Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कतई जहर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कतई जहर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कतई जहर.

    PopularLatestVideo

Achal Lodhi

कतई जहर हैं #संगीत

read more
mute video

Alfaaj

कतई जहर mr babu Devil Abhishek krisswrites jai mahankal Hasnain Bashir #Life

read more
mute video

Er Satish Sharma

बो लड़की कतई जहर लगती है। #DearCousins

read more
मैं अमावस की रात, बो खिलती दोपहर लगती है।
मैं छोटा सा गांव ,बो पूरा शहर लगती है।

उसी के खाब देखते हैं उसके शहर के लोग।
क्या बताऊँ यारों ,बो लड़की कतई जहर लगती है।।

©Er Satish Sharma बो लड़की कतई जहर लगती है।

#DearCousins

writer kuldeep singh

#MusicLove कतई जहर लगती हो। #लव

read more
This is just a poetry, 
don't compare it with my life.

पलको ने बहुत समझाया मगर ये आंखे नही मानी
दिन तो जैसे गुजारा हमने पर ये रात नही मानी।

अर्ज किया है
में ओरियो बिस्किट तुम मुझे डेयरीमिल्क लगती हो 
तुम लड़की नही  कहर लगती हो
तुम्हे पी कर मर जाऊगा एक दिन 
यार तुम साड़ी में कतई जहर लगती हो।।
                                           कुलदीप.......

©writer kuldeep singh #MusicLove कतई जहर लगती हो।

Rao Nikesh NK

तेरा औरों से बात करना कतई जहर लगता हैं #RaoNikeshNK #Shayari #Love #loveshayari #nojotovideo

read more
mute video

_Ram_Laxman_

ओह हा मोला बत्तिस मात्रा वाला बहर लगथे । ओह कोनो बम के बड़े से विश्फोटक कहर लगथे । अऊ ओह हा कोनो कोनो ला अच्छा नई लगत होही.. फेर ओह हा मो #Hindi #maa #qoutes #poem #शायरी #gajal #sayri

read more
ओह हा मोला बत्तिस मात्रा वाला बहर लगथे ।

ओह कोनो बम के बड़े से विश्फोटक कहर लगथे ।

अऊ ओह हा कोनो कोनो ला अच्छा नई लगत होही..

फेर ओह हा मोला जिंस टोप मा कतई जहर लगथे ।।

©_judwaa_writes_ ओह हा मोला बत्तिस मात्रा वाला बहर लगथे ।

ओह कोनो बम के बड़े से विश्फोटक कहर लगथे ।

अऊ ओह हा कोनो कोनो ला अच्छा नई लगत होही..

फेर ओह हा मो

Sarika Sahu

तुम्हारा अंदाज़े गुफ्तगूं, हमें बेइंतहा पसंद है। तुम्हारे इस अंदाज़े बयाँ में कब सहर से शब हो। लव्ज़ लाजवाब चुनकर दिल से बोलते हो। इतनी गज़ब मिठ

read more
mute video

JALAJ KUMAR RATHOUR

प्लेसमेंट-एक सफल असफलता पार्ट-16 चमकदार छोटे छोटे सितारों से सजी अवनी की गुलाबी ड्रेस, माथे पर छोटी सी गुलाबी बिंदी और कानो मे गुलाबी नख से #जलज

read more
प्लेसमेंट-एक सफल असफलता  (पार्ट-16) 
चमकदार छोटे छोटे सितारों से सजी अवनी की गुलाबी ड्रेस, माथे पर छोटी सी गुलाबी बिंदी और कानो मे गुलाबी नख से जड़े झुमके, अवनी और मेरे प्रति उद्दीपन को प्रकट कर रहे थे। तभी अवनी ने कहा, " कहाँ खो गए मिस्टर स्वप्निल, मैंने मन में बड़बडाते हुए कहा, "तुम्हारी आँखो में', अवनी ने शायद पढ लिया था मेरे मन को, वो मुस्करा कर बोली, " तो बताओ कैसी लग रही हूँ मैं, मैंने हँसते हुए कहा ,"कतई जहर" , वो हंसती रही कुछ मिनिटो तक फिर बोली, "तो मिस्टर स्वप्निल मेरे लिए रोज वगैरा नही लाये मैंने अवनी की इस फरमाईश को सुनकर ,उसका हाथ थाम ,उसे डायेरेक्टर ऑफ़िस के सामने वाले बाग में ले गया, जहाँ गुलाब के   फूल खिले हुए थे। अवनी  को उन फूलों का स्पर्श  कराते हुए मैंने उसे छायावाद के कवि माखन लाल चतुर्वेदी की कविता पुष्प की अभिलाषा की पंक्तियाँ" चाह नही, मैं सुरबाला के गहनो में गूंथा जाऊँ, चाह नही मैं विधप्यारी को लल चाऊँ.... हे वनमाली देना मुझे उस पथ पर फेंक,मातृ भूमि पर शीष चढ़ाने जिस पथ पर जावे वीर अनेक",अवनी मुझे देख रही थी और वो खामोश थी । खामोशी किसी भी चीज की अधिकता के पश्चात आती है और अधिकता तो संघर्ष से या संघर्ष के समय मिलती है, परंतु  अवनी खुश थी। शायद उसे पुष्प की अभिलाषा समझ आ गयी थी, जिसके आगे उसकी अभिलाषा बहुत ही छोटी थी। जब हम किसी की ख्वाहिश के लिए अपनी ख्वाहिश को भुला देते है। उस दिन हम माँ और प्रकृति का एक हिस्सा बन जाते है। क्युकी देने की भावना ही तो माँ और प्रकृति है। थोडी देर बाद हम लोग कैंटीन पहुँच गये। आज कैंटीन में केक और लड़को की जेब दोनो  कट रही थी। मगर फिर भी चारों तरफ खुशी का माहौल था। मगर अवनी इन सभी से अलग थी जो रुपयो के मामले मे बिल्कुल निष्पक्ष व्यवहार रखती थी। हमारी इसी बात पर तो झगड़े होते थे कि इस बार बिल मैं पेय करता हूँ पर अवनी अपना हिस्सा नही देने देती थी किसी को, शायद उसे लगता था कि किसी के बिल को चुकाने से हम उसके दिल के करीब हो जाते है, पर अवनी तो मेरे करीब पहले से ही थी, समोसा और पेस्टीज खाने के बाद हम चल दिये, लेक्चर लेने,पर अवनी ने कहा"स्वप्निल चल यार लंका होते हुए,अस्सी घाट चलते है, मैंने सिर हाँ में हिला दिया और हम निकल पड़े अस्सी घाट की ओर..... 
.... #जलज कुमार राठौर प्लेसमेंट-एक सफल असफलता
पार्ट-16
चमकदार छोटे छोटे सितारों से सजी अवनी की गुलाबी ड्रेस, माथे पर छोटी सी गुलाबी बिंदी और कानो मे गुलाबी नख से

Archana Chaudhary"Abhimaan"

जहर_जहर

read more
टूट कर बिखर चुके है कुछ इस तरह
की टुकड़े समेटना भी मुश्किल हो रहा।
जितना जलील किया इस दुनिया ने
की उठना भी मुश्किल हो रहा।
फिर भी दर्द को किश्तों में समेट
खड़े हो रहे, चेहरे पर रंगीनिया लगा
मुस्कुरा रहे, एक नकाब सा ओढ़,
हसकर जिंदगी जिए जा रहे।
लोगो को लगता सुकून है मेरे
लेकिन हर पल जहर पीएं जा रहे। जहर#_जहर

Pj

कभी अमृत हुआ करते थे
आज जहर बन गए
मुसीबतों से बचाने वाले
ख़ुद कहर बन गए

बड़ी मुश्किल से तैर कर
आया था किनारे तक
वापिस समंदर में ले जा छोड़ा
वो कहर बन गए

जिनका साथ पाकर
खुशनुमाया था मन
वो शाम की ठंडी हवा में
दोपहर बन गए

- Pj 🙃 #कहर #जहर 

#shadesoflife
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile