Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भडास मीडिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भडास मीडिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भडास मीडिया.

    PopularLatestVideo

Shilpa ek Shaayaraa

इश्क में धोका देनेवालों का, 
अलग से हिसाब होना चाहिये
कमज़र्फ-कमीनों को ज़िंदा
रहते, कढ़ाई में तलना चाहिये

©Shilpa ek Shaayaraa #बददुआ #भडास #मासूम_मार्च #शायरा_की_शायरी..✍🏻 #Pain_in_Pen #Broken_but_Beautiful  #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358

Ashish Anshak

मीडिया

read more
जिस देश कि मीडिया अगर तवायफ़ बन जाये!

तो, राजनैतिक पार्टियाँ दलाल का काम करेगी ही!! 
              
                            ≈≈आशीष मीडिया

Shahab

काश मीडिया डर का माहौल बनाने की जगह ये बताती कि

 कहां अस्पताल खाली है 

कहां अॉक्सीजन मिल सकती है

कैसे लोग ठीक हो रहे हैं

कैसे आप घर पर रहकर ठीक हो सकते हो

बड़े-बड़े डॉक्टर से वीडियो शेयर कराती

तो देश की तस्वीरों में फ़र्क आना शुरू हो जाता...

©Shahab #मीडिया

"हमदर्द"

मीडिया #शायरी

read more
 मीडिया

Sabir Khan

निष्पक्ष कलम दरिद्रता को भोगती है,,,


क्योंकि रंगीन कागजों पर
 कलम नहीं चलती। #मीडिया

Mani Ratnam

तीन पाये पर खड़े लोकतंत्र की कल्पना कर सकते है क्या!
अगर नहीं ,तो करना शुरू कर दीजिए क्योंकि चौथा स्तंभ अपनी जर्जर अवस्था को प्राप्त हो चुका है और किसी भी वक़्त भरभरा कर गिरने हि वाला है #मीडिया

Dharmendra singh

जब से मीडिया नफरत का बीज बोने लगा 
जम्हूरियत अपना वजूद खोने लगा।

©Dharmendra singh #मीडिया

Sarita Malik Berwal

मीडिया #विचार

read more
भारतीय मीडिया के पतन का सबसे बड़ा लक्षण यह है कि वर्तमान सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक अथवा राजनैतिक विमर्श सही और ग़लत पर नहीं, केवल पक्ष और विपक्ष पर केंद्रित हो गया है। भारतीय जनमानस की चेतना बुद्धू बक्से (टी वी) में क़ैद हो कर रह गई है। यह अत्यंत गंभीर स्थिति है।
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal मीडिया

Shilpa ek Shaayaraa

कोशिश भी करुं अगर, 
मुझसे यह नहीं होता है,,
Chit Chat all Time का फंडा,
मुझे Irritate हि करता है..

नहीं करना मुझे Chat or Talk
यार कोई ज़बरदस्ती है क्या,,
Online रहनेवाली हर लड़की,
ऐसे ही, यूँ ही फंसती है क्या..

थोड़ी तो यारों शरम करों,
Digital 21st Century है,,
शरम, लाज गहना नहीं है,
यह लड़की की मजबूरी है..

अपनी बात बेबाकी से
मुझे भी तो कहनी होती है,,
तुम तो मौका नहीं देते,
पहचान मुझे मेरी ढूंढनी होती है..


Social Media ही Platform है मेरा,
चाहे जैसे मैं Perform करुं,,
तुम्हें दर्द क्यों होता है,
जब खुल के मैं बात करूं..

Online रहती हूं मैं अपनी मर्जी से,
चाहे जितना Data अपना मैं खर्च करूं,,
बताया ना, तुमसे बात नहीं करनी मुझे,
कितना और Time तुमपे मैं Waste करुं..

एक बार कही बात, बार बार दोहराती हूं,
सिर्फ अपनी बात कहने को ही
मैं Online हाँ आती हूं..

तुम्हें अगर पढ़ना या सुनना नहीं हैं मुझे,
बेशक आँखें अपनी तुम बंद करो,
ग्यान या भाषण ना झाड़ो,
दुकान अपनी तुम बंद करो.

पढ़ाई लिखाई मैंने भी की है,
अकल थोड़ी तो आयी होगी,,
Online रहने के लिये मैंने,
हिम्मत थोड़ी तो दिखाई होगी..

इसके आगे दोबारा मैं
कुछ ना दोहराऊंगी,
कोई मुझे गर तंग करेंगा, 
मुँह उसका सुजाऊँगी,

चाहे Court कचेहरी के चक्कर 
सारी उम्र लगाऊंगी,
मगर कोई अगर ज्यादा इतराये 
Cyber Cell को बताऊंगी..
#Shilpa #Online_त्रास #Online24/7 #भडास #Hate_Mens #one_minute_thoughts  #CoronaLockdown #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358

kunal jatkar

मीडिया ही दलाल मीडिया झाली आहे,,, #myvoice

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile