Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फेवीकोल हाइपर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फेवीकोल हाइपर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फेवीकोल हाइपर.

    PopularLatestVideo

Azaad Pooran Singh Rajawat

#हाइपर सिटी इज ब्यूटी #कविता

read more
mute video

VᏆᏕꫝחÚ Kบmαwατ

रियलमी नारज़ो 50 5G (हाइपर ब्लू, 4)जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज) डाइमेंशन 810 5G प्रोसेसर | 48MP अल्ट्रा HD कैमरा Product Type : स्मार्टफ़ोन War #News

read more
mute video

Adarsh Mishra

आओ यारो तुम्हे सुनाऊ , अद्भुत प्रेम कहानी आज जीवन के बीते हुए क्षण को, ज्योतिष बन बतलाऊ आज आते जाते एक दिन यारो , #Love #कविता #uncle #chacha

read more
चाचा का प्रेम...

आओ यारो तुम्हे सुनाऊ ,
            अद्भुत प्रेम कहानी आज
जीवन के  बीते हुए क्षण को, 
             ज्योतिष बन बतलाऊ आज
आते जाते एक दिन यारो ,
              वो पावन क्षण भी आया 
जब मैने यूनिवर्सिटी में इक, 
              सूखा कमल खिला पाया

आज लिखूंगा खोल के दिल
              मैं प्रेम कहानी चाचा की
आज कलम फिर लिखेगी यारो, 
              वृद्ध जवानी चाचा की

इन्द्रसभा की एक परी, 
              जब यूनिवर्सिटी में आयी थी
चारो ओर अंधकार में, 
             दीपकिरण सी  छायी थी

देख के उनको सैतालिस के ,
               चाचा का  दिल भी डोला
सुन्दर काया देख के वो ,
                चाचा से चिल्ला बोला
मेल करा दो मेरा उससे ,
                बिना किसी संकोच के
चिपका दो मैडम के दिल से ,
            बिन प्रयोग फेवीकोल के
आज लिखो इतिहास पुन:तुम ,
             प्रेम की पावन स्याही से
जोड़ मिला दो हे स्वामी तुम, 
              उमर अठारह वाली से 
चाचा बात करें कैसे , 
              वो चिन्ता में थे पड़े बड़ी
सोच सोच के उलझन में , 
            वो  भूल चुके  अपनी ड्यूटी

घर वाली के बेलन का भी ,
                   चाचा को डर सताता था।
 चाची का थप्पड़ चाचा को, 
                सपने में रोज सताता  था


सोच समझ कर उमर का अंतर, 
                  चाचा का दिल  बोला होगा
उमर है इनकी बिटिया जितनी ,
                 मुझसे ये सब अब न होगा
सम्मान प्रतिष्ठा ध्यान में रखकर ,
                  चाचा दिल से रोया होगा
टूटे मन से फिर चाचा ने, 
              प्रेम का कत्ल किया होगा

            -Adarsh Mishra आओ यारो तुम्हे सुनाऊ ,
            अद्भुत प्रेम कहानी आज
जीवन के  बीते हुए क्षण को, 
             ज्योतिष बन बतलाऊ आज
आते जाते एक दिन यारो ,

JALAJ KUMAR RATHOUR

#Love कहानियाँ और किस्से, मई और जून के गर्मियों से भरी छुट्टियों में जब भी शाम होती थी। तो हम निकल जाते बल्ले और गेंद को उठा कर, मुझे नही #जलज

read more
कहानियाँ  और किस्से, 
(भाग -१) 
मई और जून के गर्मियों से भरी छुट्टियों में जब  भी शाम होती थी। तो हम निकल जाते घर से बल्ले और गेंद को उठा कर, मुझे नही पता आपके यहाँ बल्ला कैसा होता है पर हमारे यहाँ तो बल्ले पर रेशम के धागे और फेवीकोल को लगाकर उसपर ट्यूब चढ़ा देते थे और रनर साइड वाले खिलाड़ी पर कपड़े धोने वाली पटुकुन्नीयाँ होती थी। ईंटो को कमर तक एक के उपर एक रख हम सिविल इंजीनीयर समझते थे। खुद को, मोहल्ले के हर घर की छत के चक्कर काटे थे हमने,ऐसे ही एक रोज तो हम हिट विकेट हुए थे, उसके इंनस्विंग जैसा गाना "क्या करते थे साजना तुम हमसे दूर रहके"पर,हमारी गेंद से फुटबॉल खेलती , कानों में हेडफोन लगाए वो और उसकी अदाओ पर मंत्रमुग्ध मैं, तभी नीचे से आवाज आई, रवि,गेंद मिली, मैंने कहा हाँ,उस दिन मेरी हालत उस मानव जैसी थी, जो जीवन के यथार्थ को खोजने इस धरा पर जन्म लेता है परंतु इस जग की मोह माया उसे स्वयं में लिप्त कर लेती है। मैं उसके पास गया और मैंने गेंद को वापस देने का इशारा किया, उसने गेंद को पैर मारते हुए मेरी और कर दिया गेंद पर उसके पैर की चोट मुझे ऐसी प्रतीत हो रही थी जैसे उसने मेरे उसके प्रति प्रेम जो कुछ वक्त पहले ही पनपा था का प्रतिकार किया हो, लेकिन हम प्रतिकार में भी प्रेम ढूंढने वाले थे और मैं उसका अब दीवाना हो चुका था। अब बस एक ही मिशन था। मोहल्ले और मेरे दिल में आयी, इस नई लड़की के  विषय में जानकारी जुटाने का....... 
.... #जलज राठौर #Love कहानियाँ  और किस्से, 
मई और जून के गर्मियों से भरी छुट्टियों में जब  भी शाम होती थी। तो हम निकल जाते बल्ले और गेंद को उठा कर, मुझे नही

Ayurveda Tips

10 चीजें जो रात को नहीं खानी चाहिए हर व्यक्ति की खाने से जुड़ी अपनी अलग आदतें होती हैं। इसलिए कुछ लोग शाम के समय जल्दी खाना खा लेते हैं, #Fitness

read more
 10 चीजें जो रात को नहीं खानी चाहिए 
 
हर व्यक्ति की खाने से जुड़ी अपनी अलग आदतें होती हैं। इसलिए कुछ लोग शाम के समय जल्दी खाना खा लेते हैं,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile