Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कविता झाँसी की रानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कविता झाँसी की रानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कविता झाँसी की रानी.

    PopularLatestVideo

ऋ shi

झाँसी की रानी #कविता

read more
तेरे माँ अनेको नाम भये कोई रानी कोई मनु कोई मणिकर्णिका बोला,  
चमक रही थी जो तलबारें उससे ब्रिटिश का सिंघासन डोला 
खून बहा जब रण खेतों मे आग लगी हर जन के मन मे 
क्रांति कि लौ बिराट भई ज्वाला सी बनी हर उस तन मे 
कर गई अपना बलिदान बेदिका मे देकर झाँसी का नाम सुनहरे पन्नो मे 
आपका छोटा सा गुणगान किया माँ समर्पित करते आपके चरणों मे 🙏✍️ऋ shi झाँसी की रानी

Anju Dubey

झाँसी की रानी #Darknight

read more
हर शहर शैंतान है इंसान कहाँ गये 
इंसानियत का प्रसाद लिए फिरते थे जो
फरिश्ते ,
वो फरिश्ते कहाँ गये ,
हर रात सिशकती हैं बेटियाँ 
कल किसकी चितां जलेगी,
बन कांली निकल जाये शैता़नो का 
संहार करने को
ये तो बताओ न्याय की तलवार कहाँ गयी
शर्म के गहने उतार कर फेंक दिये तुमनें
 ये मत कहना आँखों की हया़ कहा गयी
anju

©Anju Dubey झाँसी की रानी 


#Darknight

víckч...☔

झाँसी की रानी बलिदान दिवस। #मै_अपनी_झाँसी

read more
खूब लड़ी मर्दानी वो तो देश से है प्रेम तो हर दम ये कहना चाहिए
मै रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए।
#मै_अपनी_झाँसी
नहीं दूंगी
ये शब्द थे । झाँसी की रानी बलिदान दिवस।

writer shashi dwivedi

झाँसी वाली रानी

read more
वीरांगना 

एक थी वीरांगना नारी 
वो थी झाँसी वाली रानी 

झाँसी की थी वह शान।
वह थी बड़ी महान
गोरो को मार भगाई
देश को आजाद कराई ।।

एक थी वीरांगना नारी 
वो थी झाँसी वाली रानी 

मनु था उसका नाम ।
बरछी ,ढाल ,कटार से खेलना था उसका काम
गोरो से न झुकी कभी 
न झाँसी को झुकने दिया 
देश के खातिर खुद को कर दिया कुर्बान ।।

एक थी वीरांगना नारी 
वो थी झाँसी वाली रानी 

-Shashi Dwivedi झाँसी वाली रानी

neha chaturvedi

झाँसी वाली रानी

read more
झाँसी की रानी  थी अकेली वो फिर भी शुरू हुई कहानी थी।न किसी का सहारा था न ही किसी ने जानी थी। सबला बन कर रची नयी कहानी थी। वो तो झाँसी वाली रानी थी #NojotoQuote झाँसी वाली रानी

Nojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)

झाँसी की रानी पर शायरी/कोट/कविता लिखें Hindi #JhansiKiRani #Manikarnika #NojotoTopicalHindiQuoteStatic #nojotohindi

read more
 झाँसी की रानी पर शायरी/कोट/कविता लिखें 
#NojotoHindi #JhansiKiRani #Manikarnika #NojotoTopicalHindiQuoteStatic

Namrata Singh

#झाँसी वाली रानी थी..

read more
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी,
आँखों में ज्वाला जिसके, 
मधुर जिसकी वाणी थी
दुश्मनों को स्वप्न में भी
 भयाभीत कर दे जो वो वैसी कहानी थी,
अकेले ही मर्दों को धुल चटा दे जो वो इतनी सयानी थी
अपने बच्चे को बांध पीठ पर 
विरोधियों को पराजित करने की उसने ठानी थी,
औरतों के समान के लिए जिसने रची कहानी थी
हां खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी... #झाँसी वाली रानी थी..

Bhamu Ji official

झाँसी की निर्भीक रानी लक्ष्मीबाई को नमन #letter

read more
रानी लक्ष्मीबाई मराठा शासित झाँसी राज्य की रानी और 1857 की राज्यक्रान्ति की द्वितीय शहीद वीरांगना थीं। उन्होंने सिर्फ 29 वर्ष की उम्र में अंग्रेज साम्राज्य की सेना से युद्ध किया और रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हुईं। बताया जाता है कि सिर पर तलवार के वार से शहीद हुई थी लक्ष्मीबाई। 

जन्म की तारीख और जगह: 19 नवंबर 1828, वाराणसी

मृत्यु की जगह और तारीख: 18 जून 1858, ग्‍वालियर

पूरा नाम: मणिकर्णिका

पति: राजा गंगाधर राव नेवलकर (विवा. 1842–1853)

बच्चे: दामोदर राव, आनंद राव

माता-पिता: मोरोपन्त तांबे, भागीरथी सपरे

©Bhamu Ji official झाँसी की निर्भीक रानी लक्ष्मीबाई को नमन

#letter

स्मृति.... Monika

#झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर

read more
शीर्षक -वह कलिका नहीं कटारी थी

खुद के प्राणों से भी ज्यादा
झाँसी जिसको प्यारी थी
अदम्य साहस से भरी हुई 
वह कलिका नहीं कटारी थी |

अंग्रेजो को धूल चटाने की
उसने मन में ठानी थी
सच्ची वीरांगना थी वह तो
वीरों में वह मर्दानी थी ||

बचपन से ही निडर,सिंहनी
वह अपने मन की रानी थी
मातृभूमि के प्रति प्रेम था सच्चा
वह सबसे बड़ी बलिदानी थी ||
झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में
समर्पित मेरी यह कविता
©स्मृति...✍️(18-6-21)

©स्मृति.... Monika #झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर

Nojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)

रानी लक्ष्मी बाई पर कविता लिखें झाँसी की रानी के जन्मदिन पर उन्हें सम्पर्पित करें अपनी कविता Hindi #RaniLaxmiBai #JhansiKiRani झाँ #nojotohindi #झाँसीकीरानी

read more
 रानी लक्ष्मी बाई पर कविता लिखें 
झाँसी की रानी के जन्मदिन पर उन्हें सम्पर्पित करें अपनी कविता 
#NojotoHindi #RaniLaxmiBai #JhansiKiRani #झाँ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile