Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उगवता सुर्य Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उगवता सुर्य from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उगवता सुर्य.

Related Stories

    PopularLatestVideo

राहुल जगताप

तिला चंद्र लपवायचा होता अन् मला सुर्य 
  हा खेळ नव्हता बरं !  नात्यांना ग्रहण लागू  नये म्हणून केलेला प्रेम भावनेचा प्रयत्न..


© राहुल जगताप #सुर्य

swarr

सुर्य।

read more
उगते सूर्य को कोई कैसे रोक सकता है।

जो रोशन होजाते है वो अंधेरों से कहा डरते है।

जब उम्मीद की किरण जागती है तो अंधेरे भी दूर हो जाते है।

जो आगे बढ़ना सीख जाते वो राहों से  पीछे कहा हटा करते है। सुर्य।

CK JOHNY

सतगुरू सुर्य

read more
सतगुरु हैं सुर्य समान दूर करें अज्ञान
दूर करें अज्ञान भर्म वहम टिक न पावें
नाम सुमिरन बख्श बुद्धि प्रखर बनावें।
सतगुरु कृपा से जब बुद्धि प्रखर हो जाई
काल की शैतानी ताकत कबहूँ निकट न आई।
भवसागर से पार पहुँचे अपने मुकाम
सतगुरु हैं सूर्य समान दूर करें अज्ञान।
 सतगुरू सुर्य

Rajshi Raj

जलता हुआ सुर्य

read more
वो मुझे खुशियों को मुकम‌ल रखने का 
हुनर सिखा रहे थे।
अरे और सुनो,
वो मेरे रंगिन आसमां को सफेद बता रहे थे।
एक वो मेरा साथ क्या छोड़ा
सब मुझ मे मेरी कमियां बता रहे थे।
शायद उन्होंने उगते हुए सूरज को 
देखते ही उसके कमियां बता दिए,
जलते हुए सुर्य का उन्होंने हुनर तो देखा ही नहीं जलता हुआ सुर्य

Rahul Keshwanshi

## डुबते हुए सुर्य

read more
तेरे बिना ये संसार
लगता है बड़ा अंधकार
जी करता है राहुल का कि
 करुं तेरा कुछ अलग बखान
पर थोड़ी सहम सा जाता है
तेरी महानता में खो जाता है
कि कैसे करूं तेरा गुनगान


जब तेरी रोशन भरी किरणें
आतीं हैं आकाश को चिरतें
दिल को सुकून दे जाती है
जग में उजाला फैलाती है
बड़ा अनमोल है तू भाष्कर
जो करता है पूरी पृथ्वी को रोशन
  देता है विटामिन डी का पोषन
उगते वक्त तेरा रूप सलोना
भा जाती है सबके मन को
लाल संतरे सा लगता है तू
चमकाता है सबके तन को  
बडी अनोखी है तेरी कहानी
कहीं धूप-छांव तो कहीं बंदरिया
मौसम की ये रूप सुहानी
हमें अचंभित कर जाती है
हे दिवाकर सदा ही तू ऐसे रहना
राहुल का है दिल से कहना
सदा हमें उजियारा करना
कवि-राहुल कुमार

©Rahul Kumar ## डुबते हुए सुर्य

Mahendra Dhivare

उगवता सूर्य कधी मावळतो तो कळताच नाही. #Walk #मराठीशायरी

read more
उगवता सूर्य हा आयुष्यात कधी निघून जातो 
तो कधी कळतच नाही.
पण 
मावळता सुर्य हा मात्र आयुष्य भर कळत ही असतो 
आणि लवकर मावळत ही नसतो.
Writer By
Mahendra Dhivare

©Mahendra Dhivare उगवता सूर्य कधी मावळतो तो कळताच नाही.

#Walk

Jaswant Kumar DJ

सुर्य उदय #Photography #nojotonatural

read more
 सुर्य उदय 
#photography #nojotonatural

MR VIVEK KUMAR PANDEY

#आज सुर्य उदय और

read more
Writer Mr Vivek Kumar Pandey

"आज सुर्य उदय और सुर्य अस्थ तभी होगा जब
मेरे नाम की आवाज इस दुनिया में गूंजेगी".। #आज सुर्य उदय और

anand tomar

#Sunrise सुर्य किरण की महिमा #कविता

read more
रोज़ सुबह एक कहानी की शुरुवात की जाती है,
और शाम होते होते कहानी की आखरी पंक्ति लिखी जा रही होती हैं।

प्रातः सूर्योदय की किरण के साथ नईं आशाएं जन्म लेती है,
और शाम सूर्यास्त के साथ कई आशा की किरण की समाप्त हो जाती हैं।
नई किरणे लोगों को अपने काम से जोड़ती है,
जाती हुई किरणे लोगो को पुनः अपने आश्रय स्थल
तक पहुंचा देती हैं।
नई किरणे में पशु पक्षी भी अपने भोजन की तलाश जारी कर देते है,
जबकि शाम की किरणे पुनः उन्हें घर ले आती है।
पेड़ पौधे भी नई किरण के साथ अपना भोजन तैयार कर मानव जीवन युक्त गैस  देते है,
शाम की किरणे उनको भी सुला देती हैं।


इस प्रकार यदि देखा जाए तो नई किरण हमेशा नवजीवन और सकारात्मकता प्रदान करती है जबकि जाती हुई किरण कई आशाओं को समाप्त कर,कई चीजों को समाप्त कर देती है।

©anand tomar #Sunrise
सुर्य किरण की महिमा

Jitendra Kumar

सुर्य से चन्द्रमा का अन्तर #समाज

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile