Nojoto: Largest Storytelling Platform

New घावों को भरने Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about घावों को भरने from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घावों को भरने.

    PopularLatestVideo

Nishant Raj

सावन की मनभावन बूंदे भी जिसके आगे हैं फीकी सी, ऐसी ही हैं मेरी प्यारी दीदी। मां की ममता का निश्चय हैं पिता के मूल्यों का परिचय हैं। अदभुत

read more
सावन की मनभावन बूंदे भी 
जिसके आगे हैं फीकी सी,
ऐसी ही हैं मेरी प्यारी दीदी।

मां की ममता का निश्चय हैं
पिता के मूल्यों का परिचय हैं।

अदभुत

JALAJ KUMAR RATHOUR

#ganesha सुनो प्रिय कॉमरेड, आज श्री गणेश चतुर्थी है। हाँ वही दिन जब गणपति बप्पा के पंडाल में हम पहली दफा मिले थे। पूजा की थाली लिए, तुम मे #जलज

read more
सुनो प्रिय कॉमरेड, 
आज श्री गणेश चतुर्थी है। हाँ वही दिन जब गणपति बप्पा के पंडाल में हम पहली दफा मिले थे। पूजा की थाली लिए, तुम मेरे बगल में खडी थी। मैं बप्पा से उस वक़्त यही प्रार्थना कर रहा था कि वो जाते जाते मुझे तुम्हारा साथ दिला जाएँ। शायद उस रोज मेरी प्रार्थना स्वीकार कर ली थी बप्पा ने,तभी तो तुम मुझे मिली थी,केमिस्ट्री की ट्यूशन में बारिश वाले दिन। सच बताऊँ इतने वक़्त तुमसे अलग रहने के बाद अब तो त्यौहार भी सामान्य से हो गए हैं। जीवन के इस कठिन समय में तुम्हें अपने साथ ना पाकर आज  कल आँखे नम हो जाती हैं। मुझे आज समझ आता है। तुम्हारा वह दर्द जब मैं अपने अहम में तुम्हारे आँसुओं का, पानी की तरह बहने का कारण बनता था। तुम मजबूत थी। तभी तो सह लेती थी, जीवन के हर दर्द को बिना शिकायत के,शिकायते ही तो होती हैं। जिन्हे हम ताउम्र  गिनते है अपनी नहीं दूसरों की। स्कूल के दिनों में हम कितना लड़ते थे। उस लडाई में भी  प्रेम होता था। वरना मेरे चोट लगने पर तुम फूंक मार उसको यूँ सहलाती न। ट्यूशन को छोड़ पूरे शहर को हम साईकिल पर साथ हो घूम लेते थे। शहर ही तो होता है। दो प्रेमियों का साथी जो उनके प्रेम में सहयोग करता है।ये शहर ही तो है, जो गवाह है। हमारी पहली मुलाकात का और ये शहर ही गवाह है, आज भी तुमसे मेरे अलगाव का और तुम तो जानती हो, अलगाव सदैव घाव ही देता है और कम्बख्त ये बारिशें घावों को भरने नही देती, 
.. #जलज कुमार #ganesha 
सुनो प्रिय कॉमरेड, 
आज श्री गणेश चतुर्थी है। हाँ वही दिन जब गणपति बप्पा के पंडाल में हम पहली दफा मिले थे। पूजा की थाली लिए, तुम मे

Dayal "दीप, Goswami..

भावों को व्यक्त करने की शैली-- ************************* #WorldAsteroidDay lata tiwari

read more
सबकी अपनी बिसात होती है,
सुनहरा दिन तो खूबसूरत रात होती है,
माना कि बहुत कुछ समझ आती लफ्जों की भाषा,
पर शब्दों में जो बयां किया, उसकी अपनी बात होती है ।

सबका अपना अपना निराला अंदाज़ होता है,
पर किसी ना किसी के लिए कोई व्यक्तित्व खास होता है,
शब्दों की भाषा मौन होती है, भावों में उसका सार होता है,
जो उसको दिल से लेता , वही बस उसको समझ पाता है,।

लफ़्ज़ों में बयां करो ,या लिख लो शब्दों में,
उजागर इसमें दिल में छिपे अपने भाव होते हैं,
जैसी सबकी अपनी जीवन शैली होती है,
वैसे ही भावों को व्यक्त करने की शैली होती है ।

©Dayal "दीप, Goswami.. भावों को व्यक्त करने की शैली--
*************************

#WorldAsteroidDay  lata tiwari

गुस्ताखियां

ज़ख़्म को भरने न दिया, दर्द को उभरने न दिया। दिल के अरमान ज़िंदा रखे, ख्वाबों को मरने न दिया।

read more
ज़ख़्म को भरने न दिया,
दर्द को उभरने न दिया।

दिल के अरमान ज़िंदा रखे,
ख्वाबों को मरने न दिया। ज़ख़्म को भरने न दिया,
दर्द को उभरने न दिया।

दिल के अरमान ज़िंदा रखे,
ख्वाबों को मरने न दिया।

SHIVENDRA KUMAR MAURYA

#भावों को समझिए #शायरी

read more
आज का ज्ञान भावों को समझिए, शब्दों में क्या रखा है
आकर्षण तो सुगंध में है, पुष्पों में क्या रखा है
'प्रत्येक जन' प्रत्येक जन से प्रेम परस्पर रखिए
वरना इन जीर्णवान ज़िश्मों में और क्या रखा है...! #भावों को समझिए

writer_with_rupesh_86

वक़्त घावों को भरता है, Thoughts #Love

read more
वक़्त घावों को भरता है, यादों को नहीं।

©writer_with_rupesh_86 वक़्त घावों को भरता है, 

#Thoughts
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile