Nojoto: Largest Storytelling Platform

New क्षमता की अवधारणा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about क्षमता की अवधारणा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, क्षमता की अवधारणा.

    PopularLatestVideo

vishnu prabhakar singh

जागो भारत जागो 
'अवधारणा'
हमारी निती राजनिती 
अच्छे बुरे की निजता से परे 
बेखौप,तल्ख आरोप के व्याख्यान पर 
हमसे चौकन्ना कोई हो कैसे 
हमारा स्पष्ट पारदर्शी इतिहास 
धुसरित है स्वार्थ से 
जहाँ यतन से ढूँढा था हमने विकृत 
भाँप लिया था ठप पडी इच्छा-शक्ती 
तब इसके उत्तथान के लिये बने बेखौप 
बिसरायी संवैधानिक बाधा 
विकास किया विकृत का 
केंद्रित की क्षेत्रियता 
प्रतिष्ठित की मानसिकता 
झेला अनुशासन हीनता का पश्याताप 
परंपरा तोडा परिवार जोडा 
सार्वजनिकता में सुलभ हुये 
भय के माहामंडन में बैर लिया
धौस से हमारा शोषन हुआ 
वाणिज्यिक धन को तरसते रहे 
राष्ट्रपति मनोनित संस्था के हाशिये पर 
लम्बा संघर्ष किया 
आसान नहीं रहा 
जरा सोचो,
अहिंसा के पूजारियो और संवैधानिक पीठ की कर्मण्यता 
कल्याणकारी रुप और सुदृढ विधि-व्यवस्था का खुला मंच 
दिमाग खराब !
तब हमने आविष्कार किया 
अशिक्षित समाज के लिये भ्रम 
धर्म और जात में खोये को धन 
अधुरा-सच का मूल मंत्र 
भोकाल का नेपथ्य तंत्र
हम बोल-बोल कर अनशुने रहे 
ऊठती ऊंगलियो को अप्रमाण बताया 
अछूत का विषपाण किया 
फसते ही चले गये 
तब ये विरादरी बनी त्रुव का पत्त्ता
जहां असुरक्षित लाभ बढा रहे है,और हमें मिल रहा है असंवेदनशीलों का बहुमत! #अवधारणा

PRAVEEN YADAV

सहन की क्षमता #विचार

read more
mute video

Parasram Arora

घुलने की क्षमता........

read more
इज़हार थोड़ी सी चीनी... बहुत सा जल
दोनों को मिलादो.
अब चीनी नहीं है
जल है?
नहीं जल भी नहीं है
है शरबत जो केवल चीनी भी नहीं है
और जो केवल जल भी नहीं है
चीनी घुल क़र अपना अस्तित्व नहीं  खोती
और जल  घुलाकर  अपना  अस्तित्व
बनाये नहीं रख पाताl
जिसमे घुलने की  क्षमता है. एक बड़े
परिवेश मे
होने को अभिव्यक्त करने का  बल  भी उसीके
बांटे मे  आता है
(रमा नन्द  दोषी )

©Parasram Arora घुलने की क्षमता........

Rashmi singh raghuvanshi "रश्मिमते"

ख़ुशी की क्षमता #Quotes

read more
mute video

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

Pawan

धरती माता की क्षमता #कविता

read more
mute video

Naveen Bothra

सुनने की क्षमता रखे #विचार

read more
mute video

Gagan Kamat

#क्षमा की सीमा #कविता

read more
दया, याचना, धैर्य, क्षमा,
जब सारे निष्फल हो जाते हैै।
प्रतिकार की ज्वाला उठती हैै,
सारे मार्ग शांति के खो जाते है।।

शांति का कोई मार्ग न छुूटे,
किन्तु क्षमाशील की भी मर्यादा है।
होना विनाश तो उसका तय है,
जो घड़ा पाप का भरने पे आमादा है।।

प्रभू संग सेना सिन्धु लांघि गए,
फिर भी शांति दूत पठाया।
अपने अंहकार में मस्त दशानन,
क्षमाशीलता समझ न पाया।।

सतत क्षमादान पाकर भी जो,
करता अपराध निरन्तर है।
वो महानाश का भागी है,
उलझता काल उठाए सर पर है।।

हर क्षमादान पे अट्टहास किया,
शिशुपाल ने लज्जा खोकर।
सौ अपराधों तक क्षमा किया फिर,
वासुदेव ने चक्र उठाय़ा बेबस होकर।।

भूमि पांच गांवों की पाकर भी,
रह लेते; सह लेते घोर अपमान।
अगर मानते प्रस्ताव सुयोधन,
कदापि नहीं जाते पाण्डु संग्राम।।

दया श्रेष्ठ है; सब धर्मों में,
उस सीमा तक करते जाओ।
खुद शत्रु भी क्षमाशील कहे,
जब तक ना कायर कहलाओ।। #क्षमा की सीमा

Ek villain

#एक किताब की मारक क्षमता #Nofear #Society

read more
फाल्गुनी अभी शुरुआती ही हुई है कि मेरी तीसरी किताब पाठ को पर मिसाइल बनकर टूट पड़ी लोग कोविड-19 ही लहर से ठीक ही उम्र रहे हैं नहीं पाए थे कि मेरे पुतिन नामा कृत्य से पूरा साहित्य जगत दयाल गया है कोविड-19 से मरने वाले सही सही आंकड़े सरकार के पास भले ना हो लेकिन मेरी किताब मिसाइल से कितनी लेखक हाथ हुई है इसकी सटीक जानकारी जरूरी मेरे पास है अपनी किताब के बहाने साहित्य को कब जाने की मेरी योजना हिट साबित हुई है खास दोस्त के द्वारा इंटरनेट मीडिया को मैंने पहले ही साथ लिया था मेरी किताब की मारक क्षमता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तमाम वरिष्ठ ओ ने अपने फोन ही बंद कर लिए भेजो भाई डन की तरह इंटरनेट मीडिया में निर्देश मसले चलाने लगे उनके चिंता यह थी कि यदि वह लेखक रफ्तार से आगे बढ़ता रहा तो अधिक दिनों तक वरिष्ठ नहीं बन रहा रह पाएगा उसने यह तो आज भी छीना जाएगा पलक झपकते ही मैं सभी धन बाहर से लेखक से चर्चित लेखक की कोर्ट में आ गया कोई व्हाट्सएप समूह से मुझे विशिष्ट अतिथि बनाना डाला आखिरकार संहिता धारा समूह के नीतियों को मैंने बड़ी विनम्रता से स्वीकार किया समूह में एडमिन से अपनी पुरानी जान-पहचान थी तो उसका नाम रखना पड़ा उन्होंने भी चर्चा में संयुक्त राष्ट्र की तरफ मेरे सम्मान की पूरी गारंटी दी अंदर की बात यह भी थी कि मेरी नई किताब की भूमिका उन्होंने ही लिखी थी उन्हें जरूर बनाया था परंतु चर्चा अपने कारनामों की वजह से ही वह इस तरह की वार्ता शुरू हुई

©Ek villain #एक किताब की मारक क्षमता

#Nofear
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile