Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बङवानी नयी दुनिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बङवानी नयी दुनिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बङवानी नयी दुनिया.

    PopularLatestVideo

पूर्वार्थ

दुनिया दीवानी है, सबकी अपनी कहानी है
किसकी है किसको खबर,
मिलना बिछड़ना क्या, सपना क्या अपना
अपनी-अपनी डगर॥

चाहत दीवानी सी सपने सुहाने
अपने हुए कब जाने अनजाने।
कांटो में कलियाँ खेल हँस रही सी,
पतझड़ में सावन घटा घिरी रही सी।
हर दिल दीवाना है, नया ही तराना है।
किसको है किस की खबर॥

चाहत ना मिटती अमृत पिया ना,
गुजर गया जीवन जीवन जिया ना।
कैसी है मंजिल नित नए फसाने
उलझ गयी हस्ती मिले ना ठिकाने ।
जो है वही है, जो ना वही है
झूठी ही तो चिन्ता फिकर॥

©purvarth #दुनिया
#दीवानी

DR. LAVKESH GANDHI

# दुनिया# बेगानी#

read more
जब मनुष्य दुख से घिर जाता है
 तो उसे दुनिया दिखाई पड़ती है
 और तब वह उस दुनिया में अपने को ढूंढता है
 जब उसके पास अपना कोई नहीं आता है 
 तब उसे लगता है कि दुनिया बेईमानी है # दुनिया# बेगानी#

Ujjawal Singh

बेगानी दुनिया....

read more
मन फट चुका है, दिल उब चुका है, इस शहर से. 

अब एक बस्ती की तलाश है,

जहां सब अनजाने हों..... 

हर  लोग बेगाने हो..

 उस मंजिल की तलाश हैं..... बेगानी दुनिया....

Chintoo Choubey

दुनिया बेगानी

read more
ना जाने क्यों जिंदगी अब बोझ सी लग रही है,
दिन और रात खामोश सी लग रही है,
उधार मांग कर यहां मैं बसर कर रहा हूँ,
दुनिया अब उदासीन सी हो गई है,
ना जाने क्यों जिंदगी अब बोझ सी लग रही है,
नि:स्वार्थ अब कुछ नहीं है,
सब मतलबी हो गए हैं,
प्यार के छलावे से खुद को ढक रहे हैं,
दो-चार लोगों का साथ भी खाक हो चला है,
दुनिया ही बेगानी सी हो गई है
ना जाने क्यों जिंदगी अब बोझ सी लग रही है,
प्यार पाने की लालसा में,
साथ पाने की लालसा में,
दुत्कार अब मिल रही है,
बदल गया हूँ मैं, या मेरी किस्मत?
अब हर पल दुनिया बेगानी सी लग रही है,
ना जाने क्यों जिंदगी अब बोझ सी लग रही है, दुनिया बेगानी

Chahat

हम दुनिया कि दिवानी दुनिया हमारी दिवानी है ##

read more
##बचपन से शौक था##
अच्छा इंसान बनने का#
बचपन खत्म शौक खत्म ##

©Chahat हम दुनिया कि दिवानी  दुनिया हमारी दिवानी है ##

अनुराग "सुकून"

आज दुनिया कविराज की दीवानी बन गयी//कविराज #कविता

read more
उनके कहने भर से मैंने,
 उनका शहर छोड़ दिया,
बिछड़कर जीना उनसे मुमकिन न था,
इसलिए मैंने दुनिया छोड़ दिया।

मेरे राख हो जाने के बाद,
मेरी याद मे वो आंसू बहा रहे थे,
कुछ दिन बाद वो भूलकर मुझको,
अपने तन पर हल्दी लगवा रहे थे।

मेरी मौत मेरी इश्क की,
 कहानी बन गयी,
उससे मिलना और मिलकर बिछड़ना,
 लोगों की जुबानी बन गयी।
आज दुनिया कविराज की दीवानी बन गयी

                               .... कविराज आज दुनिया कविराज की दीवानी बन गयी//कविराज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile