Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कुलीन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कुलीन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुलीन.

    PopularLatestVideo

KK Mishra

कुलीन लोग #nojotophoto

read more
 कुलीन लोग

PraDeep

चत्वारि ते तात गृहे वसन्तु श्रियाभिजुष्टस्य गृहस्थधर्मे । वृद्धो ज्ञातिरवसत्रः कुलीनः सखा दरिद्रो भगिनी चानपत्या ॥ परिवार में सुख-शांति और #विचार #seashore

read more
चत्वारि ते तात गृहे वसन्तु श्रियाभिजुष्टस्य गृहस्थधर्मे ।
वृद्धो ज्ञातिरवसत्रः कुलीनः सखा दरिद्रो भगिनी चानपत्या ॥

परिवार में सुख-शांति और धन-संपत्ति बनाए रखने के लिए बड़े-बूढ़ों, मुसीबत का मारा कुलीन व्यक्ति, गरीब मित्र तथा निस्संतान बहन को आदर सहित स्थान देना चाहिए । इन चारों की कभी उपेक्षा नहीं करनी चाहिए।

©PraDeep चत्वारि ते तात गृहे वसन्तु श्रियाभिजुष्टस्य गृहस्थधर्मे ।
वृद्धो ज्ञातिरवसत्रः कुलीनः सखा दरिद्रो भगिनी चानपत्या ॥


परिवार में सुख-शांति और

Nir@j

हबीब: मित्र, सखा, दोस्त, अजीब: अनोखा, विचित्र नजीब: कुलीन, शुद्ध रक्तवाला, खानदानी ऐशो-आराम: सुख-चैन, मौज मस्ती, भोग-विलास, ऐश्वर्य। मुनीब: #Friendship #LoveStory #lovequotes #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #yqhindi

read more
बहुत ख़ुश हैं हम कि एक हबीब मिला है,
मानो बिछड़ कर फ़िर से नसीब मिला है!

बेशक देर से आया पर, दुरुस्त आया वो,
देखो दोस्त हमें कितना अजीब मिला है!

लोग रहतें हैं हमेशा अच्छे की तलाश में,
अरे वाह ठाकुर तुझे तो नजीब मिला है!

क़िस्मत से  तू बेशक सिकंदर  है ठाकुर,
दिल से अमीर, गुनाहों से गरीब मिला है!

ऐशो-आराम से हिसाब करता रह "नीर",
तुम्हें दोस्त के साथ साथ मुनीब मिला है! हबीब: मित्र, सखा, दोस्त, 
अजीब: अनोखा, विचित्र
नजीब: कुलीन, शुद्ध रक्तवाला, खानदानी
ऐशो-आराम: सुख-चैन, मौज मस्ती, भोग-विलास, ऐश्वर्य।
मुनीब:

Buddhi Prakash Jangid

* नैवाकृतिः फलति नैव कुलं न शीलं * * विद्यापि नैव न च यत्नकृतापि सेवा * * भाग्यानि पूर्वतपसा खलु संचितानि * *काले फलन्ति पुरुषस्य यथैव वृक् #ज़िन्दगी

read more
नैवाकृतिः फलति नैव कुलं न शीलं 
विद्यापि नैव न च यत्नकृतापि सेवा 
भाग्यानि पूर्वतपसा खलु संचितानि 
 काले फलन्ति पुरुषस्य यथैव वृक्षाः ।

©Buddhi Prakash Jangid * नैवाकृतिः फलति नैव कुलं न शीलं *
* विद्यापि नैव न च यत्नकृतापि सेवा *
* भाग्यानि पूर्वतपसा खलु संचितानि *
 *काले फलन्ति पुरुषस्य यथैव वृक्

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

कंचन काया जैसे रखना तुम अपनो का मान । बहना तुम हम सबकी प्यारी रखना इतना ध्यान ।। नहीं किसी को आहत करना #कविता

read more
कंचन काया जैसे रखना 
             तुम अपनो का मान ।
बहना तुम हम सबकी प्यारी
               रखना इतना ध्यान ।।

नहीं किसी को आहत करना
               सब हैं एक समान ।
संघर्षों से घबराकर तुम 
              भूल न जाना भान ।।

जन्म दिवस पे देते तुमको 
               प्यार भरा आशीष ।
बाकी मैं क्या देने वाला
               जो देता है ईश ।।

सफल बनाओ जीवन अपना 
             रहो कर्म में लीन ।
जीवन की इस भाग दौड में
            तुम चुनो पथ  कुलीन ।।

         महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR कंचन काया जैसे रखना 
             तुम अपनो का मान ।
बहना तुम हम सबकी प्यारी
               रखना इतना ध्यान ।।

नहीं किसी को आहत करना

Sunita Singh

#Parchhai ज पश्चिम की करके नकल, हुए धर्म से हीन | युवाओं को देखिए, लगते कितने दीन || लाज - हया सब भूल कर, बनते बड़े प्रवीन | पश्चिम की कर #विचार

read more
mute video

atrisheartfeelings

#atrisheartfeelings #ananttripathi #Sundarkand #Sunderkand #yqbaba #Devotional तब हनुमंत कही सब राम कथा निज नाम। सुनत जुगल तन पुलक मन मगन स

read more
तब हनुमंत कही सब राम कथा निज नाम।
सुनत जुगल तन पुलक मन मगन सुमिरि गुन ग्राम॥
सुनहु पवनसुत रहनि हमारी। जिमि दसनन्हि महुँ जीभ बिचारी॥
तात कबहुँ मोहि जानि अनाथा। करिहहिं कृपा भानुकुल नाथा॥
तामस तनु कछु साधन नाहीं। प्रीत न पद सरोज मन माहीं॥
अब मोहि भा भरोस हनुमंता। बिनु हरिकृपा मिलहिं नहिं संता॥
जौं रघुबीर अनुग्रह कीन्हा। तौ तुम्ह मोहि दरसु हठि दीन्हा॥
सुनहु बिभीषन प्रभु कै रीती। करहिं सदा सेवक पर प्रीति॥
कहहु कवन मैं परम कुलीना। कपि चंचल सबहीं बिधि हीना॥
प्रात लेइ जो नाम हमारा। तेहि दिन ताहि न मिलै अहारा॥ #atrisheartfeelings #ananttripathi
#sundarkand #sunderkand #yqbaba
#devotional

तब हनुमंत कही सब राम कथा निज नाम।
सुनत जुगल तन पुलक मन मगन स

FAMILY LIFE

मैं कोई किनारा हो जाऊँ तुम बनकर नदी कोई बहना जब डूबूँ साँझ को सूरज सा तुम मेरी लाली में रहना मैं कोई गोताखोर बनूँ तुम सिक्का एक का हो जाना #कविता #waiting

read more
मैं मूरत हो जाऊं जिस मंदिर की
तुम उसका कोई कपाट बनो
मैं होऊं शाम बनारस की
तुम गंगा आरती घाट बनो



Read in caption 👇👇 मैं कोई किनारा हो जाऊँ
तुम बनकर नदी कोई बहना
जब डूबूँ साँझ को सूरज सा
तुम मेरी लाली में रहना

मैं कोई गोताखोर बनूँ
तुम सिक्का एक का हो जाना

Vikas Sharma Shivaaya'

🙏सुन्दरकांड🙏 दोहा – 6 हनुमानजी विभीषण को श्री राम कथा सुनाते है:- तब हनुमंत कही सब राम कथा निज नाम। सुनत जुगल तन पुलक मन मगन सुमिरि गुन ग्रा #समाज

read more
🙏सुन्दरकांड🙏
दोहा – 6
हनुमानजी विभीषण को श्री राम कथा सुनाते है:-
तब हनुमंत कही सब राम कथा निज नाम।
सुनत जुगल तन पुलक मन मगन सुमिरि गुन ग्राम ॥6॥
विभिषणके ये वचन सुनकर हनुमानजी ने रामचन्द्रजी की सब कथा विभीषण से कही और अपना नाम बताया।

प्रभु राम के नाम स्मरण से, दोनों के मन आनंदित हो जाते है:-
परस्पर की बाते सुनते ही दोनों के शरीर रोमांचित हो गएऔर श्री रामचन्द्रजी का स्मरण आ जाने से दोनों आनंदमग्न हो गए ॥6॥
श्री राम, जय राम, जय जय राम

विभीषण हनुमानजी को अपनी स्थिति बताते है:-
सुनहु पवनसुत रहनि हमारी।
जिमि दसनन्हि महुँ जीभ बिचारी॥
तात कबहुँ मोहि जानि अनाथा।
करिहहिं कृपा भानुकुल नाथा॥
विभीषण कहते है की – हे हनुमानजी!
हमारी रहनी हम कहते है सो सुनो।
जैसे दांतों के बिचमें बिचारी जीभ रहती है,ऐसे हम इन राक्षसोंके बिच में रहते है॥
हे तात! वे सूर्यकुल के नाथ (रघुनाथ),
मुझको अनाथ जानकर कभी कृपा करेंगे?

बिना भगवान् की कृपा के सत्पुरुषों का संग नहीं मिलता:-
तामस तनु कछु साधन नाहीं।
प्रीत न पद सरोज मन माहीं॥
अब मोहि भा भरोस हनुमंता।
बिनु हरिकृपा मिलहिं नहिं संता॥
जिससे प्रभु कृपा करे ऐसा साधन तो मेरे है नहीं।क्योंकि मेरा शरीर तो तमोगुणी राक्षस है,और न कोई प्रभुके चरण कमलों में मेरे मन की प्रीति है॥
परन्तु हे हनुमानजी, अब मुझको इस बात का पक्का भरोसा हो गया है कि,
भगवान मुझ पर अवश्य कृपा करेंगे।क्योंकि भगवान की कृपा बिना सत्पुरुषों का मिलाप नहीं होता॥

हनुमानजी द्वारा प्रभु श्री राम के गुणों का वर्णन:-
प्रभु श्री राम भक्तों पर सदा दया करते है
जौं रघुबीर अनुग्रह कीन्हा।
तौ तुम्ह मोहि दरसु हठि दीन्हा॥
सुनहु बिभीषन प्रभु कै रीती।
करहिं सदा सेवक पर प्रीति॥
रामचन्द्रजी ने मुझ पर कृपा की है इसी से आपने आकर मुझको दर्शन दिए है॥
विभीषणके यह वचन सुनकर हनुमानजीने कहा कि, हे विभीषण! सुनो,प्रभु की यह रीती ही है की वे सेवक पर सदा परमप्रीति किया करते है॥

हनुमानजी कहते है, श्री राम ने वानरों पर भी कृपा की है:-
कहहु कवन मैं परम कुलीना।
कपि चंचल सबहीं बिधि हीना॥
प्रात लेइ जो नाम हमारा।
तेहि दिन ताहि न मिलै अहारा॥
हनुमानजी कहते है की कहो मै कौन सा कुलीन पुरुष हूँ।हमारी जाति देखो (चंचल वानर की),जो महाचंचल और सब प्रकार से हीन गिनी जाती है॥
जो कोई पुरुष प्रातःकाल हमारा (बंदरों का) नाम ले लेवे,तो उसे उस दिन खाने को भोजन नहीं मिलता॥

शनि देव जी का तांत्रिक मंत्र- 
ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः। 
शनि देव महाराज के वैदिक मंत्र- 
ऊँ शन्नो देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये। 
शनि देव का एकाक्षरी मंत्र- ऊँ शं शनैश्चाराय नमः। 
शनि देव जी का गायत्री मंत्र- ऊँ भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात्।

विष्णु सहस्रनाम (एक हजार नाम) आज 255 से 265 नाम 
255 सिद्धिसाधनः सिद्धि के साधक

256 वृषाही जिनमे वृष(धर्म) जोकि अहः (दिन) है वो स्थित है
257 वृषभः जो भक्तों के लिए इच्छित वस्तुओं की वर्षा करते हैं
258 विष्णुः सब और व्याप्त रहने वाले
259 वृषपर्वा धर्म की तरफ जाने वाली सीढ़ी
260 वृषोदरः जिनका उदर मानो प्रजा की वर्षा करता है
261 वर्धनः बढ़ाने और पालना करने वाले
262 वर्धमानः जो प्रपंचरूप से बढ़ते हैं
263 विविक्तः बढ़ते हुए भी पृथक ही रहते हैं
264 श्रुतिसागरः जिनमे समुद्र के सामान श्रुतियाँ रखी हुई हैं
265 सुभुजः जिनकी जगत की रक्षा करने वाली भुजाएं अति सुन्दर हैं

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' 🙏सुन्दरकांड🙏
दोहा – 6
हनुमानजी विभीषण को श्री राम कथा सुनाते है:-
तब हनुमंत कही सब राम कथा निज नाम।
सुनत जुगल तन पुलक मन मगन सुमिरि गुन ग्रा

N S Yadav GoldMine

#SAD {Bolo Ji Radhey Radhey} नियुक्त किये हुए न्यायाधिकारी पुरुष अपराधियों के अपराध की मात्रा को भली भाँति जानकर जो दण्डनीय हों, उन्हें ही उ #मोटिवेशनल

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile