Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जौहरी विंडो मॉडल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जौहरी विंडो मॉडल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जौहरी विंडो मॉडल.

    PopularLatestVideo

somnath gawade

प्रवासात हल्ली
विंडो सीट मिळावी
अशी फार धडपड नसते;
कारण प्रत्येकाला
आपल्या मोबाईलच्या
विंडोची सोबत असते.
😂😊😃
 #विंडो

Shubham Paswan

जौहरी मानसी #कला

read more
Umangen:- 
"Every Poem Explain a story How it Create"
-a poem book by shubham Kumar जौहरी मानसी

Shubham Paswan

जौहरी मानसी

read more
तमाम नदियाँ बहा कर
 अगर तुमने एक बूँद भी बचाना सीख लिया,
तो समझ लेना 
ऐ जिंदगी !  कि तूने जीना सीख लिया । जौहरी मानसी

dilip khan anpadh

#footsteps जौहरी #कविता

read more
कीमत
****
बादशाह हूँ,उसूलों का,हूँ मैं जिगरा बड़ा
कोई समझेगा क्या मुझको, हूँ मैं सोना खरा।

जौहरी बन कई ने है,तौला मुझे
कीमती है नही,ऐसा बोला मुझे।

उसे क्या पता, कीमतों की वजह
सोना सदियों से होता रहा है जबह।

रूप ढलता है साँचा अगर हो सही
या फिर फितूर है,झूठी कारीगरी ।

चोट खाता है,तपता कई मरतबे
फिर ये सजता,दिखाता, कई करतबे।

जौहरी तो महज बैठा रहता वंही
सोना महलों में जाकर फिर सजता कंही।

खुद की कीमत बताता है ये जौहरी
इन उसूलों की कीमत,अधिक है कंही।

फेंक दो तो,क्या कीमत, गिरा है कभी
हाथ मलता है,बैठा वही जौहरी।

उसूलों की कीमत,तुम क्या जानो अभी
ना बिका,ना बिकेगा,हो कोई जौहरी।

दिलीप कुमार खाँ"""अनपढ़""" #footsteps जौहरी

Shubham Paswan

जौहरी मानसी #विचार

read more
रोशनी कई बार हमें ऐसे काम को करना पङता है 
जिसकी जरूरत हमें नहीं हमारे काम को होती है 
और हम सोचते हैं कि आखिर हमारा 
काम क्या है और हम कर क्या रहे हैं 
पर हमें वो करना पङता है । जौहरी मानसी

Shubham Paswan

जौहरी मानसी #विचार

read more
अपना कुछ ऐसा ही मिजाज है 
जहाँ लोग रातों में सो कर सपने देखते हैं 
उस वक्त मैं किसी सपने को सच करने में लगा रहता हूँ । जौहरी मानसी

Shubham Paswan

जौहरी मानसी

read more
अच्छा सुनो..  तुम सुन रही हो ना 
तुम भले ही मुझसे दूर रहो 
मगर मैं तुम्हारे दिलों में रह रहा हूँ
और इससे तुम इंकार नहीं कर सकती हो ।
                                          -शुभम् कुमार जौहरी मानसी

Shubham Paswan

जौहरी मानसी

read more
बचपन और शैतानी  तुम कहती हो मुझे पता नहीं है 
कि मुहब्बत क्या है तो सुनो 
" जब जिन्दगी मेरे नजरों में तीन घण्टों की फिल्म थी,
तभी से मुझे मुहब्बत की इल्म(समझ) थी
क्या होती है मुहब्बत ये मैंने फिल्मों से सीखा था 
किसी आशिक को मैंने मुहब्बत में जान देते देखा था
एक धर्म की लड़ाई में दो नादान बट रहे थे 
उनको धर्म की पङी थी दो जिस्म मगर एक जान कट रहे थे 
उनको यूँ कटते देखा आश्चर्य था दिलों में 
सहसा मन से पूछा क्या मुहब्बत ये संसार नहीं बदल सकती 
खुद भी निकल पड़ा मैं मुहब्बत के उसी सफर पर 
जो मेरे धर्म से जुदा हो वो इंसान ढूंढने को 
ज्यादा दूर ना गया मैं अपने स्कूल तक सफर की 
वो पढती थी मेरे साथ ही मैंने उसको पहले ऐसे ना कभी देखा
जो आज मेरे लिए थी वो 
आज से जो मेरी जिन्दगी बनने वाली थी वो 
उस जिन्दगी को पाने के लिए उसके भाई को भी मैंने पीटा
वो बचपन खत्म हो गई मेरी मगर वो फिल्म चल रही है 
उसकी शादी हो गई फिल्म का बस एक किरदार मर गया है" जौहरी मानसी

Uttam Bajpai

विंडो नहीं खुल रही है। #कॉमेडी

read more
mute video

نمیش

दीदावर पारखी, जौहरी

read more
उनको खुदकी न खबर है तो हम क्या करें

उनके हाथ दीदावर नही तो हम क्या करें दीदावर पारखी, जौहरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile