Nojoto: Largest Storytelling Platform

New श्रद्धांजलि कोट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about श्रद्धांजलि कोट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, श्रद्धांजलि कोट.

    PopularLatestVideo
592651f7d9d850f0a1dd8a36d1bba440

Tinku

 भावपूर्ण श्रधांजलि श्रद्धांजलि # Rohit

भावपूर्ण श्रधांजलि श्रद्धांजलि # Rohit

12 Love

bce5f3314f3c9b77f1d743806380d7fe

An_se_Anshuman

स सम्मान हो विराजमान
 आप भारत के हृदय में हो ।
आप गर्व हो हिम्मत हो 
आज चुभन में हो रुदन में हो।
पहले चमके धरती पर 
अब तेज चमकते चमन में हो ।
----

संपूर्ण भारत की ओर से
 भावभीनी श्रद्धांजलि

गढ़वाल राजपूत CDS श्री विपिन रावत सर

©Anshuman tripathi श्रद्धांजलि

#bipinrawat 
#श्रद्धांजलि 
#Anshuman

श्रद्धांजलि #bipinrawat #श्रद्धांजलि #Anshuman

43 Love

cc681b6b127b3d9a832b456adb44b5c4

राग

 # श्रद्धांजलि..

# श्रद्धांजलि.. #nojotophoto #विचार

6 Love

1b97fa5db8b7ba57eee0dd6dba8c014b

निधि चौधरी

मैं तुझे फिर मिलूंगी
कहां कैसे पता नहीं
शायद तेरे कल्पनाओं
की प्रेरणा बन
तेरे केनवास पर उतरुंगी
या तेरे केनवास पर
एक रहस्यमयी लकीर बन
ख़ामोश तुझे देखती रहूंगी
मैं तुझे फिर मिलूंगी
कहां कैसे पता नहीं....
अमृता प्रीतम श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि

15 Love

2d3789ce896b8d45516b4d8a2002dffc

Anand Milan

🕯️🕯️💐श्रद्धांजलि💐🕯️🕯️

हे पुरुष, दिखावे का "ढोंग" नहीं तो क्या है ?
ये "महिला दिवस" नौटंकी नहीं तो क्या है ?
सिर्फ एक दिन नारी संमान गुनगान कर ?
अगले दिन फिर से मिले "निर्भया" नग्न कर ? श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि

0 Love

2d3789ce896b8d45516b4d8a2002dffc

Anand Milan

🕯️💐 श्रद्धांजलि💐🕯️

हे पुरुष, दिखावे का "ढोंग" नहीं तो क्या है ?
ये "महिला दिवस" नौटंकी नहीं तो क्या है ?
सिर्फ एक दिन "नारी संमान"गुनगान कर ?
अगले दिन फेंके कोई "निर्भया" नग्न कर ? श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि

0 Love

618b8a2706082987cc4e4e206dc2968a

कपिल

आज क्या लिखूं निशब्द हूँ मैं 
इस घिनौने कृत्य से स्तब्ध हूँ मैं
निराश हूँ आज अपने हिंदुस्तानी होने पे
निराश हूँ आज पुलवामा में अपने जवानों के एक कहानी होने पे
सुबह तक जिनके कंधो पे तिरंगा था
शाम ढले उनका ही शरीर चीथड़ों में आधा नंगा था
कैसे देंगे हम जवाब इन जवानों के परिवार को
इस शहादत का बदला तो लेना होगा सरकार को 
वो अकेला लड़ ना पायेगा 
हमें भी वार करना होगा
इन कुत्तो के सर काटने को
अब हमें ही तलवार बनना होगा
""तुम राख हो चले हो मेरे जवानों 
वो उसी राख़ से बारूद बनायेगा
कसम है तुम्हारे खून के एक एक कतरे की
वो उसी बारूद से एक एक आतंकी को ज़िंदा जलायेगा""


©कपिल
 #NojotoQuote श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि

9 Love

e15c89799250e8ad6351716504eef271

Arun kr.

मनोहर पर्रिकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि कर सेवा भारतवर्ष का जो नेक काम किया
कर समर्पन देश के लिए खुद को जो इतिहास में नाम दर्ज किया
देखा हमने इनको अंतिम छन भी अपने काम में लगे रहे
अपना कर्तव्य निभाते रहे
बहुत कम होते है जो ऐसे होते है
जो देश सेवा के लिए जीते है
हे ईश्वर हम सब की प्राथना सुन
ऐसे हस्ती को  इस धरती पर भेजते रहना
इनके आत्मा को सभी दिशाओं में शांति देना।


 #NojotoQuote श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि

23 Love

f08f7c32dfcf680c3e448d3eba36ef0d

कवि प्रदीप वैरागी

कैसे तुमने तय किया सफर?
तुम अमरदीप हो गये अमर! 
चौदह बसंत की अल्प आयु, 
थी बही गगन से तीव्र वायु।
 झोका आया ले साथ उड़ा,
भव बंधन से ले गया छुड़ा।
दे दंश हंस की भाँति उडे़, 
देह को त्याग दिया,बिछुड़े।
अँखियाँ दुखियारी नीर भरी, 
सूनी गलियाँ सब आज परी। 
श्रीवास ने पुत्र की चोट सही,
मन धीरज कोउ धराय नहीं ,
ममता मन को समुझाय रही।
आकाश की ओर निहार रहा, 
मन से मन को मनुहार रहा। 
इस जन्मदिवस की बेला पर, 
सूना-सूना है तुम बिन घर।
पितु-मात अपार दुलार रहा,
सुन लो एक टेर पुकार रहा।
लिख पीर दई मन की गहरी, 
लग रही दृष्टि ठहरी-ठहरी। 
आ जाओ अमरदीप बन के, 
कर दो आलोकित उर सबके।
 यह श्रद्धासुमन समर्पित हैं, 
दुनिया का वैभव अर्पित है। 
तुम जहाँ रहो खुश रहो सदा, 
हम याद करेंगे यदा कदा।
थम गयी क़लम रोते-रोते, 
अक्षर-अक्षर बोते -बोते। 
मैं देह शून्य निष्प्राण हुआ,
लिखते-लिखते पाषाण हुआ। #श्रद्धांजलि
c0f49e55511bc429f4292277d078eb51

Pushpinder Singh

श्रद्धांजलि
स्वरों की महफ़िल का एक मोती डूब गया
चमकता सितारा आसमाँ का कहीं खो गया 
कला का कलाकार कला में ही मिल गया
साथ अपने कई धुन कई बंदिशें तराने ले गया
एक दीपक बुझ गया एक संस्कृति खो गयी
राग के स्वरों में से पंचम कहीं चला गया
बिखर गई लय... ताल का थिरकना रुक गया
संगीत की रूह का परमात्मा से मिलन हो गया
स्वरों की महफ़िल का एक मोती डूब गया श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि

12 Love

a4723562add6f9dc068799dc6a3c59b4

Rashid Akela

जहाँ से रुख़सत का इशारा हो गया।  
रंगीन माहौल गमगीन सारा हो गया। 
कौन कहता है, कि वो मर गए। 
अपने कर्मों से वो खुद को अमर 
कर गए। 
अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली !
रशीद अकेला!
😭😭😭 श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि

10 Love

325f47babe8b5a2d99df3a7b9ffd8e61

Rajinder Raina

श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि #शायरी

1,417 Views

4be10eb52e291ba0454a6b90c9e3d370

Amar Anand

शांत हुई स्वर सरस्वती 
शोक में डूबा पूरा देश

स्वर लोक की माँ "स्वर कोकिला"
नाम से विभूषित , भारत रत्न से अलंकृत, सम्राज्ञी
सुर लोक की महायात्रा के लिए प्रस्थान कर गई।

हमारे मंगल ध्वनियों को, हमारी भाव गंगोत्री को गीत करने वाला कंठ आज परम विश्रान्ति में सो गई
सरस्वती माँ की आवाज ,अपनी पूण्य काया को त्यागकर परम सत्ता के धाम चली गई।


स्वरों की ममतामयी माँ आप हमारे लोककंठ में थी , हो.. और रहोगी।
मैं श्री गोविंद जी से प्रार्थना करता हूँ कि आपके पुण्यरूपी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि,सादर चरण वंदन

💐💐💐💐💐

 #श्रद्धांजलि
db84586f2c419330ddbbefb807a649a9

Author Harsh Ranjan

देर हो गयी!...
ये तब कहना था
जब एक जीवन गुजर रहा था...
आज तो एक दिन-
कुछ प्रहर गुजरे थे देर बन,
एक नाम पुकारे जाने को,
एक विस्मृत को यादों में बुलाने को...
उन्हें देश अक्सर देर से पहचानता है,
पर वही देश उन्ही की यादों को
आक्रामक हो ठानता है!
आपको लगता है कि
जंग खाया तमंचा,
नीब टूटी हुई कलम,आज भी 
चर्चा का विषय बन बची होगी?
पुष्पों से घायल, दबी-कुचली तमन्नाएं
उनकी, वर्ष के बाद आज फिर
आपकी स्मृति के दीपों में सती होगी! श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि

0 Love

376666ddce8ebba79402b5d746242392

Durga Banwasi Shiwakoti

#श्रद्धांजलि
1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

मरघट.के एकान्त मे  खिले हुए
अजनबी 
फूलो की  सुंदरता
और  उनकी  सुगंधे
मृतको  के लिये उन फूलो  की 
निस्वार्थ  और भाव   भीनी
श्रदांजलि  ही तो है

©Parasram Arora
  श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि #विचार

27 Views

96bcf77a85103f8b6398d8841b651786

shashi kala mahto

श्रद्धांजलि
प्रत्येक देश और प्रत्येक काल में मनुष्य ने माता को सर्वाधिक भक्ति और श्रद्धा का पात्र माना है। वीर शिवाजी हमेशा अपने को अपनी माँ का ऋणी मानते रहे।श्रवण कुमार को सभी माता-पिता के भक्त के रूप में जानते हैं यहुदियों का तो ये कथन ही है कि " भगवान  सभी जगह (प्रकट) नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माताओं की सृष्टि की"।अर्थात् जिससे माँ के रूप में भगवान हर जगह दिखाई दें।यदि कोई पूछे भगवान हैं तो सभी को अपनी माँ की ओर इंगित कर कहना चाहिए, देखो माँ के रूप में भगवान। हमें अपनी माँ को पूजना चाहिए, ठीक उसी तरह जिस तरह ईश्वर रूप में देखे जाने वाले पवित्र पुरूष ईसामसीह की जननी माता मरियम की पूजा होती है।
पार्ट-6

©shashikala mahato
  #श्रद्धांजलि
d73d3916fdbe2611aaf60297506241eb

Anwar Hussain Anu Bhagalpuri

आज 18 फरवरी को प्रकाशित मेरी कविता "तुम आज चढ़ा देना "

श्रध्दांजलि 
===========
दो पुष्प , स्नेहल आंखो से 
तुम आज चढ़ा देना !

हे जन ! जनता जनार्दन ...

वीर शहिदो की , शहादत को ,
न आज , तुम भूला देना ..?

कर दी जो न्यौछावर तमपें, 
सर्वस्व,  तेरी हिफाजत में ,

दो अर्जन अंखियों से ,
आज तूम , बहा देना ..!

दो पुष्प, स्नेहल आंखो से, 
आज तुम चढ़ा देना  !

करके याद ,उन शहिदो को 
आज तुम , जयघोष लगा देना !

दो पुष्प , स्नेहल आंखो से 
आज तुम चढ़ा देना ..!!

---- अनवर हुसैंन अणु भागलपुरी #श्रद्धांजलि
befcd2fc8c6a5c92363a2c873e9e6321

Adv. saras shivanujaa

#PulwamaAttack श्रद्धांजलि...


  लड़ते लड़ते जो जिंदगी अपनी गवा गए...
देश की रक्षा के लिए हर फ़र्ज़ अपना निभा गए...
नमन है  देश के, येसे वीर शहीदों को,
जो  भारत माता की रक्षा में
न्योछावर अपना सर्वस्व कर गए....(सरस.k) श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि #poem #PulwamaAttack

22 Love

f08f7c32dfcf680c3e448d3eba36ef0d

कवि प्रदीप वैरागी

कैसे तुमने तय किया सफर?
तुम अमरदीप हो गये अमर! 
सोलह बसंत की अल्प आयु, 
थी बही गगन से तीव्र वायु।
 झोका आया ले साथ उड़ा,
भव बंधन से ले गया छुड़ा।
दे दंश हंस की भाँति उडे़, 
देह को त्याग दिया,बिछुड़े।
अँखियाँ दुखियारी नीर भरी, 
सूनी गलियाँ सब आज परी। 
श्रीवास ने पुत्र की चोट सही,
मन धीरज कोउ धराय नहीं ,
ममता मन को समुझाय रही।
आकाश की ओर निहार रहा, 
मन से मन को मनुहार रहा। 
इस जन्मदिवस की बेला पर, 
सूना-सूना है तुम बिन घर।
पितु-मात अपार दुलार रहा,
सुन लो एक टेर पुकार रहा।
लिख पीर दई मन की गहरी, 
लग रही दृष्टि ठहरी-ठहरी। 
आ जाओ अमरदीप बन के, 
कर दो आलोकित उर सबके। 
यह श्रद्धासुमन समर्पित हैं, 
दुनिया का वैभव अर्पित है। 
तुम जहाँ रहो खुश रहो सदा, 
हम याद करेंगे यदा कदा।
थम गयी क़लम रोते-रोते, 
अक्षर-अक्षर बोते -बोते। 
मैं देह शून्य निष्प्राण हुआ,
लिखते-लिखते पाषाण हुआ। #श्रद्धांजलि
fdffcb16f117a9fc066d0b19281a29ba

Srashti kakodiya..

देश को आप पर गर्व है # श्रद्धांजलि

# श्रद्धांजलि

40 Love

82dfc8cdec7e04c913cd1537a21d961b

Namaste Nukkad

"राष्ट्रसर्वोपरि"
कहना,स्टैट्स पे लिखना बहूत आसान है,
प्रेस कॉफ्रेंस करके चिल्लाना भी आसान है
कठिन है तो उसको जीना, पल पल जीना
और उस वक्त जीना जब इसकी
सबसे ज्यादा जरूरत हो।


"धन्य है योगी तू,"
मैं तुम्हे श्रद्धा से नमन करता हूँ
इस महान त्यागी को अपने खून से उत्प्न्न
करने वालेजनक को भी नमन करता हूँ।

तुम युगपुरुष हो। श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि

12 Love

902a579350b03620ae63a1449529183a

Sanjay Tiwari

शुष्कआँखों में अश्क़ आते है
मन व्यथित उदास होता है
खून का हर कतरा मुरीद होता है
जब कोई सीमा पे शहीद होता है

अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि उन 20 वीर जवानों को
जो आज हमारे बीच नहीं रहे #श्रद्धांजलि
7247cd8b839a982fbcd40afdb47192a8

KK Mishra

 श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि #nojotophoto

4 Love

549ba1ffc773c496c94b7a5f5b94a7c3

ankit saraswat

बिना किसी शोर के वो खामोश हो गयीं,यही एक शोर अब बस्ती में है।। 
सविनम्र श्रद्धांजलि श्री मति सुष्मा स्वराज जी।। 
आप हमेशा यादों में रहेंगी।। #श्रद्धांजलि
a31bc4bc0a288efbbd0990ed38db1423

Author Harsh Ranjan

देर हो गयी!...
ये तब कहना था
जब एक जीवन गुजर रहा था...
आज तो एक दिन-
कुछ प्रहर गुजरे थे देर बन,
एक नाम पुकारे जाने को,
एक विस्मृत को यादों में बुलाने को...
उन्हें देश अक्सर देर से पहचानता है,
पर वही देश उन्ही की यादों को
आक्रामक हो ठानता है!
आपको लगता है कि
जंग खाया तमंचा,
नीब टूटी हुई कलम,आज भी 
चर्चा का विषय बन बची होगी?
पुष्पों से घायल, दबी-कुचली तमन्नाएं
उनकी, वर्ष के बाद आज फिर
आपकी स्मृति के दीपों में सती होगी! श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि

0 Love

493213d7e5b0de42eab1796de8442ef7

नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)

हमारे प्रधान मंत्री जी की पूज्य माता जी का स्वर्गवास सुबह 3बजे हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें और 
अपने चरणों में स्थान दें।🙏

©नागेंद्र किशोर सिंह
  श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि #विचार

51,121 Views

bcd1d88b371a499e38ac7fea3c77d8f2

Ashok Verma "Hamdard"

26/11 मुंबई हमले के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
.............…............…...................................................
जो गुजर गया देश का वो सच्चा साथी था
उज्ज्वल दीए का वो बाती था,
जलकर भी जिसने देश को किया उजाला
देश का रखवाला था यही उसका जाति था,
गोली खाकर जो मुंबई बचा लेते है
आप सोचों की हम उन्हें क्या देते है,
कर के वायदे उनके शहादत के बाद
आज के नेता उन्हें दगा देते है,
जेहन में लड़ने की हसरत लिए
दुश्मनों के छक्का छुड़ा देते है,।।

©Ashok Verma "Hamdard" श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि #कविता

10 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile