Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गल्बन्दी च्यातियो तिम्ले तानेर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गल्बन्दी च्यातियो तिम्ले तानेर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गल्बन्दी च्यातियो तिम्ले तानेर.

    PopularLatestVideo

Praveen ji

कभी कभी तो तुम्हारी फितरत देख कर खुदा भी शरमा जाता होगा कि,,,,
किसको बना डाला मैने,,,,

©Praveen ji #तानें

Divyanshu Singh Chauhan

#ताने

read more
 #ताने

Vijay Milind

#ताने

read more
बाते ही बाते है जमाने मे और कुछ नही।
नफरते ही नफरते है जमाने मे और कुछ नही। 
कितना भी चाह लो किसी को।
ताने ही ताने है जमाने मे कुछ नही।

©Vijay Milind #ताने

Amjad✍️

ताने !!!

read more
हमको हमारे अपने यूँ बेवजह ताने मारते रह गए,
हम रहकर खामोश उन्हें रब के हवाले करते चले गए.
                        writer's by heart✍🏻
                      amjad ताने !!!

priya sharma

( ताने ) 

लोगों के तानों से निराश ना होना..
एक असफ़लता से यू आस ना खोना...
हौसलो को अपने तुम डिगने ना देना...
बस मौन रहकर लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना...
तुम्हारी जीत तुम्हारे अपमान का बदला कुछ इस तरह लेगी...
तुम्हारे संघर्ष की गाथा सुन जब उन्हीं आलोचकों के मुँह से वाह-वाह निकलेगी..
वाणी पर उस वक्त तुम अपनी संयम रखना...
झुक जायगी स्वत ही उनकी निगाहें...
बस तुम अपनी आँखों में आत्मविश्वास बनाए रखना.
--प्रिया शर्मा

©priya sharma #ताने

Gautam Rijal

पैसाले हानेर मार्दिन्छु। #Comedy

read more
 पैसाले हानेर मार्दिन्छु।

writer dream

ताने नहीं

read more
खामोशियों को समझ पाना
 हमारे बस की बात नहीं।
कहना हे वो साफ साफ कहो।
रहना हे तो लाईफ में रहो। ताने नहीं

Archana Chaudhary"Abhimaan"

ताने #collabtaane

read more
ताने
अब सुन लिए, बहुत ताने।
जीवन के ये बहाने।
हर मोड़ पर हम गलत थे,है, रहेंगे।
ये दर्द अब हम सहेंगे।
जितनी कोशिश की समझाने को
उतना ही गिरते गए हम।
इंसानियत बची थी जो थोड़ी
वो भी गवां बैठे हम।
ख्वाहिश नहीं थी हमें मशहूर होने की।
फिर भी बदले की आग जला बैठे हम।
हम अकेले ही भले जी लेंगे।
अफसोस तो बस इतना है
अपनों ने ना समझा हमको।
शायद जिन्हे अपना समझा
वो अपने थे ही नहीं।
हम यूं ही उनके साथ चलते रहे ताने #collabtaane

Vikas sharma

सीना ताने #शायरी

read more
mute video

Deepali Singh

ज़माने के ताने

read more
ज़माने के ताने
वो जब पूछते मुझसे...
ये आता जो तेरे इन ख्यालों का सिलसिला है
कहाँ इसे पढ़ा है,क्या कहीं ऐसा लिखा मिला है
क्या ख़ुद ही इसे गढ़ा है या बस देख कर लिखा है
या जो दिखा न कभी ये उस दर्द का सिला है
क्या कोई गम बड़ा बहुत मिला है या 
किसी से कोई गहरा शिकवा- गिला है
तो कहती यही उनसे ...
जो मन में है मेरे वही तो रचा है
ये सब उसका ही तो निकला है
यूँही नहीं इन पन्नों पर ये उभरा है
ये तो यहाँ दबे शोलों की बस हवा है
एक झोंके में तो नहीं निकल सका है 
खुलकर कहें तो...अभी सब अंदर ही भड़क रहा है

©Deepali Singh ज़माने के ताने
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile