ हनुमाना॥
यह क्या हुआ? यह रामचन्द्रजी की नामांकित मुद्रिका यहाँ कैसे आयी?
या तो उन्हें जितने से यह मुद्रिका यहाँ आ सकती है,किंतु उन अजेय रामचन्द्रजी को जीत सके ऐसा तो जगत मे कौन है?अर्थात उनको जीतने वाला जगत मे है ही नहीं।और जो कहे की यह राक्षसो ने माया से बनाई है सो यह भी नहीं हो सकता।क्योंकि माया से ऐसी बन नहीं सकती॥इस प्रकार सीताजी अपने मनमे अनेक प्रकार से विचार कर रही थी।इतने में ऊपर से हनुमानजी ने मधुर वचन कहे॥

हनुमानजी पेड़ पर से ही श्री राम की कथा सुनाते है
रामचंद्र गुन बरनैं लागा।
सुनतहिं सीता कर दुख भागा॥
लागीं सुनैं श्रवन मन लाई।
आदिहु तें सब कथा सुनाई॥
हनुमानजी रामचन्द्रजी के गुनो का वर्णन करने लगे।उनको सुनते ही सीताजी का सब दुःख दूर हो गया॥और वह मन और कान लगा कर सुनने लगी।हनुमानजी ने भी आरंभ से लेकर अब तक की कथा सीताजी को सुनाई॥

माता सीता और हनुमानजी का संवाद
सीताजी हनुमान को सामने आने के लिए कहती है
श्रवनामृत जेहिं कथा सुहाई।
कही सो प्रगट होति किन भाई॥
तब हनुमंत निकट चलि गयऊ।
फिरि बैठीं मन बिसमय भयऊ॥

हनुमानजी के मुख से रामचन्द्रजी का चरितामृत सुनकर सीताजी ने कहा कि
जिसने मुझको यह कानों को अमृत सी मधुर लगनेवाली कथा सुनाई है,वह मेरे सामने आकर प्रकट क्यों नहीं होता?
सीताजी के ये वचन सुनकर हनुमानजी चलकर उनके समीप गए तो हनुमान जी का वानर रूप देख कर सीताजी के मनमे बड़ा विस्मय हुआ (आश्र्चर्य हुआ) की यह क्या!सो कपट समझ कर सीता जी मुख फेरकर बैठ गई
(हनुमानजी को पीठ देकर बैठ गयी)॥

हनुमानजी, माता सीता को अपने बारें में और अंगूठी के बारें में बताते है
राम दूत मैं मातु जानकी।
सत्य सपथ करुनानिधान की॥
यह मुद्रिका मातु मैं आनी।
दीन्हि राम तुम्ह कहँ सहिदानी॥
तब हनुमानजी ने सीताजी से कहा की हे माता!मै रामचन्द्रजी का दूत हूँ।मै रामचन्द्रजी की शपथ खाकर कहता हूँ की इसमें फर्क नहीं है॥और रामचन्द्र जी ने आपके लिए जो निशानी दी थी,
वह यह मुद्रिका (अँगूठी) मैंने लाकर आपको दी है॥

सीताजी हनुमानजी से पूछती है की श्री राम उनसे कैसे मिले
नर बानरहि संग कहु कैसें।
कही कथा भइ संगति जैसें॥
सीताजी ने पूछा की हे हनुमान! नर और वानर का संग कहो कैसे हुआ?
तब हनुमान जी ने जैसे संग हुआ था,
वह सब कथा कही॥(तब उनके परस्परमे जैसे प्रीति हुई थी,वे सब समाचार हनुमानजी ने सीताजी से कहे)॥
आगे शनिवार को .... 

 
विष्णु सहस्रनाम (एक हजार नाम) आज 502 से 513 नाम

502 भूरिदक्षिणः जिनकी बहुत सी दक्षिणाएँ रहती हैं
503 सोमपः जो समस्त यज्ञों में देवतारूप से सोमपान करते हैं
504 अमृतपः आत्मारूप अमृतरस का पान करने वाले
505 सोमः चन्द्रमा (सोम) रूप से औषधियों का पोषण करने वाले
506 पुरुजित् पुरु अर्थात बहुतों को जीतने वाले
507 पुरुसत्तमः विश्वरूप अर्थात पुरु और उत्कृष्ट अर्थात सत्तम हैं
508 विनयः दुष्ट प्रजा को विनय अर्थात दंड देने वाले हैं
509 जयः सब भूतों को जीतने वाले हैं
510 सत्यसन्धः जिनकी संधा अर्थात संकल्प सत्य हैं
511 दाशार्हः जो दशार्ह कुल में उत्पन्न हुए
512 सात्त्वतां पतिः सात्वतों (वैष्णवों) के स्वामी
513 जीवः क्षेत्रज्ञरूप से प्राण धारण करने वाले

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' 🙏सुंदरकांड🙏
दोहा – 12
प्रभु श्री राम की मुद्रिका (अंगूठी)
हनुमानजी श्री राम की अंगूठी सीताजी के सामने डाल देते है
कपि करि हृदयँ बिचार दीन्हि
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile