Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लाल चींटियां Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लाल चींटियां from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लाल चींटियां.

    PopularLatestVideo

RV Chittrangad Mishra

चींटा की मिस चींटी के संग, जिस दिन हुई सगाई। चींटीजी के आंगन में थी, गूंज उठी शहनाई। घोड़े पर बैठे चींटाजी,  बनकर दूल्हे राजा। आगे चलतीं लाल

read more
आर वी चित्रांगद के कलम से 

चींटा की मिस चींटी के संग,जिस दिन हुई सगाई।
चींटीजी के आंगन में थी,गूंज उठी शहनाई।
घोड़े पर बैठे चींटाजी, बनकर दूल्हे राजा।
आगे चलतीं लाल चींटियां,बजा रहीं थीं बाजा।
दीमक की टोली थी संग में,फूंक रहीं रमतूला।
खटमल भाई नाच रहे थे,मटका-मटका कूल्हा।
दुरकुचियों का दल था मद में,मस्ताता जाता था।
पैर थिरकते थे ढोलक पर,अंग-अंग गाता था।
घमरे, इल्ली और केंचुएं,थे कतार में पीछे।
मद में थे संगीत मधुर के,चलते आंखें मींचे।
जैसे ही चींटी सजधज कर,ले वरमाला आई।
दूल्हे चींटे ने दहेज में,महंगी कार मंगाई।
यह सुनकर चींटी के दादा,गुस्से में चिल्लाए।
'शरम न आई जो दहेज में,कार मांगने आए।
धन दहेज की मांग हुआ,करती है इंसानों में।
हम जीवों को तो यह विष-सी,चुभती है कानों में।' 
मिस चींटी बोली चींटा से,'लोभी हो तुम धन के।
नहीं ब्याह सकती मैं तुमको,कभी नहीं तन-मन से।
सभी बाराती बंधु-बांधवों,को वापिस ले जाओ।
इंसानों के किसी वंश में,अपना ब्याह रचाओ चींटा की मिस चींटी के संग,
जिस दिन हुई सगाई।
चींटीजी के आंगन में थी,
गूंज उठी शहनाई।

घोड़े पर बैठे चींटाजी, 
बनकर दूल्हे राजा।
आगे चलतीं लाल

Kartar Singh

चिंटियां #समाज

read more
mute video

Rmn

1)तुम्हारे खत को चींटियों ने घेर रखा है,
कलम होठों से लगाकर खत ना लिखा करो।



2)चीटियां लग गई हैं, नमक के डिब्बे को भी
मैने कहा था ना, तुम किसी चीज़ को छुआ मत करो। #चीटियां

Ashish Upadhyay

गाल लाल मक्खन जैसी #लव

read more
mute video

Kavi Himanshu Pandey

लाल कर दिये गाल मैंने... #Poetry

read more
mute video

VivekG poetry

मुझे एक ढाल न बनाया जाय।
मैं जीता,जागता हु महज एक खाल न बनाया जाय।
मेरी नजरो में ही  झलकता है चेहरा तेरा,
ये तुम्हे देखे तो सवाल न बनाया जाय।
खुद ही फ़ँस चुका हूं तेरी रेशमी जुल्फों में,
 मुझे फ़साने के लिए कोई जाल न बनाया जाय।

©Actor vivek poetry #ढाल
#खाल

Pawan Singh

कईले बा का माल हमर लाल घाघरा #जानकारी

read more
mute video

Qalb

तुम्हारे ख़त को चींटियों ने घेर रखा है, 


क़लम होंठों से लगाकर ख़त न लिखा करो.. #चीटियाँ

D Anand Singer

चिंटिया #सस्पेंस

read more
mute video

Qalb

चीटियां लग गयीं हैं नमक के डिब्बे में भी..

मैंने कहा था न कि तुम कुछ छुआ मत करो.😍 #चीटियाँ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile