Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शिराओं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शिराओं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शिराओं.

    PopularLatestVideo
870fcd1c08300902275c7786200969f0

PS T

हाथों की लकीरों में
ढूंढा 
माथे की लकीरों में
ढूंढा
बाबों फकीरों में
ढूंढा
ग्रहों नसीबों में
ढूंढा
कहाँ मिलता...

Read Caption...



 जहाँ मिलता
वहाँ नहीं ढूंढा
ताकत है हाथों में
भुजाओं में
बुद्धि है मस्तिष्क में
कलाओं में
हिम्मत है
पैर में जंघाओं में

जहाँ मिलता वहाँ नहीं ढूंढा ताकत है हाथों में भुजाओं में बुद्धि है मस्तिष्क में कलाओं में हिम्मत है पैर में जंघाओं में #Motivation #Inspiration #yqdidi #yqhindi #pra

0 Love

01dd7f4b33be4c499170710d8e037264

Pnkj Dixit

#DearZindagi 🌷👰 मृगनयनी युविका 💓🌷

एक मृगनयनी  युविका मुझे 
अपनी झुकी पलकों तले बुलाती हैं ।
मेरी शिराओं में प्रेम झरना बहने लगा है 
आंखों में इंद्रधनुषी स्वप्न पनपते हैं ,और 
आंखों पर मखमली प्रकाश ठहरा है ।
अधर मेरे मिलन के गीत गाते हैं __

                मैं स्वप्न के बीज बोता हूँ
                प्रेम की फसल तैयार होती है 
                प्रीत की बजती स्वर लहरियां 
                दीप्त सितारों पर पल्लवित प्रेम ।

अरी ! मृगनयनी युविका ,
बुलाती हो 
आता हूँ
झुकी पलकों तले 
प्रेम सागर में गोते लगाता हुआ
आ~ता हूँ ...

०२/०७/२०१९
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 🌷👰 मृगनयनी युविका 💓🌷

एक मृगनयनी  युविका मुझे 
अपनी झुकी पलकों तले बुलाती हैं ।
मेरी शिराओं में प्रेम झरना बहने लगा है 
आंखों में इंद्रधनुषी

🌷👰 मृगनयनी युविका 💓🌷 एक मृगनयनी युविका मुझे अपनी झुकी पलकों तले बुलाती हैं । मेरी शिराओं में प्रेम झरना बहने लगा है आंखों में इंद्रधनुषी

8 Love

b7544bce5f4937f97450ee690d6679ce

गौरव दीक्षित(लव)

सुनो हे सत्ताधीशों, सुनो हे वर्दी के रखवालों ।
पीओके फिर ले लेना पहले शाहीनबाग खाली करवा लो ।।
घेर रखी है सड़क उन्होंने गिल्लीडंडा खेल रहे हैं ।
स्कूल बंद मासूमों के पड़ोसी पीड़ा झेल रहे हैं ।।
घिर आया है दानव दल चहूं और उदासी छाई है।
दिल्ली के दिल पर ये कैसी दानव शाही छाई है ।।
ठाकुर बामन गूजर जाट जो कर छाती चौड़ी चलते हैं।
बन्द पड़ी सड़को को देख क्यों नही तांडव करते हैं।।
भाला फरसा तीर तलवार क्या जंग लगा डाली है सबने ।
शाखाओं के दण्ड प्रहार क्या मात्र दिखावा है हम सबमें ।।
क्यों नही कूच किया अब तक दिल्ली वाले हिन्दू दल ने ।
रक्त शिराओं में जाम पड़ा है रोका आखिर किस छल बल ने ।।
उठो काली के पुत्रो जागो फिर भैरवी का आह्वान करो ।
करो शाहीन बाग को खाली दिल्ली का कल्याण करो ।।
कसम तुम्हे राणा शिवा की कसम राय पिथोरा की।
कसम तुम्हे हम तुम सबकी कसम हमारी दिल्ली की ।।
गौरव दीक्षित ✍️  सुनो हे सत्ताधीशों, सुनो हे वर्दी के रखवालों ।
पीओके फिर दे देना पहले शाहीनबाग खाली करवा लो ।।

बन्द पड़ी सड़को को देख क्यों नही तांडव करते है

सुनो हे सत्ताधीशों, सुनो हे वर्दी के रखवालों । पीओके फिर दे देना पहले शाहीनबाग खाली करवा लो ।। बन्द पड़ी सड़को को देख क्यों नही तांडव करते है #कविता

20 Love

ceb791cb3dddd28384799fe78baebdc3

Sunita D Prasad

तुम्हारी आँखों के एकाकीपन से अधिक 
मुझे आकर्षित करता है 
उनका यदाकदा 
अचंभित होना।

हम उतना ही दिखे
जितना हम कर पाए
स्वयं को व्यक्त 
अव्यक्त भीतर ही कहीं
अंध गुफा बनता गया।

व्यक्त करना 
एक ऐसी कला रही
जिसे  तुम्हारे संवादों से अधिक
मौन ने बखूबी निभाया
स्वर से अधिक 
तुम्हारे मुख की विश्रांति ने
मेरी शिराओं में कंपन उत्पन्न किया।

देखो, वहाँ दूर 
उतरती शाम की टूटती घाम 
बिखरने से अधिक
 सिमट रही है
और यहाँ मैं
तुम्हारे  चुंबन के मध्य
अधरों के ताप से
बरसाती नदी में
किसी  हरे वृक्षों की भाँति
टूटकर, बह निकली हूँ

मेरी देह पर उभरे स्वेद कण
उसी बरसाती नदी की विरासत हैं।।
--सुनीता डी प्रसाद💐💐



 तुम्हारी आँखों के एकाकीपन से अधिक 
मुझे आकर्षित करता है 
उनका यदाकदा 
अचंभित होना।

हम उतना ही दिखे
जितना हम कर पाए
स्वयं को व्यक्त

तुम्हारी आँखों के एकाकीपन से अधिक मुझे आकर्षित करता है उनका यदाकदा अचंभित होना। हम उतना ही दिखे जितना हम कर पाए स्वयं को व्यक्त #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo

0 Love

ceb791cb3dddd28384799fe78baebdc3

Sunita D Prasad

#मनन.....

कुछ शब्द
कहने से अधिक
समझने के हुए।
.
.
जैसे
प्रेम की 
और आँखों से आँखों की भाषा
कभी लिपिबद्ध न की जा सकी
.
.
जैसे
हृदय से हृदय का मार्ग
कभी  किसी मानचित्र पर 
चित्रित न किया जा सका
.
.
जैसे
समय की गति
कभी भी नियंत्रित 
न की जा सकी
.
.
जैसे 
समुद्र का क्षार 
जल से कभी 
अलग ही न किया जा सका।
.
.
ऐसे ही कठोर पर्वत भी
शिराओं में 
बहते जल से
द्रवित हो उठे।
.
.
ऐसे ही अंततः
लंबी-सी-लंबी राह ने भी
मंज़िल को
पा ही लिया।
.
.
प्रिय!
प्रेम की नौका
प्रतिकूलताओं के विरुद्ध भी
पा ही लेती है, किनारे।
.
.
अकारण नहीं डूबती नाव!
.
मनन..!!

--सुनीता डी प्रसाद💐💐 #मनन.....

कुछ शब्द
कहने से अधिक
समझने के हुए।
.
.
जैसे

#मनन..... कुछ शब्द कहने से अधिक समझने के हुए। . . जैसे #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo

0 Love

d1aafed1bf9843bcb9a4a7e16c0240ab

ABHISHEK SWASTIK

दस्तूर-ए-जिन्दगी :~~
______________________

मिला जो मिला हर सबक तेरा मुझको,
मेरी तरफ से मेरा है एहतराम तुझको,
बेदर्द लम्हे या बेशुमार खुशियां ,
नही कोई गिला,नही कोई शिकवा,
नहीं कोई मसला तुझसे ए जिन्दगी ।
नहीं कोई तकल्लुफ तुझसे ए जिन्दगी ।।

मिलता रहा मैं तुझसे हवाओं की तरह,
या कह लो मिला मैं शिफाओं की तरह,
न थी कोई दवा, ना था कोई नुस्खा,
है हर जख्म ताजा शिराओं में गहरा ,
नहीं कोई मसला तुझसे ए जिन्दगी ।
नहीं कोई तकल्लुफ तुझसे ए जिन्दगी ।।

वृहद है हृदय में जगह हर गमों की ,
हर मोड़ पर जिंदगी में राह मुश्किलों की,
डिगा नहीं लड़ा मैं,बस बन के एक मोहरा ,
रहा हर दिशाओं में एकमुश्त पहरा,
नहीं कोई मसला तुझसे ए जिन्दगी ।
नहीं कोई तकल्लुफ तुझसे ए जिन्दगी ।।

-©अभिषेक अस्थाना(स्वास्तिक) दस्तूर-ए-जिन्दगी :~~
______________________

मिला जो मिला हर सबक तेरा मुझको,
मेरी तरफ से मेरा है एहतराम तुझको,
बेदर्द लम्हे या बेशुमार खुशिय

दस्तूर-ए-जिन्दगी :~~ ______________________ मिला जो मिला हर सबक तेरा मुझको, मेरी तरफ से मेरा है एहतराम तुझको, बेदर्द लम्हे या बेशुमार खुशिय #Zindagi #yourquote #yqbaba #collabwithme #yqaestheticthoughts #astheticthoughts #दस्तूर_ए_जिंदगी

0 Love

aa538895f69d31bac178425c63702aac

Abhishek Asthana

दस्तूर-ए-जिन्दगी :~~
______________________

मिला जो मिला हर सबक तेरा मुझको,
मेरी तरफ से मेरा है एहतराम तुझको,
बेदर्द लम्हे या बेशुमार खुशियां ,
नही कोई गिला,नही कोई शिकवा,
नहीं कोई मसला तुझसे ए जिन्दगी ।
नहीं कोई तकल्लुफ तुझसे ए जिन्दगी ।।

मिलता रहा मैं तुझसे हवाओं की तरह,
या कह लो मिला मैं शिफाओं की तरह,
न थी कोई दवा, ना था कोई नुस्खा,
है हर जख्म ताजा शिराओं में गहरा ,
नहीं कोई मसला तुझसे ए जिन्दगी ।
नहीं कोई तकल्लुफ तुझसे ए जिन्दगी ।।

वृहद है हृदय में जगह हर गमों की ,
हर मोड़ पर जिंदगी में राह मुश्किलों की,
डिगा नहीं लड़ा मैं,बस बन के एक मोहरा ,
रहा हर दिशाओं में एकमुश्त पहरा,
नहीं कोई मसला तुझसे ए जिन्दगी ।
नहीं कोई तकल्लुफ तुझसे ए जिन्दगी ।।

-©अभिषेक अस्थाना(स्वास्तिक) दस्तूर-ए-जिन्दगी :~~
______________________

मिला जो मिला हर सबक तेरा मुझको,
मेरी तरफ से मेरा है एहतराम तुझको,
बेदर्द लम्हे या बेशुमार खुशिय

दस्तूर-ए-जिन्दगी :~~ ______________________ मिला जो मिला हर सबक तेरा मुझको, मेरी तरफ से मेरा है एहतराम तुझको, बेदर्द लम्हे या बेशुमार खुशिय #Zindagi #yourquote #yqbaba #collabwithme #yqaestheticthoughts #astheticthoughts #दस्तूर_ए_जिंदगी

0 Love

70d876589bdbbb844ba0209294b7cb66

AK__Alfaaz..

तुम आये,
तो ​सात जन्म,
​मेरे हृदयाँचल में पलते रहे,
​अपनी धूनी रमाकर,
​एक कोने में कुटिया बनाकर,
​
​मेरी धमनियों, शिराओं, और नसों में,
​रिसते रहे जीवन पर्यन्त,
​जीवनदायिनी रक्त की बूँदों की भाँति,
​श्वाँस मे चलते रहे मेरी,
​पिये अमृत की इक घूँट की,
​संजीवनी दिव्यता की भाँति,
​
​मुनियों के जैसे,
​प्रीत की यज्ञशाला मे,
प्रेम का ​यज्ञ किया तुमने,
​नैनों की जीह्वा से अपने,
​तेरे प्रेम के प्रसाद का..स्वाद चखा मैंने,
​​स्नेह का घी आहुतियों मे भस्म किया तुमने,
​और.....
​समर्पण की प्रज्वलित अग्नि में,
​सदियों से..​यौवन राख किया मैंने,
​एवं.....
​जलती रही...मै
​तेरी भुजाओं के बीच,
​तेरे पौरूष की चिंगारी से,
​रूई की बाती बन...।। #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे

एक स्त्री जो प्रेम के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देती है... किंतु कभी कभी सच्चे प्रेम की अभिलाषा मे वो ठगी भी जा

#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे एक स्त्री जो प्रेम के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देती है... किंतु कभी कभी सच्चे प्रेम की अभिलाषा मे वो ठगी भी जा #yqbaba #yqdidi #bestyqhindiquotes #प्रेम_यज्ञ

0 Love

0f1a8f10c51f5b4d6cf0a9214bebe222

Poetry with Avdhesh Kanojia

स्वतंत्रता
....…....
स्वतंत्रता भिक्षा नहीं कोई
माँगने से जो मिले।
शौर्य ही वह मार्ग जिससे
शत्रु का शासन हिले।।

विकल्प अंतिम  बाहुबल ही
यही वीर का मित्र है।
पराक्रम रूपी लेखनी से
बनता मुक्ति का चित्र है।।

स्वप्न भी दिखता जिसे है
सदा विजय को वरने का।
स्वतन्त्र वही रहा पाता है
जिसमें साहस हो लड़ने का।।

शत्रु समक्ष झुक जाएँ हम
यह हमें नहीं स्वीकार है।
शिराओं में जिसके शौर्य नहीं
उनका जीवन बेकार है।।

स्वतंत्रता के लिए बहानी
पड़ती रक्त की धार है।
नक्षत्र दिखा दें भरे दिवस में
ऐसा हम करते प्रहार हैं।।

शास्त्र ज्ञान भी भरा है हममें
पर अब समय है शस्त्र का।
प्रखर करना है बल हमें अब
भुजदण्ड रूपी अस्त्र का।।

है समय पहचानें सभी हम
अपने अपने सामर्थ्य को।
आओ जानें वास्तविक हम
स्वतंत्रता के अर्थ को।।
✍️अवधेश कनौजिया© #india #independence #स्वतंत्रता #आज़ादी #भारत #शौर्य #दिवस 
स्वतंत्रता
....…....
स्वतंत्रता भिक्षा नहीं कोई
माँगने से जो मिले।
शौर्य ही वह म

#India #Independence #स्वतंत्रता #आज़ादी #भारत #शौर्य #दिवस स्वतंत्रता ....….... स्वतंत्रता भिक्षा नहीं कोई माँगने से जो मिले। शौर्य ही वह म

0 Love

01dd7f4b33be4c499170710d8e037264

Pnkj Dixit

#Pehlealfaaz 🌷 बचपन का बटोही🌷

ओ बचपन के बटोही !
जरा ठहर ; 
मुझे भी साथ ले ले ।

आगे दौड़ता बचपन 
पीछा करती जवानी ।
हँसता खिलखिलाता
कभी जोर से चिल्लाता है ;
आगे निकल जाने की खुशी पर ।
बचपन के स्नेहिल जीत भाव पर 
जवानी खुश होकर मुस्कुराती है।
मुख पर फ़ैल जाती है चमक ,
ज्यों मलयगिरि पर्वत पर सूर्योदय की रश्मियाँ ।

दस कदम आगे 
साईकिल पर सवार 
बचपन का बटोही ।
वह प्रतिस्पर्धा के लिए 
ललकारता है ।
जवानी 
शिराओं में फुफकारती  है ;
प्रतिद्वंद्वी तैयार ।

बचपन और जवानी दौड़ते हैं।
एक हराने की उमंग लिए  ।
दूसरा हारने की खुशी के लिए।
पहली गली से दूसरी - तीसरी और 
फिर चौथी गली को पार करता हुआ 
हरे रंग की साईकिल पर सवार
बचपन का बटोही । 

वह हरा लेता है  जवानी को ।
वह अपरिभाषित खुशी पर नाचने लगता है।
अपने बचपन को फिर से सामने देखकर 
जवानी का तन-मन आनन्द से भर गया ।

जीत के जश्न में डूबा हुआ
बचपन का बटोही
दूध पीता है ।
१३/१०/२०१९
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 🌷 बचपन का बटोही🌷

ओ बचपन के बटोही !
जरा ठहर ; 
मुझे भी साथ ले ले ।

आगे दौड़ता बचपन 
पीछा करती जवानी ।

🌷 बचपन का बटोही🌷 ओ बचपन के बटोही ! जरा ठहर ; मुझे भी साथ ले ले । आगे दौड़ता बचपन पीछा करती जवानी ।

5 Love

77b46edc4018a48a57f51192c650fbeb

Aprasil mishra

सुनो!  हर शख़्स दिल बागी यहाँ यूँ ही नहीं होता,
ज़मानें की  हवाओं  से  वो  भर पाया बहुत होगा.

न  जाने  आह  से  कैसे  ये  टाॅंकी  मुश्किलें होंगी,
उसे तो रूह के  जर्रे  ने  भी  तड़पाया  बहुत होगा.

ख़ुदा का शुक्र है दीपक वो ज़िंदा अब तलक तो है,
उसे  अपने  कलेजों  ने  भी  तड़पाया  बहुत  होगा.

किसी अब और के ख़ातिर ये ख़ास-ए-ज़िंदगी होगी,
वो  शायद  न  समझते  पर  मगर  पाया बहुत होगा.

हाँ कोशिश लाख की होगी ये दुनिया छोड़ जाने की,
जहाँ दिल ताज ने पत्थर को  दफ़नाया  बहुत  होगा.

वो कैसे शख़्स  हैं  ज़ालिम  ज़माने  की  शिराओं  के,
जिनकी  इक  ख़ुशी  ख़ातिर  ये घर साया बहुत होगा.

इसके अब फ़िकर आगे  वो  गैरे - दिल  की ज़द होगी,
तभी  तो  ज़िस्म  पे  दीपक  ने  झल्लाया  बहुत  होगा.

वो  घर  में  आज   बैठा   तो  वज़ह  कोई  रही  होगी,
ये दिल अब हर सलीके  से  भी  गुस्साया  बहुत  होगा. सुनो!  हर शख़्स दिल बागी यहाँ यूँ ही नहीं होता,
ज़मानें की  हवाओं  से  वो  भर पाया बहुत होगा.

न  जाने  आह  से  कैसे  ये  टाॅंकी  मुश्किलें

सुनो! हर शख़्स दिल बागी यहाँ यूँ ही नहीं होता, ज़मानें की हवाओं से वो भर पाया बहुत होगा. न जाने आह से कैसे ये टाॅंकी मुश्किलें #Struggle #Loneliness #Jindagi #gazal #safar #yqhindi

0 Love

6c5664fa8b75a4169c7f81333070bcc5

अशेष_शून्य

कवि होते हैं किसी 
दृढ़ पर्वत से... 
जिनके पलकों के 
किनारे से उद्गमित 
होती हैं "कविताएं" 
नदियां बनकर...!!
    -Anjali Rai
(शेष अनुशीर्षक में ...) कवि होते हैं किसी 
दृढ़ पर्वत से... 
जिनके पलकों के 
किनारे से उद्गमित होती हैं 
"कविताएं" नदियां बनकर।।
जिनके भीतर
कल्पनाओं की ऊंचाई के समक

कवि होते हैं किसी दृढ़ पर्वत से... जिनके पलकों के किनारे से उद्गमित होती हैं "कविताएं" नदियां बनकर।। जिनके भीतर कल्पनाओं की ऊंचाई के समक #Prem #hindiquotes #yqbaba #hindipoetry #yqdidi #yqastheticthoughts #अशेष_शून्य

0 Love

70d876589bdbbb844ba0209294b7cb66

AK__Alfaaz..

​ममता के गर्भ मे फूटा,
​इक नन्हा अंकुर शून्य का,
माँस मे रोपित..​रक्त से सिंचित,
​श्वाँस की खाद मे पल-पल बढ़ता,

​जैसे पुष्प ने पंखुड़ियाँ पसारी हों ​हौले से
​माँ की कोख के रक्तांचल में,
जैसे ​इक नन्ही सी ज्योति किरण बनके,
​रौशनी कर रही थी उस चर्म आवरण में,

​ममता ने महसूस किया,,
​उसके दिल की धक्-धक् को,
​और,,,महसूस किया,
​अपनी धमनियों व शिराओं में बहती,
​तोतली भाषा मे बोले...
"माँ" के सम्बोधन को,
​मौन हो प्रतिपल सुना...ममतामयी ममता ने,
​उसके इन मधुर राग संग संगीतों को, #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे_है..🙏

एक लड़की शायद यही सोचती होगी..

#शून्य_से_सौ..

​ममता के गर्भ मे फूटा,
​इक नन्हा अंकुर शून्य का,

#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे_है..🙏 एक लड़की शायद यही सोचती होगी.. #शून्य_से_सौ.. ​ममता के गर्भ मे फूटा, ​इक नन्हा अंकुर शून्य का, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #bestyqhindiquotes

0 Love

44afdf2375d147a4d811f71ade4b7f2c

Dinesh Gupta

#mylove दीया अंतिम आस का ( एक सिपाही की शहादत के अंतिम पल) दीया अंतिम आस का, प्याला अंतिम प्यास का वक्त नहीं अब, हास परिहास उपहास का #Poetry

#mylove दीया अंतिम आस का ( एक सिपाही की शहादत के अंतिम पल) दीया अंतिम आस का, प्याला अंतिम प्यास का वक्त नहीं अब, हास परिहास उपहास का #Poetry

undefined Views

e8cfa22a32d77185f650744faa7f99d1

AB

मेरी बहती कविताएं  यह कविताएं विशेष 
आकस्मिक ही निकली हैं मेरे अंतर्मन से, 

मैंने जब भी स्वंय को 
टटोलना चाहा बस अपने भीतर ऐसे ही 
अनेकों लयबद्ध विचारों को उप

यह कविताएं विशेष आकस्मिक ही निकली हैं मेरे अंतर्मन से, मैंने जब भी स्वंय को टटोलना चाहा बस अपने भीतर ऐसे ही अनेकों लयबद्ध विचारों को उप #alpanas

0 Love

6c5664fa8b75a4169c7f81333070bcc5

अशेष_शून्य

क्षमा जीवन का वो मधुर
संगीत है जिसके बजते ही ;
पलकों में छिपे सारे बादल 
एक साथ बरस पड़ते हैं,
और अंतस की सारी तपिश
धूल जाती है।। 

~© अंजली राय मुझे माफ़ करना सीखना होगा
मुझे माफ़ करना भी होगा 
पर बस उन्हें जो काबिल हैं
 माफ़ी के
न की किसी सज़ा के 

जैसे रौशनी चुरा लेने के बाद भी
माफ

मुझे माफ़ करना सीखना होगा मुझे माफ़ करना भी होगा पर बस उन्हें जो काबिल हैं माफ़ी के न की किसी सज़ा के जैसे रौशनी चुरा लेने के बाद भी माफ #yqquotes #yqaestheticthoughts #अशेष_शून्य

0 Love

70d876589bdbbb844ba0209294b7cb66

AK__Alfaaz..

प्रेम मिलन की,
​सप्तपदी के उपरांत,
​आत्ममिलन की,
​अनुभूति के तद्पश्चात्,
​ममता,
​अकस्मात् ही जागी,
​रात्रि के तीसरे पहर मे,
​
​उसने मर्यादा का लाल पल्लू,
​माथे पर ओढ़ा,
​बिछौने पर गिरी,
​नथनी को,
​नासिका पर पुनः सजाया,
चेहरे पे ​बिखरी लटों को,
​कर्णों के पीछे विराजित किया, #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे

#57_Del

प्रेम मिलन की,
​सप्तपदी के उपरांत,
​आत्ममिलन की,
​अनुभूति के तद्पश्चात्,

#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे #57_Del प्रेम मिलन की, ​सप्तपदी के उपरांत, ​आत्ममिलन की, ​अनुभूति के तद्पश्चात्, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #bestyqhindiquotes

0 Love

70d876589bdbbb844ba0209294b7cb66

AK__Alfaaz..

​माँ दुर्गा के,
​मस्तक ​सोहे लाल,
​लाल सिंदूर,
​लाल महावर,
​बिंदिया चमके लाल,
लाल ​चूनरिया मे लिपटी,
​वधू लगाती फेरे सात,
​लाल है चूड़ी,
​लाल तिलक है,
​हवन मे जलती अग्नि का,
​ताप है लाल,
​रक्त शिराओं मे बहता,
​वो रूधिर भी है लाल-लाल, #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे

#रंग_लाल

​माँ दुर्गा के,
​मस्तक ​सोहे लाल,
​लाल सिंदूर,
​लाल महावर,

#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे #रंग_लाल ​माँ दुर्गा के, ​मस्तक ​सोहे लाल, ​लाल सिंदूर, ​लाल महावर, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #bestyqhindiquotes

0 Love

e8cfa22a32d77185f650744faa7f99d1

AB

ओ अल्हड़  Dedicating a #testimonial to यशवंत कुमार

बंधु,

आपके page पर आते ही एक अलग ही एहसास होता था हमेशा ही ऊर्जावान, हिंदी इंग्लिश उर्दू सब एक से

Dedicating a #testimonial to यशवंत कुमार बंधु, आपके page पर आते ही एक अलग ही एहसास होता था हमेशा ही ऊर्जावान, हिंदी इंग्लिश उर्दू सब एक से

0 Love

dea02a22dee39e5c889b6da374cecc40

Deepak Kanoujia

"गन्नू" अपना और बस बीते कुछ दिनों पहले जब विश्व मग्न था महाराज को घर में लाकर एक जगह देने को...उन्हीं बीते दिनों मेरे साथ कुछ अजीब हुआ...मुझे ऐसा लगा जैस

और बस बीते कुछ दिनों पहले जब विश्व मग्न था महाराज को घर में लाकर एक जगह देने को...उन्हीं बीते दिनों मेरे साथ कुछ अजीब हुआ...मुझे ऐसा लगा जैस #GaneshChaturthi #soullovers #GaneshVisarjan #modishtro #deepakkanoujia #pradhunik #friendganesha #ganeshalove

1 Love

70d876589bdbbb844ba0209294b7cb66

AK__Alfaaz..

​प्रीत यज्ञशाला मे,
​प्रेम यज्ञ की,
​पावन वेदिका के समक्ष,
​सप्तपदी के,
​सातों फेरों मे बँधकर,
​त्रिपता,
​चल पड़ी समर्पण की,
​कच्ची पगडंडियों पे,
​श्वाँस के ढ़लते सूरज की,
​किरणों के बीच,
​हाथ थामें अपने सौभाग्य का,
​लेकर आशीष,
सौभाग्यवती भवः का,
​ #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे 

#पारिजात_परिणिता

प्रीत यज्ञशाला मे,
​प्रेम यज्ञ की,
​पावन वेदिका के समक्ष,
​सप्तपदी के,

#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे #पारिजात_परिणिता प्रीत यज्ञशाला मे, ​प्रेम यज्ञ की, ​पावन वेदिका के समक्ष, ​सप्तपदी के, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #bestyqhindiquotes

0 Love

1725e5fd0970584f08233c24b0c33f81

Shilpa Modi

फिजाओं में इश्क ही इश्क का नशा इस कदर छाया है
इश्क की खुमारी से शायद ही कोई बच पाया है
युवा हो या किशोर इश्क रूपी इत्र की खूश्बू में नहाकर 
हर किसी ने अपना जीवन एकदफा तो महकाया हैं।

©Shilpa Modi
  #फिजाओं मे
7f7b696b38bedf20265529e62e8623d8

Indrajeet Rajvanshi

घबराओं मत

घबराओं मत

27 Views

ffb96c2d29c741ba12ca61102e79c656

नरेश होशियारपुरी

फ़िज़ाओं में इस कदर घुल गया ज़हर जैसे।
अश्क़ भी बहने से कतराने लगे हैं।
हवाओं का रुख भी निगल रहा है सांसे ऐसे।
खुद अपने ही छोड़ अपनों को जाने लगे हैं। फ़िज़ाओं में ज़हर

फ़िज़ाओं में ज़हर

0 Love

6874f9d05c3cf81ae2b20fe4b0f76a51

Champak

जब से फिज़ा में नफरत की 
रस घुली है 
 इंसानियत की 
चढ़ा दी सूली है
 मानवता को ऐसे काट रहें 
जैसे कोई गाजर मूली है

©Champak 
  #Mountains  #फिजाओं  #नफरत
acd275cec524db28c34a224da44e371a

मिथिला झा

बेशक तुम सारे हक़ जताओ 
तुम चाहो तो हमें हर बात पर चिडाओ 
बेशक हम  बौहत बोलने वाले हो तुम चुप रहना हमको सीखाओ 
बेशक हम नटखट हो थोड़े तुम खुद सा शांत हमको बनाओ 
बेशक हम नादानी करे तुम कान पकर के हमको समझाओ
अच्छा हाँ न बेशक सब नाराज हो हमसे तुम अकेले मेरा साथ निभाओं  ♥️

©मिथिला झा साथ निभाओं  ♥️

साथ निभाओं ♥️ #Love

14 Love

0c49b00a82f8217ca8de932b16210d1a

वो SabnamKhatoon

उमड घूमड कर बादल आया
तेरे फिजा के खुसबू से मन को बह काया
तेरा याद आया आजा तेरा याद आया

©वो
SabnamKhatoon
  फिजाओं की खुशबू

फिजाओं की खुशबू #कविता

87 Views

3a5fb2cb941a58a174acfd9294b09ffc

S Ram Verma (इश्क)

 #नवजात #शिशुओं #का #कोमल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile