Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सात लोकों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सात लोकों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सात लोकों.

    PopularLatestVideo
f490c64bff7acb66db70042087f79a69

व्ही.vishwas व्ही. भाले

 पूछ रहे हैं लोग 
कह रहे हैं लोग
सुन रहे हैं लोग
देख रहे हैं लोग
बता रहे हैं लोग।
न जाने क्या सोच रहे हैं लोग।।

©व्ही.vishwas व्ही. भाले
  ।।लोगों की बात।।।

।।लोगों की बात।।। #Society

108 Views

c158bfac63581e8624bb3dad6d87295b

DM SANAM

ख़ास बात बड़ें लोगों की

#Kathakaar

ख़ास बात बड़ें लोगों की #Kathakaar #विचार

27 Views

1202fa41bf194f1d974373da43f08128

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

एक बार की बात है कि एक परिवार था वो सब ईमानदार थे।
उनके घर में गरीबी का बसेरा था और उनका जीवनयापन बड़ी
मुश्किल से होता था कभी कभी तो भूखे पेट सो जाते थे क्योंकि जो तनख्वाह मिलती थी वो तो महीने के अंत से पहिले ही ख़तम हो जाती थी क्यों की कम तनख्वाह मिलती थी अब एक रात की बात थीं की उस दिन रात को उनके घर में चोर घुस आया उसने सोचा कि ये पुलिसवालों का घर है तो यहां बहुत सारा माल मिलेगा क्योंकि पुलिसवाले तो घूसखोर होते हैं और पकड़ में आ भी गया तो दे ले कर रफा दफा हो जायेगा, ये सोच कर उस रात को वो घर में घुसा उसने देखा कि जो उसने सोचा कि मैने सोचा ऐसा कुछ नहीं है तभी उसे आवाज आई कि मां मुझे भूख लग रही है और वो रोने लगा मां ने कहा कि बेटा अब तो रात हो गई है कल तुझे खाना खिला दूंगी और पानी पिला कर सुला देती हैं और भगवान को कहती हैं कि क्या ये ईमानदार होने की सजा है
पर फिर भी हम खुश हैं जो करता है अच्छा करता है ये सुन और देख कर उस चोर का मन पसीजने लगा घबराहट में उससे सामान छूट गया ये आवाज़ सुन कर दोनो पति पत्नी बाहर आ गए देखा तो वो चोर उसके पाव में गिर पड़ा और कहने लगा आज से तू मेरी बहन है ये सामान है वो तू रख ले और बच्चो को खाना खिला और ये जो धन है उनसे उनका पालन पोषण कर पर उस महिला ने मना कर दिया कि अगर हमें बेईमानी का धन कमाना होता तो आज हमारे पास बहुत पैसा होता हमें नहीं चाहिए तब उस पति ने उसका चेहरा देखा तो हक्का बक्का रह गया कि ये वहीं चोर है जिसको पुलिस को तलाश थी और इनाम था तब उस महिला ने कहा कि तुमने मुझे बहन कहा है तो बात मानो ये गलत काम छोड़ दो तब उसने वचन दिया कि में ये गलत काम छोड़ दूंगा तब उसके पति को बोला की मुझे अरेस्ट कर ले चलो और उसे जेल ले गए और उससे पूछा तो उसने बताया कि जब ये परिवार ईमानदारी से भूखे रहकर जीवन बिता सकते है तो में क्यों नहीं इसलिए मैने आत्मसमर्पण किया और कहा इन्हे इनकी ईमानदारी का इनाम मिलना चाहिए जिसने मेरा हृदय परिवर्तन कर दिया

©Chandrawati Murlidhar Sharma ईमानदारी लोगों कहानी# रातकी बात#कहानी

ईमानदारी लोगों कहानी# रातकी बातकहानी

22 Love

00f6ebd5b8ae4022e57149c6f14fb310

sunil chouhan

 दिल की बात आप के सात

दिल की बात आप के सात

3 Love

1cdbb2752f92786824ec7ba7837d4551

DR. LAVKESH GANDHI

 वो रात

 क्या वो रात थी  
 क्या वो बात थी
 रात कट जाती थी
 बात ख़त्म नहीं होती 
 मगर अब तो
 सारी रात कट जाती है 
 कोई बात नहीं होती वो रात 
 #  बात # रात #

वो रात # बात # रात #

0 Love

2b3b72b48040026aca73b3e8a8de270c

M

जात -पात


कोरोना भी सभी को समान रूप से रहा है फंसा 
फिर तु अपने देश को क्यों दे रहा है झांसा
अब तो तुम छोड़ दो ये हिंसा
मिटा दो ये जात-पात का किस्सा







प्रकृति भी समान रूप से लुटाती है प्यार अपना
हर भारतीय देख रहा है भाईचारे का सपना

प्रत्येक भारतीय निभाएगा कर्तव्य अपना
क्योंकि मानवता ही तो है धर्म अपना

©M.K.Sharma जात-पात

जात-पात

97 Love

bff4655fbabc4d9262e51532820bd626

प्रदीप क्षेत्री

जात पात

जात पात

98 Views

46ddf35dbe991914d28df44eb4c4cd2c

bäñty

सच में गांव और शहर में बहुत अंतर है,
गांव में झगड़ा जात को लेकर होता है, वहीं शहर में धर्म को लेकर।। #NojotoQuote #जात पात

#जात पात

4 Love

0ee7985d8c5d961f68917c75bee8ff4e

kpratikp

तेरी नजरमें हो सकता हूँ मैं छोटा..
मगर मेरी नजरमें तू हमेशा बराबर का रहेगा...
ये जात पात तेरे दायरे में आते होंगे..
मुझे जमाना हुआ ये गन्द छोड़कर... जात पात

जात पात

5 Love

e82fd63f0eb5fd0de10dd5c251ae9f52

Vrp Sharma

हर किसी से अब मुलाकात नहीं करते
दिल भरा भी हो तो अपकी बात नहीं करते
और आ जाए अगर कोई हमारे पास तन्हाई में
तो उसे गले से लगा लेते हैं हम जात पात नहीं करते
--VRP जात पात

जात पात

8 Love

c5d0e96f9e1ec0e66bfe2d03c3c1d271

Shailendra Lunia

जब तुझसे हो जाती है मेरी बात 
तो सुकूं से गुजरती है मेरी रात

©Shailendra Lunia #बात #रात
2d6ad61a37baa0d76893ce1066e3524f

aditi the writer

अजब कहानी इस दुनिया की
जहां मांगी दुआ मिली दुहाई जात की
रहा न कोई संगी साथी 
न रही बात जज़्बात की
कहते कहते के गए वो
बात है इस हिंदुस्तान की
जात पात में बंट गया जो
बन के ऊंच नीच की
आज रहा न फर्क कहीं
बस बात रही फर्क दिलों में आने की
बन गई ये कहानी आज अल्फाजों की
राख और खाक हुए अरमानों और ख्वाबों की

©aditi jain
  #जात पात

27 Views

53f67883c84bc41353bdbc2735327b8f

kapil rawat

स्नाटा पसरा तुम्हारी हर बात में  है..

क्यूँ इतना अंधेरा इस रात में  है.. #रात ,बात

8 Love

63dd580ebed700d1ce6a7fc731455084

अश्लेष माडे (प्रीत कवी )

दगाबाज ती ही नाही, 
दगाबाज मी ही नाही, 
ही जात दगाबाज ठरते... 
प्रेमापेक्षा जात महत्वाची नाही, 
पण, लग्न करण्यासाठी 
तीच का महत्वाची वाटते.? 
तेव्हाच का माणुसकीचा विसर पडते.. प्रीत जात -पात

जात -पात

8 Love

8af46f1c4f34cbbd4589f227059b9776

Sunil kumar whatsaap 07348424298

तुझे पाना तो राम मंदिर का मुद्दा बन गया है ! जब भी तुझे पाने के लिए सोचता हूं तो नौबत युद्ध की आ जाती है ! #NojotoQuote #जात पात

#जात पात

6 Love

aadea63616d6a922689e16bbf97a1c2e

Lili Dey

एक दूसरे के साथ मिल कर चलना सीखो,
एक दूसरे पर भरोसा करना सीखो,
क्या मिलता है यह भेद भाव कर के
क्या होता है यह भेद भाव कर के,
सब के तो एक ही शरीर है
जो अंत में मिटी में मिल जाता है,
सब के शरीर में खुन बेहता है
वो भी एक ही रंग के,
इसीलिए, 
एक दूसरे को महबत करना सीखो l

©Lili Dey जात पात

जात पात

18 Love

29307eac1b094e9e1f27523eca3cc2fe

Kunal Salve

आज रात जाऊ दे तुझ्याच मिठीत
हरवून जाऊ दे तुझ्यात पार 
बात होऊ दे सारी प्रेमाची आपली 
होतो मी,जमीन तु पाऊस मुसळधार ! #बात 
#रात
98abba3bb526f26abe2180085784cdb2

Ombir Kajal

जात पात धर्म मजहब, ये दुष्प्रचार किस बात का,
अगर बगल में छुरी रखते हो, तो प्यार किस बात का, 
यहां से तो सिंकदर जैसे धुरंधर भी खाली हाथ गए हैं साहब, 
धन दौलत शानो-शौकत पे, अहंकार किस बात का, 
🙏🙏🙏
Ombir kajal जात पात

जात पात

7 Love

916720710825485eff88134a8d8d92b1

Mannu

चार दिन बीत गए मगर कोई मुलाकात नही हुई ।



A - दोस्त



ये रात तो हुई है मगर कोई बात नही हुईं ।। रात - बात

रात - बात

43 Love

8447645c7eca4cfbf53878df6611f4cc

देवल कुमार

रात से रात की बात करनी थी,
आँखों ही में फ़िर रात करनी थी। #रात #बात
25a321e74f965684eed1f0268e4aaaed

Bhawana chauhan

जात पात
हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी अपने को खो रहा है
और आज भी ये समाज जात पात के नाम पे रो रहा है

©Bhawana chauhan जात पात

जात पात

4 Love

1202fa41bf194f1d974373da43f08128

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

बचपन की वो रात भी क्या रात होती थी
जब कच्चे मकानों की छतों पर दादी
 नानी की कहानी और मां की गोदीहोती 
 बचपन कीउस रात की बात करते
जब लाइट से चलने वाले पंखे नहीं हो
 जब हाथ के पंखी से मां हवा करतीं थीं
रात में गर्मी के मौसम में जब गर्मी लगती
पेड़ो को हवा करे ऐसी  प्रार्थना करते थे
जब डरावनी रात की बात हो तो पीपल के
  पत्तों की आवाज़ से डर जाया करते थे
जब डर लगता तो मां अपने आंचल में
हम बच्चो को छुपा लिया करती थी
जब साय साय की आवाजें आती थी
सुबह उठ कर रात की बात होती थी

©Chandrawati Murlidhar Sharma उन दिनों की रात की बात # रात की बात

उन दिनों की रात की बात # रात की बात

25 Love

6c98775edcbb3ea4a97fca01b987e34f

Yogendra Nath Yogi

जात पात के झमेले में,फंसे बैठे है।
भूल सारी मानवता,कैसे कैसे उलझन में बैठे है।।
वो प्यार वो मोहब्बत सारी,खो बैठे है।
पहले जीते थे एक दूसरे के लिए,
अब नफरत के बीज बोते है।।
कहां है वो प्यारा रिश्ता,
कभी साथ जीते कभी साथ मरते थे।
हर ग़म खुशी में गले मिलते, 
हर हाल में साथ खड़े हो जाते थे।।
अब इंतजार काश वो वक्त वापस आ पाता, 
फिर कोशिश करते वो मधुर भाव फिर जगाते है।
बना रहे वो अनोखा भाईचारा,
ऐसी उम्मीद वो बिछड़े अपनो से लगाते है।।
गिर जाए वह भेदभाव की दीवार, 
इंसानियत का वह मजहब फिर चलाते है.....

©Yogendra Nath #Twowords#जात पात
2c4d06c2da6fa6837bcafcb3972fc19e

Gurwinder Dhillon

वो दोस्त ही क्या जो जिक्र करें मजहब का बात -बात पे

यहां दिल से होती है दोस्ती वहां मसले नहीं रहते फिर 
जात-पात के 
गिरती है दीवारे फिर नफ़रत की जब खुलते है दिलों 
के रस्ते

©Gurwinder Dhillon जात पात 

#Twowords

जात पात #Twowords

14 Love

34214412644801d8db806427301c264c

sabi

क्या हसीन सा पल था यारा, 
बचपन बड़ा आजिज था यारा, 
रोक टोक के बाद भी हम तुम, 
घर से बाहर मिलते थे यारा, 
ईद हमारी होती थी पर साथ तुम भी चलते थे मस्जिद में यारा, 
और होती जब थी तेरे घर में पूजा, 
तो संग तेरे मै भी करता पुजा,
मिल जुल कर अक्सर रहते हम सब, 
एक थाली मे ही खाते हम सब, 
ना थी कोई ऊँची सोच ,
ना ही थी कोई धर्म कि सोच, 
तु कौन हे, मैं कौन हूँ, 
इन सब से थे कोसो दुर।
बस संग मे खाना संग मे रहना, 
यही सब थे हमारे बोल,
जात पात से थे कोसो दुर,
क्या हसीन सा पल था यारा, 
बचपन बड़ा आजिज था यारा।

©sabi #जात - पात 
#Twowords
649d8e53dae767f32fb7b02a8e3572a0

रितिक पंचौली

कोशिश जारी है कि तु बात करें 
ऐसे कोई मुंतजिर,कैसे अपनी रात करें #कोशिश 
#बात #रात
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile