Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दोने मीनिंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दोने मीनिंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दोने मीनिंग.

Sanjit.Rajbhar

प्याज टमाटर की मीनिंग #कॉमेडी

read more
mute video

Nova Changmai

दर  क्या है??? एक लंबा हट्टा कट्टा आदमी उसी आवाज से बात कर रही है,  
और तुम सुनकर डर रही हो, उसको को दर नहीं बोलता है। 
जो बीते हुए कल है उससे शिक्षा लो, और जो आज करने वाले हो उसे किया नया क्या कुछ कर सकते हो उसके बारे में सोचो ,और डरो उस समय के लिए जो भविष्य में तुम्हारे जीवन को सुनहरी अक्षर में लिखकर जीवन को बदल सकता है। #सीखना #शायरी#कविता#रोमांस#मीनिंग #Motivational #Good #evening

prashant Singh rajput

Call Drop मीनिंग इन हिंदी क्या है कॉल ड्रॉप जानिये हिंदी मे ? पूरा पढ़े नीचे दिए गए लिंक पर तुरंत क्लीक करें 👇👇👇👇👇👇👇 https://techadvicesps0

read more
 Call Drop मीनिंग इन हिंदी क्या है कॉल ड्रॉप जानिये हिंदी मे ? पूरा पढ़े नीचे दिए गए लिंक पर तुरंत क्लीक करें 👇👇👇👇👇👇👇

https://techadvicesps0

Aditya Meena

क्रोध के विषय मे है एक बार जरूर पढ़ें।।।। *😡क्रोध😡* एक राजा घने जंगल में भटक गया, राजा गर्मी और प्यास से व्याकुल हो गया। इधर उधर #YourQuoteAndMine

read more
क्रोध में हम कभी कभी 
हमसे सबसे प्यारा रिश्ता 
छूट जाता है।

फिर हमें खुद को अपने ही
क्रोध पर क्रोध आता है क्रोध के विषय मे है एक बार जरूर पढ़ें।।।।

*😡क्रोध😡* 
  एक राजा घने जंगल में भटक गया, राजा गर्मी और प्यास से व्याकुल हो गया।
         इधर उधर

lalitha sai

बहुत पहले से ही मैं शॉर्टफ़िल्म के शौकीन हूँ.. कुछ कुछ शॉर्टफिल्म्स ऐसे होते है.. जिसे title कुछ अलग होता है.. देखने के बाद पता चले.. कितना म

read more
एक कथा..
जिस कथा में हो एक ऐसा अर्थ 
सबके सोच के परे हो...
कुछ लघुकथा ऐसे दिल चुरा लेते है..
कोई सोच भी नहीं सकता..
अंत में एक सुकून के एहसास को..
दिल और दिमाग़ में छा जाते है.. बहुत पहले से ही मैं शॉर्टफ़िल्म के शौकीन हूँ..
कुछ कुछ शॉर्टफिल्म्स ऐसे होते है..
जिसे title कुछ अलग होता है..
देखने के बाद पता चले..
कितना म

Divyanshu Pathak

शबरी भक्त थी बहुत सरल सी, बारह बरस तक तकती थी, कि आज प्रभु तो आयेंगे। रोज़ आंगन को सुन्दर करती, हरी पत्तियों के दोने में, ताज़े फल सजाती थी, #YourQuoteAndMine #पंछी #पाठक #हरे

read more
भक्ति में शबरी हो जाना वात्सल्य में सूर
प्रेम बाबरी मीरा बनकर सबकुछ जाना भूल
राधा का अनुराग अनूठा विरह सहित अनुकूल
मन मंदिर तन तीर्थ बनाकर जाना ईश्वर मूल ! शबरी भक्त थी बहुत सरल सी,
बारह बरस तक तकती थी,
कि आज प्रभु तो आयेंगे।

रोज़ आंगन को सुन्दर करती,
हरी पत्तियों के दोने में,
ताज़े फल सजाती थी,

shaimee oza lafz

rommentic sayari ए बाबु तुम आवो न मेरे करीब मुझे तुमे जी भरके देखना है..... बाबु तुम थोडा सा हँस भी दोना मुझे तुमारे साथ खेलना है मुझे तुम्

read more
ए बाबु तुम आवो न मेरे करीब मुझे तुमे जी भरके देखना है.....

बाबु तुम थोडा सा हँस भी दोना मुझे तुमारे साथ खेलना है मुझे तुम्हारे मैं मुझे छोडा बच्चा नजर आता है.....

तुम बोलो ना मुझे सिर्फ तुमको सुनना है, तुम बोलते हो तो उसमे मुझे बच्चें जेसी मासुमियत दिखाई पडती है .... 

ए बाबु तुम बेठो न मेरे पास मुझे सौना है तुम्हारी गोदी मैं क्योकि मुझे तुम्हारे हाथ जब सहलता है तो निंद फटाक से आ जाती है......

मुझे प्यार का जाम पिलाओ ने तुम्हारे ए होठ तरस रहे है,हमारी प्यार की प्यास बुझा दो न मुझे प्यार या जाम पीना है......

हम आए है तुम्हारी शरण मैं हमको निराश न करो न एसा तो भगवान भी नहीं तरसाता तुम छोड दो न ए बच्चों जैसी जीद हम कब से तुम्हारे लिए तरस रहे है.... ...

हम ने बाबु प्यार तो किया है, अभी तो ए पल जीले जरा बाद का हम दोने मिलकर निपटा लेगें 
बाबु हमको अपने जीवन का हिस्सा बनावो न ,हमको  अपने पीछे तुम्हारा नाम लगा ने दोन 
हमारे संग प्यार की गठ मजबूत बंधो न कोई छोड न दे,हम कबसे तुमसे इश्क लडाने के लिए उतावले हो रहे है........

हमको अपनी आगोस मैं समाओ न कब से ए दिल तुम्हारे करीब आना चाहता है,होठ भी तरस रहे है तुम्हारे होठ को मिलने के लिए थोडा करीब आओ न बाबु  तुमे जरा हम जी तो ले 
इस  पल .......... 

शैमी ओझा.....








 #NojotoQuote rommentic sayari
ए बाबु तुम आवो न मेरे करीब मुझे तुमे जी भरके देखना है.....

बाबु तुम थोडा सा हँस भी दोना मुझे तुमारे साथ खेलना है मुझे तुम्

Rakesh frnds4ever

*भारत में #गाँव है, #गली है, चौबारा है.* #इंडिया में सिटी है, मॉल है, पंचतारा है. *भारत में घर है, #चबूतरा है, दालान है.* इंडिया में फ #India #गाय #समाज #पिज्जा #जामुन #फ्लैट #पोलिथीन

read more
*भारत में गाँव है, गली है, चौबारा है.* 
इंडिया में सिटी है, मॉल है, पंचतारा है.

*भारत में घर है, चबूतरा है, दालान है.* 
इंडिया में फ्लैट और मकान है.

*भारत में काका है, बाबा है, दादा है, दादी है.*
इंडिया में अंकल आंटी की आबादी है.

*भारत में खजूर है, जामुन है, आम है.*
इंडिया में मैगी, पिज्जा, माजा का नकली आम है.

*भारत में मटके है, दोने है, पत्तल है.*
इंडिया में पोलिथीन, वाटर व वाईन की बॉटल है.

*भारत में गाय है, गोबर है, कंडे है.*
इंडिया में सेहतनाशी चिकन बिरयानी अंडे है.

*भारत में दूध है, दही है, लस्सी है.*
इंडिया में खतरनाक व्हिस्की, कोक, पेप्सी है.

*भारत में रसोई है, आँगन है, तुलसी है.*
इंडिया में रूम है, कमोड की कुर्सी है.

*भारत में कथड़ी है, खटिया है, खर्राटे हैं.*
इंडिया में बेड है, डनलप है और करवटें है.

*भारत में मंदिर है, मंडप है, पंडाल है.*
इंडिया में पब है, डिस्को है, हॉल है.

*भारत में गीत-संगीत व शास्त्रीय आलाप है.*
इंडिया में डान्स है, कानफाडू पॉप है.

*भारत में बुआ है, मौसी है, बहन है.*
इंडिया में सब के सब कजन है.

*भारत में पीपल है, बरगद है, नीम है.*
इंडिया में वाल पर पूरे सीन है.

*भारत में आदर है, प्रेम है, सत्कार है.*
इंडिया में स्वार्थ, नफरत है, दुत्कार है.

*भारत में हजारों भाषा हैं, बोली है.*
इंडिया में एक अंग्रेजी ही बड़बोली है.

*भारत सीधा है, सहज है, सरल है.*
इंडिया धूर्त है, चालाक है, कुटिल है.

*भारत में संतोष है, सुख है, चैन है.*
इंडिया बदहवास, दुखी, बेचैन है.

क्योंकि … 
*भारत को देवों ने, वीरों ने रचाया है.*
इंडिया को लालची, अंग्रेजों ने बसाया है.
*इसलिए इंडिया नहीं भारत बोलो*
      जय   भारत

©Rakesh frnds4ever *भारत में #गाँव है, 
#गली है, चौबारा है.* 
#इंडिया में सिटी है, 
मॉल है, पंचतारा है.

*भारत में घर है, #चबूतरा है, दालान है.* 
इंडिया में #फ

SURENDRA KUMAR Meena

*पाखण्ड क्या है,* *दिमाग लगाओ* ●क्या ब्रम्हा जी के चार सिर हो सकते है। ●क्या श्रंगी ऋषि हिरनी से पैदा हो सकते है। ●क्या द्रोणाचार्य दोने से #सस्पेंस #संघर्ष_करो #नींद_से_जागो_कौम_के_लोगों #यह_धर्म_नही_यह_धंदा_हैं #यहाँ_पढा_लिखा_भी_अंधा_है #निकलो_बाहर_मकानों_से #जंग_लडो_बेईमानो_से #शिक्षित_बनो #संगठित_रहो #शिक्षित_बनो_और_शिक्षित_करो

read more
*पाखण्ड क्या है,* *दिमाग लगाओ* 
●क्या ब्रम्हा जी के चार सिर हो सकते है।
●क्या श्रंगी ऋषि हिरनी से पैदा हो सकते है।
●क्या द्रोणाचार्य दोने से पैदा हो सकते है।
●क्या पारा ऋषि पारे से पैदा हो सकते हैं।
●क्या हनूमान अंजनी के कान से पैदा हो सकते है।
●क्या कर्ण सूर्य से पैदा हो सकते है
●क्या गणेश मैल से पैदा हो सकते है।
●क्या जनक अपने मरे पिता कि जॉघ से पैदा हो सकते है।
●क्या राम खीर खाने से पैदा हो सकते है।
●क्या सीता घड़े से पैदा हो सकती है।
●क्या लव कुश घास से पैदा हो सकते हैं।
●क्या मनु की छींक से इछ्वाकु पैदा हो सकते हैं।
●क्या जालन्धर जल से पैदा हो सकता है।
●क्या मकरध्वज मछली से पैदा हो सकता है
●क्या सोने की लंका राख हो सकती है।
●क्या हनुमान सूर्य को निगल सकते है।
●क्या हिरण्यक्ष प्रथ्वी को उठा सकता है।
●क्या पत्थर पानी पर तैर सकते है।
●क्या जुवॉ खेल कर द्रोपदी स्त्री को जुवॉ मे हारने वाले युधिष्ठिर धर्मराज हो सकते है।
जो चीज मुख से खाई जाती है, वह आंत मे जाती है और बच्चा गर्भासय से पैदा होता है, तो दशरथ की रानियों ने खीर खाई तो कैसे खाई जो गर्भासय मे प्रवेश कर गई,और राम, लक्ष्मण भरत, शत्रुध्न पैदा हुए।
*जागो अंधभक्त और मनुवादी मानसिकता के गुलाम।बता दो उन ढोंगियों को जो*
*धर्म के नाम पर तुम्हारा शोषण करते हैं।*
और तुम्हे आंखों के होते हुए भी अंन्धा बना रहे है।
मिट्टी की देवी।पत्थर के महादेव,
गोबर को गणेश, कर तुमसे अन्न, धन सब पुजवा रहे है।
*लोग कहते है कि ब्रह्मा जी ने श्रष्टि बनाई।*
 *उनके मुख से ब्राह्मण पैदा हुए। हांथों से क्षत्रिय पैदा हुए। पेट से वैश्य पैदा हुए। पैरों से शूद्र पैदा हुए।*
*लेकिन मुस्लमान, सिक्ख, जैन, इसाई, पशु पक्षी, कीड़े मकोड़े ये ब्रम्हा जी के किस अंग से पैदा हुए क्या ये श्रष्टि में नहीं आते हैं*
अगर आते है, तो ये ब्रम्हा जी के किस अंग से पैदा हुए।
दिमाग लगाओ और सत्य असत्य को जानो। 
*#नींद_से_जागो_कौम_के_लोगों*
*#यह_धर्म_नही_यह_धंदा_हैं*
*#यहाँ_पढा_लिखा_भी_अंधा_है  🇪🇺#जागो_अंधभक्तो_जागो
#निकलो_बाहर_मकानों_से
#जंग_लडो_बेईमानो_से 
#शिक्षित_बनो!#संघर्ष_करो!!#संगठित_रहो !!!*
*#शिक्षित_बनो_और_शिक्षित_करो*
*जय भारत जय संविधान* इंकलाब जिंदाबाद 
✊✊✊💪💪

©SURENDRA KUMAR Meena *पाखण्ड क्या है,* *दिमाग लगाओ* 
●क्या ब्रम्हा जी के चार सिर हो सकते है।
●क्या श्रंगी ऋषि हिरनी से पैदा हो सकते है।
●क्या द्रोणाचार्य दोने से

Pramod Kumar

गोलगप्पे वाले की गुहार याद आते है वो दिन जब जिंदगी थी कोरोना बिन मैं रोज शाम अपना ठेला सजाता था और बाज़ार में अपने ठिये पर जाता था दो त #Life #poem #कविता #dilkibaat #myvoice #panipuri #corona

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile